02 September 2024

pm आवास निर्माणाधीन भवन तक बिजली व पेयजल की सुविधा पहुंचाई जाएगी, दूसरी, तीसरी किस्त के लिए केंद्र को लिखा जाएगा पत्र

पीएम आवास निर्माणाधीन भवन तक बिजली व पेयजल की सुविधा पहुंचाई जाएगी, दूसरी, तीसरी किस्त के लिए केंद्र को लिखा जाएगा पत्र - e4you-portal 


Ranchi: नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत निर्माणाधीन भवनों तक बिजली पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है और स्वयं ही बिजली विभाग से भी संबंध में आग्रह करेंगे. सचिव ने पीएम आवास योजना की समीक्षा में यह बातें कही है. इसके तहत बिजली विभाग वहां तक संरचना तैयार करेगा इसके बाद आगे का कार्य संबंधित नगर निकाय करेगा और इसमें वहां की समिति की भी सहायता ली जाएगी.

सचिव ने नगर निकाय पेयजल मद्द से ऐसे नए सोसायटी में पेयजल का प्रबंध करने का निर्देश दिया है. जो लाभार्थी पैसे की कमी के कारण घर में शिफ्ट नहीं हो पा रहे उनके लिए बैंक से लोन दिलाने को कहा है. इसके लिए एक सप्ताह में के अंदर कई बार लोन मेला लगाया जाएगा.

डीएमए को निर्देश दिया कि जल्द एक राज्य स्तरीय बैंकर्स मीट कराइए. लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण जो आवास फाउंडेशन स्तर पर हैं उन्हें अगले एक माह में लिंटेल लेवल तक लाने का प्रयास करने का निर्देश सचिव ने दिया है. वही, जो आवास लिंटेल लेवल तक है उन्हें रूफ लेवल तक लाने का प्रयास करें. और जो आवास रुफ लेवल तक पहुंच गया है उसे जल्द पूर्ण करने को कहा है. विभाग विभिन्न वित्तीय वर्षों में स्वीकृत आवासों के दूसरे और तीसरे इनस्टॉलमेंट के लिए केन्द्र को आग्रह पत्र भेजने को कहा है.    Read more 

Today's Latest Posts by: e4you-portal