21 October 2024

MP Police Constables Bharti: मप्र में 7500 पदों पर पुलिस आरक्षकों की भर्ती, जनवरी में आएगा विज्ञापन

मध्य प्रदेश में लगभग 7500 पुलिस आरक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जा रही है। जनवरी-फरवरी में भर्ती का विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है। नियमित भर्ती से पुलिस बल की कमी को दूर कर कानून व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।

7500 पुलिस आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

HighLights

  1. प्रदेश में साढ़े सात हजार पुलिस आरक्षकों की भर्ती की तैयारी
  2. कर्मचारी चयन मंडल से होगी भर्ती, जनवरी में विज्ञापन संभव
  3. MP में 5 हजार आरक्षकों की भर्ती की योजना पहले से ही थी

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया. भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांच वर्ष पहले अपने कार्यकाल के दौरान प्रतिवर्ष 5000 पुलिस आरक्षकों की भर्ती करने की बात कही थी, पर उसके बाद मात्र एक बार 6000 आरक्षकों की भर्ती ही हो पाई। अब मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव (उनके पास गृह विभाग भी है) का जोर पुलिस आरक्षकों की नियमित भर्ती करने पर है।

कर्मचारी चयन मंडल को भर्ती का प्रस्ताव

अभी लगभग 7500 पुलिस आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जा रही है। इसी वर्ष इनकी चयन सूची जारी होने की आशा है। इसके बाद लगभग इतने ही पदों के लिए और भर्ती की तैयारी पुलिस मुख्यालय ने शुरू कर दी है। इसी वर्ष कर्मचारी चयन मंडल को भर्ती का प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिससे मंडल अगले वर्ष मार्च के पहले भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर सके।

अगले वर्ष होने वाली भर्ती में भी लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। 50 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा के और इतने ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के होंगे। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने में लगभग डेढ़ वर्ष लग जाएंगे। यानी 2025 में विज्ञापन जारी होता है तो 2026 तक ही आरक्षकों की नियुक्ति हो पाएगी।

आरक्षकों की कमी

मापदंड के अनुसार 50 हजार लोगों पर एक थाना होना चाहिए। ऐसे में प्रदेश में जिला पुलिस बल के 1700 थानों की आवश्यकता है, पर अभी 968 ही हैं। पुलिस बल की कमी के चलते थानों की संख्या नहीं बढ़ पा रही है। इसी तरह से हर जिले में एक साइबर थाना बनाने की योजना भी बल कम होने के कारण मूर्त रूप नहीं ले पा रही है। आरक्षकों की नियमित भर्ती से यह काम हो सकेंगे। साथ ही कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार आएगा।

Ladki Bahin Yojana Kist & Diwali Bonus - दीपावली पर महिलाओं को मिलेंगे 5500 रूपए, जानें किस्त और बोनस धनराशि

Ladki Bahin Yojana Kist & Diwali Bonus - दीपावली पर महिलाओं को मिलेंगे 5500 रूपए, जानें किस्त और बोनस धनराशि

Majhi Ladki Bahin Yojana 2024

महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए संचालित की गई माझी लाडकी बहीण योजना राज्य की मुख्य योजनाओं में से एक है। इस योजना के संचालन के लिए सरकार के दौरान लगभग 46,000 करोड रुपए का बजट तय किया गया है, जिससे कि राज्य की अधिक से अधिक महिलाओं को लाभान्वित किया जा सके। इस योजना के माध्यम से सरकार 2.5 लाख सालाना आय वाले परिवारों की महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

इससे राज्य की सभी कमजोर वर्गीय महिलाओं को आर्थिक सहायता प्राप्त होती है, जिससे कि वह स्वयं के खर्च के साथ-साथ परिवार का खर्च भी चला पाती हैं। इस योजना से संबंधित राज्य की महिलाओं के लिए अभी भी आवेदन प्रक्रिया चलाई जा रही है, जिससे कि सभी पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ हासिल कर सकें।

बहनों के लिए दीपावली पर उपहार का ऐलान 

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना महाराष्ट्र राज्य की सभी महिलाओं के लिए एक उपहार हैं। लेकिन इस उपहार के साथ ही महाराष्ट्र सरकार के द्वारा एक और भी उपहार का ऐलान कर दिया गया है। दरअसल दीपावली का त्यौहार आने वाला है, जिस पर राज्य सरकार सभी लाभार्थी महिलाओं को आर्थिक सहायता के तौर बोनस धनराशि प्रदान करेगी। जो कि किस्त धनराशि से बिल्कुल अलग होगी।

इसलिए अक्टूबर महीने में सभी लाभार्थी महिलाओं के खातों में 1500 रुपए से अधिक की किस्त आने वाली है। जिससे कि महिलाएं दीपावली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मना पाएंगी, जो कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से सभी बहनों के लिए एक छोटी सी भेंट होगी।

Ladki Bahin Yojana Kist & Diwali Bonus : 5500 रूपए का होगा लाभ

हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार के द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर महिलाओं को 3000 रूपए तक का बोनस दी जाएगा। जोकि कुछ महिलाओं को 2500 तक बोनस प्राप्त होगा। इस आंकड़े के अनुसार महिलाओं के खातों में 5500 रूपए माझी लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत प्राप्त होंगे। जिसमें अक्टूबर और नवंबर महीने की किस्त ₹3000 और ₹2500 दिवाली बोनस शामिल होंगे।

इसलिए इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाली सभी महिलाओं के लिए यह एक खुशखबरी है। जिससे कि महिलाओं को दीपावली पर बोनस के तौर पर धनराशि प्राप्त हो रही है।

