नगर परिषद डभौरा में विभिन्न पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति
डभौरा, 15 मार्च 2024: नगर परिषद डभौरा द्वारा विभिन्न पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों में एकाउंट एक्सपर्ट, जूनियर इंजीनियर (सिविल), कम्प्यूटर ऑपरेटर, ऑफिस असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, लाइनमैन (जलप्रदाय), सुरक्षा गार्ड (चौकीदार) और सफाई संरक्षक शामिल हैं।
योग्यता और अनुभव:
- एकाउंट एक्सपर्ट: आई.सी.ए.आई. से सी.ए. की उपाधि/एम.बी.ए. (वित्त)/अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर
- जूनियर इंजीनियर (सिविल): संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- कम्प्यूटर ऑपरेटर: 12वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा कम्प्यूटर प्रचालन में कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणी परीक्षा उत्तीर्ण
- ऑफिस असिस्टेंट: 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
- इलेक्ट्रीशियन: संबंधित ट्रेड में आई.टी.आई.
- लाइनमैन (जलप्रदाय): संबंधित ट्रेड में आई.टी.आई.
- सुरक्षा गार्ड (चौकीदार): भारतीय सेना/अर्धसैनिक बल से सेवा निवृत्त सैनिक
- सफाई संरक्षक: 10वीं कक्षा उत्तीर्ण
आयु सीमा:
- न्यूनतम आयु 21 वर्ष
- अधिकतम आयु 64 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
- आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में ही मान्य किया जाएगा जो विज्ञप्ति के साथ संलग्न है।
- आवेदन पत्र मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद डभौरा के नाम से पंजीकृत डाक के माध्यम से तथा कार्यालयीन कार्य दिवसों में नगर परिषद डभौरा में प्रातः 11.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक जमा किये जा सकते हैं।
- आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क रूपये 100/- कार्यालय नगर परिषद डभौरा में नगद अथवा कार्यालय के भारतीय स्टेट बैंक शाखा डभौरा के खाता क्रमांक 40470095806 IFSC SBIN0002844 में ऑनलाईन के माध्यम से जमा किया जा सकता है।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि:
16 अप्रैल 2024 को सायं 05.00 बजे तक
चयन प्रक्रिया:
- चयन प्रक्रिया एवं चयन उपरान्त नियुक्ति हेतु मध्यप्रदेश राजपत्र क्रमांक 238 दिनांक 01 जून 2021 के नियमों का पालन किया जाएगा।
अधिक जानकारी:
- संविदा नियुक्ति के संबंध में अन्य जानकारी एवं शर्ते कार्यालयीन समय में कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं एवं विस्तृत जानकारी विभाग की बेबसाईट mpurban.gov.in पर देखी जा सकती है।
यह विज्ञप्ति नगर परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।