एमपी की वंचित नई लाडली बहनें हल्ला बोलेगी, हरियाणा और झारखंड के चुनाव को देखते हुए एमपी की भाजपा सरकार को सिखाएंगी सबक
बची हुई लाडली बहने यदि चाहे तो मध्य प्रदेश सरकार को 1 दिन के भीतर ही तीसरे चरण की शुरुआत करनी ही पड़ेगी बस बहनों का एक समूह हाथ में एक बैनर लेकर निकले जिसमें लिखा हो झारखंड और हरियाणा में बीजेपी को वोट ना करें एमपी में बीजेपी सरकार नई लाडली बहनों को नहीं जोड़ रही है बीजेपी सरकार झूठी और निकम्मी है, इस प्रकार के पोस्टर और बैनर को जब महिलाएं हाथ में लेकर कलेक्ट्रेट और प्रशासनिक भवनों के सामने प्रदर्शन करेंगी तब वह में स्ट्रीम मीडिया में आयेंगी, और तब हरियाणा के न्यूज़ चैनलों में यह न्यूज़ जब दिखाई जाएगी की एमपी में जहां पर बीजेपी की सरकार है वहां पर नई लाडली बहनों को जोड़ने का कोई मौका ही नहीं दिया जा रहा है, तब वहां की जनता की आंखें खुलेगी और वह बीजेपी को वोट नहीं देगी,जिससे भाजपा को भी डर लगेगा कि कहीं हम झारखंड और हरियाणा में हार ना जाएं इस हार की डर से अगले दिन ही तीसरे चरण की शुरुआत कर दी जाएगी ।
यह एक सशक्त माध्यम है, महिलाओं के लिए आवाज उठाना अनिवार्य है सरकार कई नीतियां बनती है जो सिर्फ अपने फायदे के लिए बनती है, यदि महिलाओं में थोड़ी सी साहस दिखाएं तो सरकार को 1 दिन के भीतर ही तीसरे चरण की शुरुआत करना अनिवार्य होगा क्योंकि हरियाणा में इसी साल अभी जस्ट एक दो महीने में वोटिंग होना है और ऐसा होने से भाजपा को भारी नुकसान होगा ।
एक बैनर यह भी होना चाहिए कि हमारे क्षेत्र के निकम्मे विधायकों अगली बार वोट मत मांगना इस बार यदि मेरा नाम नहीं जुड़वा रहे हो तो अगली बार पांचवें साल वोट मांगने मत आना कहना पड़ेगा तभी नाम जुड़ेगा ।