27 February 2024

MP के संविदा कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, स्थानांतरण हेतु 5 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया

MP के संविदा कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, स्थानांतरण हेतु 5 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया

मध्य प्रदेश के एनएचएम में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है।

MP NHM Employees Transfer Update: मध्य प्रदेश के एनएचएम में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। तबादलों का दौर शुरू हो गया है. एक वर्ष पूर्व संविदा पर नियुक्त अथवा स्थानांतरित संविदा कर्मचारी ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

5 मार्च तक कर सकते है आवेदन

मिशन संचालक एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियों के स्थानांतरण हेतु व्यवस्था की गयी है। आवेदन विभागीय वेबसाईट hrmis.nhmmp.gov.in पर दिनांक 27 फ़रवरी को प्रातः 11:00 बजे से 5 मार्च शाम 5 बजे तक ऑनलाईन किए जा सकते हैं। स्थानांतरण हेतु इच्छुक संविदा कर्मचारी उक्त अवधि में अपने आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते है।

सिर्फ ये कर्मचारी कर सकते है आवेदन

श्रीमती दास ने बताया कि एक वर्ष पूर्व संविदा पर नियुक्त एवं स्थानांतरित संविदा कर्मचारी ही ऑनलाईन आवेदन कर सकेगें। स्थानांतरण हेतु उक्त अवधि में प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों पर ही विचार किया जायेगा। ऑफलाईन आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।