27 March 2024

क्या केजरीवाल को उम्र कैद हो सकती है? (Can Kejriwal get life imprisonment?) जानें

क्या केजरीवाल को उम्र कैद हो सकती है ?

फिलहाल केजरीवाल को जिस अपराध के अंतर्गत अभी जेल के अंदर रखा गया है उस अपराध के द्वारा कोर्ट केजरीवाल को उम्र कैद की सजा नहीं सुना सकती।

हाल ही में केजरीवाल के ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि केजरीवाल प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान को पैसे के द्वारा सहायता की है यह संगठन कांग्रेस सरकार में इंदिरा गांधी की हत्या के समय से प्रतिबंधित है यह संगठन का ताल्लुक पंजाब से है। 


यदि केजरीवाल के लिए खालिस्तानियों को फंडिंग करते हुए सबूत पाए जाते हैं तो केजरीवाल को उम्र कैद की सजा सुनाई जा सकती है।

केजरीवाल को उम्र कैद या आजीवन कारावास कब होगा

केजरीवाल को उम्र कैद हो सकती है यदि केजरीवाल के ऊपर कोई गंभीर आरोप साबित हो जाए जैसे कि अभी केजरीवाल के ऊपर खालिस्तानियों को सपोर्ट करने का आरोप लगा है यदि ऐसा साबित हो जाता है तो केजरीवाल को उम्र कैद हो सकती है।