प्रो. सुनील कुमार के इस्तीफा मंजूर, रूपम गुप्ता को बनाया RGPV का प्रभारी कुलपति
- इस्तीफा देने से पहले विवि पहुंचे, बोले- मेरा संपर्क बना रहेगा
- कुलपति सुनील कुमार को हटाते उससे पहले इस्तीफा
भोपाल: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के एफडी घोटाले में कुलपति प्रो. सुनील कुमार को इस्तीफा देना पड़ा। मंत्री इंदर सिंह परमार ने आरजीपीवी में बड़ा घोटाला होने की बात कर कहा था कि कुलपति प्रो. सुनील नहीं हटते तो उन्हें सरकार हटाएगी। गांधीनगर थाने में कुलपति सहित पांच पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
इस्तीफा और संपर्क बनाए रखने की बात:
ऐसे में प्रो. सुनील बुधवार को आरजीपीवी पहुंचे। कुछ प्रोफेसर्स के पास इस्तीफे की जानकारी पहुंचाई और कहा कि अब इस विश्वविद्यालय में दोबारा नहीं आऊंगा, लेकिन ऐसा कुछ करूंगा जिससे विवि से एसोसिएशन (संपर्क) बना रहे।
राजभवन में इस्तीफा:
इसके बाद वे राजभवन पहुंचे और इस्तीफा सौंपा।