महिलाओं को कब मिलेगी बोनस किस्त

सरकार खासकर बोनस धन राशि दीपावली के शुभ अवसर पर महिलाओं को देना चाहती है। इसलिए इस किस्त को दीपावली से पहले अक्टूबर महीने में ही जारी कर दिया जाएगा। इसके अंतर्गत महिलाओं को किस्त सीधे बैंक अकाउंट में प्राप्त होगी, जिसमें महीने की किस्त एवं बोनस धनराशि दोनों शामिल होंगे।

इसलिए राज्य की सभी महिलाओं को अक्टूबर किस्त का इंतजार है, जिससे कि उन्हें जल्द से जल्द दीपावली के लिए बोनस धनराशि प्राप्त होगी। इसी के साथ जिन महिलाओं ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वह तुरंत अंतिम तिथि से पहले अवश्य कर दें।

GFMS Portal 2024-25, MP Guest Teacher Login Process, पोर्टल पर ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

जीएफएमएस पोर्टल 2024-25, एमपी अतिथि शिक्षक लॉगिन प्रक्रिया, पोर्टल पर ऐसे करें  

अगर आपने अभी मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया है तो अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस भर्ती प्रक्रिया के संबंध में GFMS पोर्टल 2024-25 लॉन्च कर दिया गया है। इस पोर्टल पर जो भी ऑनलाइन सुविधा दी गई है उसका उपयोग करके शिक्षक अधिकारी और आवेदक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।  यह पोर्टल मुख्य रूप से आपको ऑनलाइन GFMS लॉगिन की सेवा प्रदान करता है। इसे मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षक अधिकारी और आवेदकों के लिए लॉन्च किया गया है। इसका संचालन स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा किया जाता है। GFMS पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाएं आपको बिल्कुल मुफ्त मिलती हैं।

विषयसूची

जीएफएमएस पोर्टल 2024-25

मध्य प्रदेश शिक्षक संकाय के लिए आवेदन करने के लिए आपको GFMS पोर्टल 2024-25 https://gfms.mp.gov.in का उपयोग करके आवेदन करना होगा। ध्यान रहे कि आपकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की आयु भी 50 वर्ष निर्धारित की गई है। 

इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको जीएफएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए। अतिथि शिक्षक नियुक्ति का मतलब है कि आप उस पद पर तब तक सेवा दे सकते हैं जब तक कि कोई नियमित शिक्षक इस नियुक्ति का कार्यभार नहीं संभाल लेता।

जीएफएमएस पोर्टल लॉगिन 2024 अवलोकन

अधिकारएमपी जीएफएमएस पोर्टल
राज्यमध्य प्रदेश
वर्ष2024 25
विभागस्कूल शिक्षा विभाग
शुल्कमुक्त
सेवाGfms लॉगिन सेवा
जीएफएमएस वेबसाइटhttps://gfms.mp.gov.in

अतिथि शिक्षक पंजीकरण 2024 के लिए नए आवेदकों के लिए चरण

अतिथि शिक्षक पोर्टल के माध्यम से आप अतिथि शिक्षक पंजीकरण 2024 के लिए नए आवेदकों के लिए चरणों के तहत पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, क्योंकि इस पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। यदि आपने पहले से ही अपना पंजीकरण कर लिया है, तो इसकी जानकारी भी अपडेट की जा रही है। 

अगर आप भी इस पोर्टल पर अतिथि शिक्षक के रूप में अपना पंजीकरण कराना चाहते हैं, तो आप GFMS पोर्टल 2024-25 पर उपलब्ध प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं। उम्मीदवार 15 जून 2024 तक शिक्षक के रूप में अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं। हम सभी आवेदकों को सलाह देंगे कि वे नियत तिथि तक अपना पंजीकरण करा लें। ताकि अंतिम समय की भीड़ से बचा जा सके। 

जीएफएमएस पोर्टल पर लॉगइन कैसे करें? 

  • जीएफएमएस पोर्टल https://gfms.mp.gov.in. पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाना एवं लॉगिन करना बहुत आसान है। 
  • आपको बस अपने अतिथि शिक्षक आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना है और अतिथि शिक्षक पोर्टल पर लॉग इन करना है। 
  • आपको अपने आईडी पासवर्ड का उपयोग करके होमपेज पर दिए गए लिंक पर जाकर आधिकारिक पोर्टल पर पहुंचना होगा, और इस आधिकारिक पोर्टल पर पहुंचने के बाद, आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। 
  • आपसे जो भी कैप्चा कोड दर्ज करने के लिए कहा जाए उसे दर्ज करने के बाद फाइनल लोगो विकल्प पर क्लिक करें। 
  • इस प्रकार अब आपकी अतिथि शिक्षक प्रोफाइल GFMS पोर्टल 2024-25 पर उपलब्ध होकर आपके सामने खुल जाती है।

जीएफएमएस पोर्टल अतिथि शिक्षक भारती 2024 25

मध्य प्रदेश प्रांत में अतिथि शिक्षक रिक्तियों के लिए नए आवेदन के लिए वेबसाइट शुरू की गई है। शिक्षा विभाग द्वारा नए और पुराने दोनों उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है। अगर आप भी GFMS पोर्टल Atithi Shikshak Bharti 2024 25 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन माध्यम से ही अपना पंजीकरण कराना होगा, जिसके लिए पात्रता मानदंड के अनुसार आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कम से कम 12 वीं कक्षा की परीक्षा होनी चाहिए। 

