06 August 2024

वॉक-इन इंटरव्यू Govt. Autonomous Ayurved College & Hospital, Nipaniya Rewa

Govt. Autonomous Ayurved College & Hospital, Nipaniya Rewa (M.P.)

वेबसाइट: www.gacrewa.com

संशोधित विज्ञप्ति (वॉक-इन इंटरव्यू)

संशोधित विज्ञप्ति वॉक इन इंटरव्यू क्रमांक/स्था./2024/3232 रीवा दिनांक 02.08.2024 द्वारा विज्ञापन क्रमांक 04 में आयु के संबंध में जो प्रकाशित हुआ है उसे विलंबित माना जाये तथा उसके स्थान पर समय सीमा को विस्तारित किया गया है। इस संदर्भ में आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जाता है।

नोट: विज्ञापन संख्या 04 के अनुसार, आवेदक की आयु 01.01.2024 की स्थिति में 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसके लिए अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए नियमानुसार छूट दी जाएगी।

अधिक जानकारी और संशोधित विवरण के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाएँ: www.gacrewa.org

उपरोक्त जानकारी शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, रीवा के प्राचार्य द्वारा जारी की गई है।## शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय, निपनिया रीवा में दिव्यांगों के लिए विशेष भर्ती अभियान 

शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय, निपनिया रीवा में दिव्यांगों के लिए विशेष भर्ती अभियान

रीवा, 02 अगस्त 2024: शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय, निपनिया रीवा ने दिव्यांग जनों के लिए विशेष भर्ती अभियान शुरू किया है। महाविद्यालय ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 12 अगस्त 2024, दोपहर 02:00 बजे तक
  • वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि: 13 अगस्त 2024, प्रातः 10:30 बजे

पात्रता मानदंड:

  • आवेदक का मध्यप्रदेश के किसी भी जिले में जिला रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
  • दिव्यांगता का प्रमाण पत्र गृह जिले के शासकीय जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया होना चाहिए।
  • आवेदक को मध्यप्रदेश शासन का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
  • चयनोपरांत निशक्तता प्रमाण पत्रों का परीक्षण संबंधित जिले में जिला बोर्ड से कराया जाएगा।
  • विवाह के लिए विधि द्वारा निर्धारित न्यूनतम आयु के पूर्व विवाह करने वाले उम्मीदवार पात्र नहीं होंगे।
  • दो से अधिक जीवित संतान वाले उम्मीदवार भी पात्र नहीं होंगे।
  • सभी प्रमाण पत्रों की स्वयं प्रमाणित फोटोकॉपी संलग्न करना अनिवार्य है।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:

  • विस्तृत जानकारी के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट www.gacrewa.org.in पर विजिट करें।
  • सक्षम अधिकारी का निर्णय अंतिम होगा।

नोट: यह आर्टिकल विज्ञापन में दी गई जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है। अधिक जानकारी के लिए कृपया विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

सम्पर्क: 

(डॉ. दीपक कुलश्रेष्ठ)
प्राचार्य
शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, रीवा म.प्र.

संपर्क करें: 07662-299160 | Email: govtayucollegerewa@gmail.com

ISO 9001-2015 प्रमाणित कॉलेज

Today's Latest Posts by: e4you-portal