24 August 2024

लाडली बहना लाभ परित्याग कैसे करें जानें | How to withdraw Ladli Bahana benefits

लाडली बहन योजना लाभ परित्याग के लिए दिशा निर्देश:
किन महिलाएं द्वारा लाभ-परित्याग किया जा सकता है ?
वो पंजीकृत महिलाएं (लाभार्थी) जिनके द्वारा वर्तमान में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ लिया जा रहा है | यदि आवेदन के समय स्व-घोषणा में दिए गए बिन्दुओं में से किसी बिंदु पर वर्तमान में असहमत है एवं यदि वह योजना का लाभ भविष्य में नहीं लेना चाहती है तो वह लाभ-परित्याग विकल्प द्वारा अपनी पात्रता का परित्याग कर सकती है।
नोट:
यदि आपके द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजनान्तर्गत लाभ-परित्याग की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाती है, तो आप भविष्य में दोबारा योजना के लाभ हेतु आवेदन नहीं कर पाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए हेल्प डेस्क नंबर "0755 2700800" पर संपर्क करे |

https://cmladlibahna.mp.gov.in/profitrelinquishment.aspx