तथा जिन अभ्यर्थियों ने स्नातकोत्तर बी.एड. एवं अन्य समतुल्य शिक्षा प्राप्त की है तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे भी इस आवेदन प्रक्रिया हेतु अपनी पात्रता प्रस्तुत कर सकेंगे। 

अतिथि शिक्षक नया पंजीकरण 2024 25

  1. पहले चरण में आपको गेस्ट फैकल्टी पोर्टल https://gfms.mp.gov.in पर जाना होगा । दूसरे चरण में आपको होमपेज पर ही न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  2. उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरकर सबमिट करना होगा।तीसरे स्टेप में आपके सामने एक OTP आएगा। 
  3. आपको इस ओटीपी को वेरीफाई करना होगा। अतिथि शिक्षक न्यू रजिस्ट्रेशन 2024 25 करने के लिए आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी को वेरीफाई करना होगा। 
  4. इस तरह आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे और इस नए पेज पर आपको एक फॉर्म मिलेगा। 
  5. इस फॉर्म में आपको अपने सभी प्रश्न संबंधी जानकारी की समीक्षा करनी होगी। 
  6. सही जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आपको अपना फॉर्म सबमिट करना होगा, इस तरह आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा। 
  7. इन यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से दोबारा लॉग इन करने के बाद आपको अपनी सारी शैक्षणिक जानकारी भरनी होगी। 
  8. और इस फॉर्म को पूरा करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेना होगा। 
  9. आपको अपने सभी दस्तावेजों के साथ प्रिंटआउट को भी अपने क्लस्टर प्रिंसिपल से सत्यापित कराना होगा।

20 October 2024

रेबीज के बारे में जागरूकता: जानिए कुत्ते के काटने से बचने के उपाय: self care

रेबीज के बारे में जागरूकता: जानिए कुत्ते के काटने से बचने के उपाय

भारत में रेबीज एक जानलेवा बीमारी है, जिसका रोकथाम टीकाकरण से पूरी तरह संभव है। इसलिए, रेबीज से बचाव के उपायों की जानकारी होना बेहद ज़रूरी है, खासकर कुत्तों से जुड़े खतरे को देखते हुए। कुत्ते के काटने से बचने और इस बीमारी से सुरक्षा के लिए कुछ जरूरी बातें जानिए:

क्या करें:

  • कुत्ते के पास जाते समय सावधान रहें। कुत्ते की गतिविधियों पर नज़र रखें और खुद को सुरक्षित दूरी पर रखें।
  • यदि कोई कुत्ता आपके पास आए, तो एक स्थान पर खड़े रहें। दौड़ने की कोशिश न करें, यह कुत्ते को भड़काने का काम कर सकता है।
  • कुत्ता यदि हमला करे तो शरीर के ऊपरी भाग जैसे सिर और गर्दन को बचाएं। यह गंभीर चोट से बचने के लिए महत्वपूर्ण है।
  • कुत्ते के काटने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। समय पर इलाज करवाना आवश्यक है।

क्या न करें:

  • कुत्तों पर चिल्लाएं या उन्हें मारने-पीटने की कोशिश न करें। इससे वे और आक्रामक हो सकते हैं।
  • कुत्तों की टांग न खींचें। उन्हें तंग करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
  • कुत्तों को देखकर भागें नहीं। ऐसा करने से कुत्ता आपके पीछे दौड़ सकता है।
  • कुत्तों को निम्न परिस्थितियों में परेशान न करें:
    • वे सो रहे हों।
    • वे खाना खा रहे हों।
    • वे पिल्लों के साथ खेल रहे हों।
    • उन्हें चोट लगी हो या वे बीमार हों।

रेबीज एक गंभीर बीमारी है, लेकिन इसका बचाव टीकाकरण से मुमकिन है। इसलिए, कुत्तों के साथ उचित सावधानी बरतना और सही समय पर उपचार कराना आवश्यक है।

लाडली बहन योजना का पैसा रोका गया जाने पूरी खबर क्या कारण है - Ladli bahna Yojana

महाराष्ट्र लाडली बहना योजना: महाराष्ट्र चुनाव के बीच एक बड़ी खबर आई है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत अब तक 2.4 करोड़ से अधिक महिलाओं को पांच महीने की किश्त मिल चुकी है। लेकिन चुनाव के चलते आगे की किश्तें नहीं मिलेंगी।

चुनाव आयोग का आदेश: केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है, और 20 नवंबर को मतदान होगा। इसलिए राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने आदेश दिया है कि ऐसी योजनाएं, जो मतदाताओं को सीधे प्रभावित करती हैं, चुनाव के दौरान बंद रहेंगी।

योजना का पैसा कब आएगा? महिला और बाल कल्याण विभाग ने योजना का पैसा रोक दिया है। सरकार ने अक्टूबर और नवंबर की किश्त एक साथ दी थी, इसलिए अब दिसंबर की किश्त का इंतजार करना होगा।

योजना पर रोक क्यों लगी? चुनाव आयोग ने कहा कि ऐसी योजनाएं, जो मतदाताओं को आर्थिक लाभ देती हैं, चुनाव तक बंद रहें। महिला और बाल कल्याण विभाग से योजना की जानकारी मांगी गई और पता चला कि योजना पहले ही अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी।

