03 January 2024

Mama Ka Ghar: जनता के लिए खुले हैं शिवराज के आवास के दरवाजे, भावुक अपील कर बोले

Mama Ka Ghar: जनता के लिए खुले हैं शिवराज के आवास के दरवाजे, भावुक अपील कर बोले- ... नि:संकोच मामा के घर आइए - Shivraj Singh Chouhan names his new house in Bhopal as Mama Ka Ghar for people

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम विश्वास और अपनत्व का है। पता बदल गया है लेकिन मामा का घर तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूंगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे।

शिवराज सिंह ने अपने नए आवास को मामा का घर नाम दिया। (फोटो- शिवराज सिंह चौहान एक्स हैंडल)

डिजिटल डेस्क, भोपाल। शिवराज सिंह चौहान भले ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बन पाए, लेकिन उनका लोगों के प्रति प्रेम कम नहीं हो रहा है। पूर्व सीएम का लोगों से काफी जुड़ाव है। उन्हें मध्य प्रदेश की जनता 'मामा' बुलाते हैं। इसको लेकर उन्होंने अपने आवास को आम जनता के लिए खोल दिया है और उसे 'मामा का घर' नाम दिया।

शिवराज सिंह चौहान की लोगों से भावुक अपील

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,

मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों, आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है। पता बदल गया है, लेकिन 'मामा का घर' तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूंगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने जनता के लिए कहा कि आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत हो, नि:संकोच घर पधारिये आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है।

नए पते पर शिफ्ट हुए शिवराज सिंह चौहान

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर का पता बदल गया है। उन्होंने अपना पुराना आवास खाली कर दिया है और अब नए घर में शिफ्ट हुए हैं। करीब एक सप्ताह पहले उन्होंने अपना मुख्यमंत्री आवास खाली किया था।

शिवराज सिंह ने खाली किया सीएम आवास

जब शिवराज सिंह चौहान ने अपना बंग्ला खाली किया था तब भी उन्होंने लोगों के लिए ऐसा ही संदेश दिया थी। उन्होंने उस वक्त भावुक अपील करते हुए कहा था कि मेरा पता जरूर बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।

विधानसभा चुनाव में मिली थी भाजपा को जीत

बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी। हालांकि, इस बार पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान को सीएम नहीं बनाया, बल्कि उनके बदले मोहन यादव को राज्य का कमान सौंपा गया है।

Readmore