लाडली बहना योजना क्या है?
मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के सर्वंगीण विकास हेतु लाडली बहना योजना की शुरुआत की है, इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,250 रूपये प्रदान किये जाते हैं.
लाडली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप स्वावलम्बी बनाना, महिलाओं एवं उनपर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना है. जिसके कारण परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका भी प्रोत्साहित होगी.लाभ
- प्रत्येक पात्र महिला को 1250/- रूपये प्रतिमाह राशि का भुगतान डायरेक्ट बैंक खाते में किया जायेगा।
- किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- से कम जितनी राशि प्राप्त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1250/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।
पात्रता
- आवेदिका मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
- आवेदिका विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
- महिला की आयु 21 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष से कम हो. (आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी तक)
अपात्रता
- स्वयं / परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो.
- स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो.
- स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्डल/ स्थानीय निकाय में नियमित/स्थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो.
उपर्युक्त महिलाएं लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए अपात्र हैं.
[परिवार: परिवार का तात्पर्य पति, पत्नी एवं उनके बच्चों से है.]आवश्यक दस्तावेज़
- समग्र परिवार / सदस्य आई.डी.
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर (समग्र पोर्टल पर दर्ज मोबाइल नंबर)
आवेदन पूर्व तैयारियां
- आधार समग्र e-KYC (e-KYC न होने की स्थिति मे आवेदन प्राप्त नहीं किया जायगा.)
- व्यक्तिगत बैंक खाता (महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है, संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा.)
- बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय हो.
आवेदन प्रक्रिया
- लाडली बहना योजना के लिए आवेदन फॉर्म आप अपने नजदीकी ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं.
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद अब आपको ध्यानपूर्वक इस आवेदन फॉर्म को भरना होगा, एवं मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ सलग्न करना होगा.
- आवेदन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरने के बाद इसे अपने नजदीकी ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर जमा करना होगा.
- कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म का विवरण लाडली बहना पोर्टल पर एंट्री की जाएगी, एवं आवेदन फॉर्म एंट्री के दौरान महिला की फ़ोटो ली जाएगी.
- आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद आपको आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा, जिसके मदद से आप आवेदन की स्थिति को जाँच सकेंगे.
आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
- लाडली बहना योजना की शुरुआत मार्च 2023 में पूर्व-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गयी थी।
- सरकार हर महीने की 10 तारीख को 1,250 रूपये की धनराशि का भुगतान करती है
- लाडली बहना योजना की आवेदन प्रक्रिया में समग्र आईडी अनिवार्य है.
- लाभार्थी लिस्ट देखने के लिए https://cmladlibahna.mp.gov.in/AntimSoochi.aspx पर जाएं, उसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज कर सत्यापित करें, फिर व्यक्ति विशेष वार विकल्प का चुनाव करके समग्र आईडी नंबर दर्ज करें, इसके बाद आपके सामने लाडली बहना योजना लिस्ट प्रदर्शित होने लगेगी.
- मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ दिनांक 17 सितंबर 2023 को हुआ था. इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए आप https://prd.mp.gov.in/LadliBahnaAwas/default.aspx पर विजिट कर सकते हैं.