19 October 2024

रीवा हवाई अड्डा का संक्षिप्त परिचय | Brief Introduction of Rewa Airport

भा.वि.प्रा. की रूपरेखा

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (भा.वि.प्रा) की स्थापना 1 अप्रैल, 1995 को संसद के एक अधिनियम द्वारा की गई थी। यह एक मिनी रत्न 'श्रेणी-1' सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (पीएसयू) है, जो देश में नागर विमानन क्षेत्र का मुख्य आधार स्तंभ है। प्राधिकरण 26 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, 12 कस्टम हवाई अड्डे और 95 घरेलू हवाई अड्डों सहित कुल 133 हवाई अड्डों का प्रबंधन करता है।

इसके अलावा, भा.वि.प्रा. देश में वायु दिक्चालन सेवाओं (एएनएस) का एकमात्र प्रदाता है, जो सम्पूर्ण भारतीय वायु क्षेत्र में 28 मिलियन वर्ग नॉटिकल मील (एमएसएनएम) का प्रबंधन और नियंत्रण करता है। इसमें 1.75 एमएसएनएम सामुद्रिक क्षेत्र और 1.05 एमएसएनएम भूमि क्षेत्र शामिल हैं।

प्राधिकरण वैश्विक प्रचालन के अनुरूप एएनएस अवसरंचना का उन्नयन कर रहा है और टियर-II एवं टियर-III शहरों में हवाई अड्डों का तीव्रता से आधुनिकीकरण और उन्नयन कर रहा है।

रीवा का संक्षिप्त विवरण

मध्य प्रदेश राज्य के मध्य में स्थित रीवा एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरा शहर है। इसका ऐतिहासिक महत्व सदियों पुराना है, जिसे इसके राजसी किलों और महलों में देखा जा सकता है। रीवा का प्राकृतिक सौंदर्य इसके हरे-भरे जंगलों, घुमावदार नदियों और सुरम्य झरनों से झलकता है।

यह शहर अपने वन्यजीव अभ्यारण्यों और सफेद बाघों के लिए भी प्रसिद्ध है। इसके अलावा, रीवा के बाजार, त्योहार, और गर्मजोशी से स्वागत करने वाली जनता इसे एक अनूठा अनुभव प्रदान करते हैं, जो इसे एक महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल बनाता है।

रीवा हवाई अड्डे का विकास

रीवा हवाई अड्डे का विकास एटीआर-72 प्रकार के विमानों के प्रचालन के लिए किया जा रहा है। इस परियोजना की लागत ₹91 करोड़ है, जिसमें नई टर्मिनल बिल्डिंग, टैक्सी वे, और एप्रन का निर्माण शामिल है। हवाई अड्डे का विकास 'आईएफआर कंडीशन' में किया जा रहा है।

मुख्य विशेषताएं:

  • टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल: 768 वर्ग मीटर
  • यात्री सेवा क्षमता: 150 यात्री
  • वार्षिक यात्री क्षमता: 2.5 लाख यात्री
  • चेक-इन काउंटर: 3
  • बैगेज कन्वेयर: 1
  • कार पार्किंग: 100 कारों के लिए
  • रनवे की लंबाई: 1800 मीटर
  • एप्रन: दो एटीआर-72 विमानों के लिए
  • परियोजना लागत: ₹91 करोड़

परियोजना की संधारणीय विशेषताएं:

  • एलईडी लाइटिंग
  • अपशिष्ट शोधन संयंत्र

क्षेत्र के लोगों को परियोजना के लाभ:

  • स्वास्थ्य सेवाओं, शैक्षिक अवसरों, और वस्तुओं एवं सेवाओं की व्यापक श्रृंखला तक बेहतर पहुंच
  • रोजगार के नए अवसर
  • आर्थिक विकास में योगदान
  • व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा

रीवा एयरफील्ड भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधीन है, जिसका क्षेत्रफल 302 एकड़ है और मौजूदा रनवे का आयाम 1400 मीटर x 30 मीटर है।

दिवाली पर लाड़ली बहनों को मिलेगा डबल तोहफा! जानें कब जारी होगी 18 वीं किस्त - Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana: दिवाली पर लाड़ली बहनों को मिलेगा डबल तोहफा! जानें कब जारी होगी 18 वीं किस्त

दिवाली के त्योहार महीने के आखिरी में पड़ रहे हैं इसलिए लाड़ली बहनों के बीच तेजी से चर्चा चल रही है कि 18वीं किस्त के पैसे कब आएंगे।

जानें कब आएगी 18वीं किस्त?

सरकारी सूत्रो के अनुसार त्योहारों के कारण 27 अक्टूबर को भी 1250 रुपए की किस्त जारी की जा सकती है। वहीं यह राशि नवंबर के पहले सप्ताह में, यानी 5 नवंबर 2024 को सीधे लाभार्थियों के खातों में जमा करने की बातें भी सामने आ रही हैं। हालांकि इस सप्ताह में साफ हो जाएगा कि पैसा कब आएगा। लेकिन इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

वहीं बात अगर राशि की करी जाए तो हर महिने लाड़ली बहनों को 1250 रुपए दिए जाते हैं। इस बार कुछ महिलाओं को यह उम्मीद भी है कि रक्षाबंधन की तरह दिवाली का बोनस भी मिल सकता है।

साल 2023 में शुरु हुई थी योजना

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना की शुरुआत 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान ने की थी। इसमें उन्होंने वादा किया था कि धीरे-धीरे इस राशि को 3000 रुपए तक बढ़ाया जाएगा। शुरुआत में एक हजार रुपए की राशि प्रदान कि जाती थी। लेकिन कुछ समय बाद ही इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए किया गया था। तभी से लोगों को इंतजार था कि कब इस राशि में अगली बढ़ोतरी की जाएगी।

