RSKMP Portal : 5th-8th Board Exam 2023-24 Class 5th - 8th Student Verification कैसे करें? पूरी जानकारी यहाँ देखिये
How to do Student Verification on RSKMP Portal?
rskmp portal पर कक्षा 5 वी एवं 8 वी छात्र सत्यापन कैसे करें? .
साथ ही आंतरिक मूल्याङ्कन, प्रोजेक्ट कार्य तथा वार्षिक परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि RSK द्वारा विकसित पोर्टल पर की जाएगी और प्राप्तांकों के आधार पर परीक्षा फल भी RSKMP पोर्टल के माध्यम से ही जनरेट होगा.
विशेष - rskmp portal पर डाटा समग्र आई डी से लिया गया है और समग्र आईडी में नाम, पिता का नाम, माता का नाम की स्पेलिंग तथा जन्मतिथि में त्रुटि हो सकती है. अतः Student Verification के समय विद्यार्थी की जानकारी में सुधार / संशोधन के बाद ही वेरीफाई करें. जिससे प्रवेश पत्र, उपस्थिति पत्रक व प्रगति पत्रक में विद्यार्थी का डाटा सही हो.
1. विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम एवं माता के नाम की स्पेलिंग यदि त्रुटिपूर्ण है तो उसे सही दर्ज कीजिए.
2. विद्यार्थी की जन्मतिथि को शाला अभिलेख के अनुसार दर्ज कीजिए.
3. Student Verification के समय विद्यार्थी का Gender, परीक्षा का माध्यम, प्रथम भाषा, द्वितीय भाषा एवं अतिरिक्त भाषा आदि जानकारी सही दर्ज कीजिए.
राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा 5 वी / 8 वी वार्षिक परीक्षा के सम्बन्ध में जारी निर्देशिका के अनुसार शाला द्वारा Student Verification (छात्र सत्यापन) का कार्य 15/02/2024 तक अनिवार्य रूप से पूरा किया जाना है. कक्षा 5 वी / 8 वी परीक्षा निर्देश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
RSKMP Portal पर Student Verification कैसे करें?
कक्षा 5th / 8th Exam हेतु Student Verification के लिए आवश्यक निर्देश
Student Verification के लिए शिक्षक को अपनी यूनिक आई डी और जन्मतिथि दर्ज कर RSK द्वारा तैयार किये गए पोर्टल पर लॉग इन करना है. RSK पोर्टल की लिंक पोस्ट में आगे दी जा रही है.
Show पर क्लिक करने पर कक्षा 5th / 8th जिसे भी आपने सेलेक्ट किया की Students List शो होगी,
यहाँ प्रत्येक Students की जानकारी के साथ Verify हेतु ☑️ का निशान और डिलीट का निशान प्रदर्शित होगा. विद्यार्थी की जानकारी में सुधार / संशोधन तथा Student Verification राईट निशान पर क्लिक करें. ☑️ निशान पर क्लिक करने पर स्टूडेंट की जानकारी प्रदर्शित होगी, जिसमें Student Name, DOB, CWSN, Father Name, Category, Gender तथा Medium आदि जानकारी में सुधार संशोधन किया जा सकेगा.
सुधार संशोधन के बाद Verify पर क्लिक करने पर विद्यार्थी की जानकारी Save / Verify हो जाएगी.
इस प्रकार एक-एक करके शाला के सभी Student की जानकारी वेरीफाई करना है. यदि लिस्ट में किसी इसे विद्यार्थी का नाम शो हो रहा है, जो कक्षा में दर्ज नहीं है तो डिलीटआयकन पर क्लिक कर उस छात्र का नाम हटाया जा सकता है.
साथ ही कक्षा में दर्ज किसी छात्र का नाम लिस्ट में नहीं है तो Student Add आप्शन का प्रयोग कर नाम जोड़ा जा सकता है.