13 March 2024

मध्यप्रदेश में आईआईटी की तर्ज पर विकसित होंगे इंजीनियरिंग कॉलेज - mp news

मध्यप्रदेश में आईआईटी की तर्ज पर विकसित होंगे इंजीनियरिंग कॉलेज

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में आईआईटी की तर्ज पर प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों को विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईआईटी के समान कैंपस तैयार किए जाएंगे और ज्ञान के प्रसार को इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी भी सीख सकेंगे।

डॉ. यादव ने उज्जैन के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित नवाचार, प्रौद्योगिकी एवं उद्यमिता अनुभावतमक विद्यार्जन (डीप-टेक रिसर्च एंड डिस्कवरी सेंटर) केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन से भारत को तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी देश बनाने के प्रयासों को गति मिली है। सैटेलाइट परिसर की स्थापना से मध्यप्रदेश में तकनीकी शिक्षा को नई दिशा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान उज्जैन के इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन अत्याधुनिक लैब खगोल विज्ञान एवं अंतरिक्ष अभियांत्रिकी धरोहर, नवाचार केंद्र, लेजर इंजिनियरिंग लैब और मेकर स्पेस लैब का भी उद्घाटन किया।

उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए:

  • उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव
  • तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री यशपाल सिंह सिसोदिया
  • उज्जैन के सांसद श्री अनिल फिरोजिया
  • विधायक श्री पारस जैन
  • प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्रीमती अनुराधा शर्मा
  • प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्री मनोज श्रीवास्तव
  • अन्य गणमान्य नागरिक

यह पहल मध्यप्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और राज्य के युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

यह भी उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार ने पहले ही राज्य में कई नए इंजीनियरिंग कॉलेजों की स्थापना की है और मौजूदा कॉलेजों में भी सुधार किया है।

Readmore