14 October 2024

Ladli Bahana Yojana : लाडली बहनों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा, मिलेगी खुशियों की सौगात

Ladli Bahana Yojana : लाडली बहनों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा, मिलेगी खुशियों की सौगात - e4you-portal 

Ladli bahan Yojana

Ladli Bahana Yojana:  मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना ने महिलाओं के जीवन में एक नई किरण जगाई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की सभी बहनों को हर महीने 1250 रुपए का आर्थिक सहयोग दिया जाता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई यह योजना न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है, बल्कि उनके आत्म-सम्मान को भी बढ़ा रही है। वर्तमान में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस योजना का लाभ हर योग्य बहना तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत अब तक 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, और अब बहनें बेसब्री से 18वीं किस्त का इंतजार कर रही हैं।

त्योहारों का जश्न (Ladli Bahana Yojana)

नवंबर का महीना त्योहारों से भरा होता है, और इस बार खासतौर पर छठ पूजा, दिवाली, और भाई दूज जैसे प्रमुख त्योहारों का आयोजन होने वाला है। यही वजह है कि महिलाएं उम्मीद कर रही हैं कि 18वीं किस्त उनके खातों में समय से पहले ही पहुंच जाएगी। आमतौर पर यह किस्त 10 तारीख को आती है, लेकिन मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया है कि त्योहारों के अवसर पर लाडली बहनों के चेहरे खुशियों से खिल उठे, इसलिए इसे पहले जारी करने का प्रयास किया जाएगा।

कब आएगी 18वीं किस्त?

मध्य प्रदेश सरकार की पारंपरिक नीति के अनुसार, त्योहारों के दौरान लाडली बहना योजना की किस्त पहले ही जारी की जाती है। इस बार 10 नवंबर से पहले की तारीख पर 18वीं किस्त जारी होने की संभावनाएं हैं। हालांकि, इस संबंध में सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन बहनों की उम्मीदें आसमान छू रही हैं।

किस्त कैसे चेक करें?

लाडली बहना योजना की किस्त की स्थिति जानने के लिए, महिलाओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा: http://cmladlibahna.mp.gov.in ।

यहां आपको “आवेदन और भुगतान की स्थिति” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, आपको अपना आवेदन नंबर और सदस्य का क्रमांक नंबर दर्ज करना होगा। फिर कैप्चा कोड डालने के बाद, मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी की पुष्टि करनी होगी। इसके बाद, सर्च ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको पेमेंट का स्टेटस दिखाई देगा।

लाडली बहना योजना ने मध्य प्रदेश की महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने का कार्य किया है। यह योजना केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि आत्म-निर्भरता और सम्मान का प्रतीक भी है। अब समय है कि हम सभी मिलकर इस योजना का लाभ उठाएं और एक नई सुबह का स्वागत करें।

Contract Employees News Latest Update today: दिवाली से पहले इन जिलों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश

Contract Employees News Latest Update today: दिवाली से पहले इन जिलों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश, दोबारा विभाग में नहीं कर पाएंगे नौकरी, हो गए ब्लैक लिस्ट

भोपाल: Contract Employees News Latest Update today संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का मुद्दा अब देशव्यापी बनते जा रहा है। कई राज्यों के संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि कर्मचारियों की मांग पर कई राज्यों की सरकार ने नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन इन सब के बीच मध्यप्रदेश से संविदा कर्मचारियों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 39 आउटसोर्स कर्मचारियों का नौकरी से निकालने का आदेश जारी किया है।

Contract Employees News Latest Update today मिली जानकारी के अनुसार बिजली कार्यालय में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी लगातार अपने कार्य में लापरवाही कर रहे थे। कर्मचरियों की लापरवाही की लगातार शिकायतें भी मिल रही थी। ऐसा नहीं है कि कर्मचारियों की लापरवाही सिर्फ एक जिले में ऐसा हो रहा था, बल्कि भोपाल ग्रामीण,रायसेन, नर्मदापुरम ग्रामीण,भिंड,गुना, शिवपुरी के कर्मचारी काम में लापरवाही कर रहे थे। फिलहाल बाह्यस्त्रोत एजेंसी के 39 आउटसोर्स कर्मचारियों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले भी 21 कार्मिकों को सेवाओं से पृथक करते हुए ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के सीहोर वृत्त में कार्यरत 14 आउटसोर्स कार्मिकों के साथ ही शिवपुरी वृत्त के 6 एवं रायसेन वृत्त में कार्यरत एक आउटसोर्स कर्मचारी को लापरवाही और अनियमितता बरतने के कारण सेवा से पृथक कर ब्लैक लिस्ट किया था।

वहीं, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने सचेत करते हुए कहा था कि कार्य में पारदर्शिता, लगन, निष्ठा और उपभोक्ता सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी में जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है और सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे उपभोक्ता सेवाओं और कंपनी की उत्तरोत्तर तरक्की के लिए निरन्तर प्रयास करते रहें।

11 October 2024

Bhopal sagar Gwalior sambhag rojgar Mela online form information

Online Registration for Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela (PMNAM)

14th October 2024

समस्त को सूचित किया जाता है कि दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को प्रात: 10 बजे से मध्यप्रदेश के 22 जिले की शासकीय आईटीआई (यथा शासकीय आईटीआई बैतूल, भोपाल, हरदा, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), मंडीदीप (रायसेन), राजगढ़, सिहोर, विदिशा, भिण्ड, दतिया, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर, टीकमगढ़ एवं ओरछा (निवाड़ी)) में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला (PMNAM) का आयोजन किया जा रहा है।

