20 January 2024

अब 500 के नोट पर भगवान राम की होगी तस्वीर? 22 जनवरी को RBI करेगा जारी! जानें सच्चाई

अब 500 के नोट पर भगवान राम की होगी तस्वीर? 22 जनवरी को RBI करेगा जारी! जानें सच्चाई

भगवान राम की तस्वीरों वाला नोट की फोटो हुई वायरल. (फोटो- सोशल मीडिया)

हाइलाइट्स

सोशल मीडिया पर वायरल हुई 500 के नोट पर भगवान राम की फोटो वाली करेंसी की तस्वीर.
फैक्ट चेक में पता चला है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भगवान राम की तस्वीर वाली नोटों का फोटो फेक है.

नई दिल्लीः भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर राम मंदिर, भगवान राम की मूर्ति की तस्वीरों के साथ-साथ प्रभु श्रीराम से संबंधित कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक खास फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक 500 का नोट है. इस वायरल हो रहे नोट की खासियत यह है कि इसपर राष्ट्रपति महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह भगवान श्रीराम की तस्वीर लगाई है और दावा किया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान इस खास नोट जारी करेगा. हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इन अफवाहों को खारिज कर दिया गया है और ऐसे नोट जारी करने का कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है.

नोट पर भगवान राम की तस्वीर
नकली नोटों पर लाल किले की जगह अयोध्या का राम मंदिर और धनुष-बाण की तस्वीर है. मूल रूप से 14 जनवरी, 2024 को रघुन मूर्ति नाम के एक एक्स (ट्विटर) यूजर्स द्वारा शेयर की गई, तस्वीरें खूब वायरल हुईं और फर्जी दावे पूरे इंटरनेट पर फैलाए गए. वहीं जब यह 500 के नोट की फर्जी तस्वीर वायरल होने लगी तो यूजर ने खुद ही एक और पोस्ट किया और लोगों से अपील किया कि उसके क्रिएटिव काम का इस्तेमाल गलत सूचना फैलाने में ना करें. news e4you