आवेदकों का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। सफल आवेदकों को अप्रेन्टिस एक्ट 1961 के तहत प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।

अप्रेंटिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक पर क्लिक करें: Online Registration Link

अधिक जानकारी के लिए जिले की संबंधित शासकीय आईटीआई से संपर्क कर सकते हैं।

10 October 2024

Delhi job update: कड़कड़डूमा (दिल्ली ईस्ट) में MCC द्वाराऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन


कड़कड़डूमा (दिल्ली ईस्ट) में MCC द्वारा ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

दिनांक: 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2024 तक
आयु सीमा: 18-30 वर्ष

Placement Drive

राष्ट्रीय करियर सेवा
www.labour.gov.in

Bihar updates: शिक्षा दिवस 2024 के अवसर पर मौलाना अबुल कलाम आजाद शिक्षा पुरस्कार- 2024 के चयन

शिक्षा दिवस 2024 के अवसर पर मौलाना अबुल कलाम आजाद शिक्षा पुरस्कार- 2024 के चयन हेतु नामांकन संबंधी सूचना

1. भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिन (11 नवम्बर) पर शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा शिक्षा दिवस का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर राज्यस्तरीय आयोजन में बिहार राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान प्रदान करने वाले व्यक्ति / व्यक्तियों को मौलाना अबुल कलाम आजाद शिक्षा पुरस्कार - 2024 के रूप में 2.50 लाख (दो लाख पचास हजार) रुपये की राशि एवं प्रशस्ति-पत्र दिनांक-11.11.2024 (सोमवार) को प्रदान किया जाना है। यह पुरस्कार बिहार के ऐसे महिला/पुरुष को दिया जाता है जो अपनी नौकरी या अन्य औपचारिक दायित्व से बाहर जाकर बिहार के बच्चों की शिक्षा के लिए उल्लेखनीय कार्य करते हैं।

2. वर्ष 2024 के मौलाना अबुल कलाम आज़ाद शिक्षा पुरस्कार हेतु बिहार राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य एवं उल्लेखनीय योगदान करने वाले व्यक्ति राज्य के दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों के अनुशंसा प्राप्त कर कंडिका 05 में विहित प्रपत्र में अपना आवेदन कंडिका-04 में निर्धारित पते पर समर्पित किया जाना है। पुरस्कार चयन समिति को यह अधिकार होगा कि यदि पुरस्कार के योग्य व्यक्ति का नाम नहीं है तो चयन समिति अपने स्तर से भी पुरस्कार हेतु सीधे विचार कर सकती है। इसके बावजूद यदि पुरस्कार हेतु योग्य व्यक्ति नहीं मिलते हैं तो पुरस्कार स्थगित करने का अधिकार चयन समिति को सुरक्षित होगा।

3. यह भी सूचित करना है कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को 5 सितम्बर "शिक्षक दिवस" के अवसर पर देश एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाता है, अतएव इस पुरस्कार हेतु वैसे शिक्षकों के आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।

4. 30.10.2024 (बुधवार) संध्या 5.00 बजे तक आवेदन निदेशक, जन शिक्षा - सह - अपर सचिव, बिहार राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, कमरा सं0-88, भूतल, नया सचिवालय, विकास भवन, पटना के पते पर निबंधित/स्पीड पोस्ट / हाथों-हाथ / ई-मेल (slmabihar@gmail.com) प्राप्त होना चाहिए। निर्धारित तिथि एवं समय के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।

5. प्रस्ताव भेजने हेतु प्रारूप निम्नांकित है:

  • (i) पुरस्कार हेतु नामित व्यक्ति का नाम
  • (ii.) नामित व्यक्ति का वर्तमान एवं स्थायी पता (मो० नं० के साथ) एवं एक रंगीन चित्र
  • (iii) नामित व्यक्ति की शैक्षणिक योग्यता
  • (iv) नामित व्यक्ति का कार्यानुभव (तथ्य एवं साक्ष्य सहित)
  • (v) नामित का शिक्षा क्षेत्र में बिहार राज्य में किये गये उल्लेखनीय कार्य (तथ्यात्मक)
  • (vi.) नामित करने वाले प्रथम व्यक्ति का मंतव्य (साक्ष्य आधारित)
  • (vii.) नामित करने वाले द्वितीय व्यक्ति का मंतव्य (साक्ष्य आधारित)
  • (viii) अनुशंसा करने वाले प्रथम व्यक्ति का हस्ताक्षर / नाम / पता (मो० नं० के साथ)
  • (ix.) अनुशंसा करने वाले द्वितीय व्यक्ति का हस्ताक्षर / नाम / पता (मो० नं० के साथ)

उक्त सूचना state.bihar.gov.in/prdbihar पर भी देखी जा सकती है।

09 October 2024

ap tet notification 2024 official website

AP TET Notification 2024: Official Website, Exam Date, Eligibility, and Application Process

Introduction


The Andhra Pradesh Teacher Eligibility Test (AP TET) is one of the most important examinations for aspiring teachers in the state of Andhra Pradesh. The AP TET Notification 2024 is eagerly awaited by candidates who wish to pursue a career in teaching at government and private schools. This article will provide you with the official website details, eligibility criteria, exam date, and the application process for the AP TET 2024.

What is AP TET?
The Andhra Pradesh Teacher Eligibility Test (AP TET) is conducted by the Department of School Education, Government of Andhra Pradesh. It is a mandatory test for candidates aspiring to become teachers for classes I to VIII in various schools across the state.

AP TET 2024 Official Notification
The AP TET Notification 2024 will be released on the official website of the Andhra Pradesh School Education Department. It will include important details such as the application start date, last date to apply, exam date, and syllabus. Candidates are advised to regularly visit the official website for the latest updates regarding the notification.

Official Website for AP TET 2024
The official website to check the AP TET Notification 2024 is aptet.apcfss.in. All updates regarding the examination, including the application form, exam schedule, and results, will be available here.

Eligibility Criteria for AP TET 2024
To apply for AP TET 2024, candidates must fulfill the following eligibility criteria:

  1. For Primary Level (Class I to V): Candidates should have passed the Intermediate/10+2 examination along with a 2-year Diploma in Elementary Education (D.El.Ed) or a 4-year Bachelor of Elementary Education (B.El.Ed).

  2. For Upper Primary Level (Class VI to VIII): Candidates must have a graduation degree along with a Bachelor of Education (B.Ed) or equivalent qualification.

It is important to carefully review the complete eligibility criteria mentioned in the official notification before applying.

Application Process for AP TET 2024
The application process for AP TET 2024 will be conducted online through the official website. Here are the steps to follow:

  1. Visit the Official Website: Go to aptet.apcfss.in.
  2. Registration: Click on the "AP TET 2024 Apply Online" link and complete the registration process by providing basic details.
  3. Fill the Application Form: Log in with your registration credentials and fill in the detailed application form.
  4. Upload Documents: Upload scanned copies of your photograph, signature, and necessary certificates.
  5. Pay the Application Fee: Pay the application fee through the available online payment options.
  6. Submit and Print: After submitting the form, take a printout of the application for future reference.

AP TET 2024 Exam Pattern
The AP TET exam consists of two papers:

  • Paper I: For candidates applying for teaching positions for Classes I to V.
  • Paper II: For candidates applying for teaching positions for Classes VI to VIII.

Each paper consists of 150 multiple-choice questions (MCQs) and is conducted in both English and Telugu. The duration of the exam is 2 hours and 30 minutes.

Important Dates (Tentative)

  • Release of Notification: January 2024
  • Start of Online Application: January 2024
  • Last Date to Apply: February 2024
  • Admit Card Release: March 2024
  • AP TET Exam Date: April 2024
  • Result Announcement: May 2024

Conclusion
The AP TET Notification 2024 will provide a golden opportunity for aspiring teachers to secure teaching positions in Andhra Pradesh. Candidates are advised to regularly check the official website for updates and ensure they meet the eligibility criteria before applying. Proper preparation and a clear understanding of the exam pattern will be key to success in this competitive examination.

For more information and updates, visit the official website: aptet.apcfss.in.

08 October 2024

Ladli Bahana Yojana: लाड़ली बहना योजना के बढ़ेंगे पैसे, मुख्यमंत्री ने मंच से किया ऐलान

Ladli Bahana Yojana: लाड़ली बहना योजना के बढ़ेंगे पैसे, मुख्यमंत्री ने मंच से किया ऐलान - e4you 

Ladli Bahana Yojana

Ladli Bahana Yojana: प्रदेश की लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही इस योजना में मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी होने वाली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मंच से इसका ऐलान किया गया हैं। शनिवार को ही लाडली बहना योजना की 17वीं किस्त जारी की है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किया थे।

बता दें कि हर महीने की 10 तारीख को लाडली बहन योजना की राशि ट्रांसफर की जाती है, लेकिन इस बार दशहरा की वजह से 10 तारीख से पहले ही राशि ट्रांसफर कर दी गई।

लाडली बहना की राशि में होगी बढ़ोतरी (Ladli Bahana Yojana)

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दमोह के सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक किया। इस बैठक में कई मंत्री पहुंचे और प्रदेश के कई विकास के प्रस्तावो पर मोहर लगाई गई। मुख्यमंत्री ने इस दौरान लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान कर दिया।

मंच से किया ऐलान

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे द्वारा 28 करोड रुपए उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन के लिए डाला गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी लाडली बहनों को 1250 रुपए मिलते हैं, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आने वाले समय में राशि में बढ़ोतरी के जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बहनों के हाथ में पैसा आता है, तभी परिवार में सुख समृद्धि आती है।

रोडसाइड बिजनेस आइडिया | Roadside Business Ideas

सड़क किनारे व्यवसाय शुरू करने के लिए विचार

यह वीडियो सड़क किनारे व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक लोगों के लिए व्यावसायिक विचारों के बारे में है। वीडियो के वक्ता का कहना है कि मिट्टी के बर्तन और सीमेंट के बर्तन बेचना एक अच्छा व्यावसायिक विचार है। वह यह भी कहते हैं कि यदि आप ग्रेनाइट को काट सकते हैं, तो आप इससे मंदिर और अन्य चीजें बना सकते हैं। यह व्यवसाय अच्छा है क्योंकि मार्जिन अच्छा है, लेकिन यह कड़ी मेहनत भी है। आपको रहने और काम करने के लिए जगह ढूंढनी होगी, और आपको सरकार से भी निपटना पड़ सकता है। वीडियो के वक्ता का कहना है कि यह व्यावसायिक विचार उन लोगों के लिए अच्छा है जो एक स्थिर नौकरी की तलाश में हैं।


आशा है कि यह पोस्ट आपको सड़क किनारे व्यवसाय शुरू करने के लिए कुछ विचार देगा। यदि आपके कोई प्रश्न हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी दें।

धन्यवाद!

केवल ₹1000 से शुरू होने वाला बिजनेस आइडिया: Roadside business idea

सड़क किनारे व्यवसाय: हवा से फुलाए जाने वाले खिलौने बेचने का एक लाभदायक उद्यम

अगर आप कम पूंजी में एक छोटे और लाभकारी व्यवसाय की तलाश कर रहे हैं, तो सड़क किनारे हवा से फुलाए जाने वाले खिलौने बेचने का विचार एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह विचार न केवल सरल है, बल्कि बेहद मुनाफे वाला भी है। इस व्यवसाय की पूरी जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं, जिसमें इस व्यवसाय के हर पहलू पर विस्तार से चर्चा की गई है।

प्रारंभिक निवेश और लाभ

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए मात्र ₹500-₹1000 का निवेश पर्याप्त है। हवा से फुलाए जाने वाले खिलौने बेहद कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं। इन्हें ₹5 से ₹10 में खरीदा जा सकता है और ₹100-₹150 में बेचा जा सकता है, जिससे आप कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

स्थान और सेटअप

खिलौने बेचने के लिए सही स्थान का चुनाव इस व्यवसाय की सफलता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसी जगह चुनें जो व्यस्त हो, जैसे कि पार्क, स्कूलों के आसपास, मेला स्थल या धार्मिक स्थल। इस बात का ध्यान रखें कि आप ऐसे स्थान का चयन करें जहाँ ट्रैफिक जाम न हो और लोग आराम से रुककर खरीदारी कर सकें। इसके अलावा, छाया में खड़ा होना भी महत्वपूर्ण है ताकि गर्मी में व्यापार करने में आसानी हो।

खिलौने की खोज प्रक्रिया

आपको यह जानना जरूरी है कि सही खिलौने कहां से खोजे और खरीदे जाएं। इंडिया मार्ट और थोक बाजारों में हवा से फुलाए जाने वाले खिलौने आसानी से उपलब्ध होते हैं। आप ऑनलाइन विभिन्न विक्रेताओं से खिलौनों की गुणवत्ता और कीमतों की तुलना कर सकते हैं, या थोक विक्रेताओं के संपर्क में रहकर उचित कीमत पर इनका स्टॉक जमा कर सकते हैं।

क्यों चुनें यह व्यवसाय?

हवा से फुलाए जाने वाले खिलौने बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय होते हैं। बच्चे इन्हें देखकर उत्साहित हो जाते हैं और उनके माता-पिता इन्हें खरीदने के लिए प्रेरित होते हैं। कम निवेश के साथ मुनाफा अधिक होने के कारण, यह व्यवसाय एक स्थिर आय का स्रोत बन सकता है। इस व्यवसाय को चलाने के लिए किसी विशेष कौशल की आवश्यकता भी नहीं है, जिससे यह सभी के लिए सुलभ है।

निष्कर्ष

सड़क किनारे हवा से फुलाए जाने वाले खिलौने बेचने का व्यवसाय एक सरल और मुनाफे वाला उद्यम है। कम लागत, आसान सेटअप और उच्च मुनाफा इसे एक आदर्श विकल्प बनाते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं, जो आपको इस व्यवसाय के बारे में विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

30 September 2024

लाडली बहन योजना से जुड़े सवालों के जवाब | Answers to questions related to Ladli Behan Yojana

लाडली बहन योजना के तीसरे चरण से संबंधित प्रश्न और उत्तर

लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन से संबंधित प्रश्न और उत्तर

  • प्रश्न: लाडली बहन योजना के तीसरे चरण में क्या नया होगा? 
उत्तर: लाडली बहना योजना का तीसरा चरण अगले विधानसभा चुनाव 2028 के नजदीक शुरू होने के कारण फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से लिए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं आवेदन कर सकें।
  • प्रश्न: किन जिलों को शामिल किया जाएगा? 
उत्तर: मध्य प्रदेश के सभी जिलों को इस चरण में शामिल किया जाएगा।
  • प्रश्न: आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? 
उत्तर: योजना का तीसरा चरण अभी शुरू नहीं हुआ है, इसलिए कोई अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई है।
  • प्रश्न: क्या योजना के तहत मिलने वाली राशि में वृद्धि होगी? 
उत्तर: राशि में वृद्धि तब तक नहीं होगी जब तक लाभार्थियों की लिस्ट को छोटा नहीं कर लिया जाएगा। चुनाव नजदीक आने पर राशि बढ़ाई जा सकती है।
  • प्रश्न: तीसरे चरण में पात्रता मापदंड क्या होंगे? 
उत्तर: पात्रता मापदंड को ज्यादा जटिल बनाया जाएगा।

योजना के लाभार्थियों से संबंधित प्रश्न:

  • प्रश्न: किसे प्राथमिकता दी जाएगी? 
उत्तर: उसी प्रकार की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो पहले और दूसरे चरण में दी गई थी।
  • प्रश्न: योजना के तहत मिलने वाली राशि का उपयोग कैसे किया जा सकता है? 
उत्तर: इसका सदुपयोग विभिन्न आवश्यकताओं के लिए किया जा सकता है।
  • प्रश्न: कितनी महिलाएं लाभान्वित होंगी? 
उत्तर: ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को योजना से जोड़ा जाएगा, क्योंकि यह चुनाव के नजदीक शुरू होगा।
  • प्रश्न: भुगतान का माध्यम क्या होगा? 
उत्तर: भुगतान वर्तमान माध्यमों से ही किया जाएगा।

योजना की चुनौतियों और समाधान:

  • प्रश्न: क्रियान्वयन में प्रमुख चुनौतियां क्या हैं? 
उत्तर: बजट की कमी योजना की प्रमुख चुनौती है। इसे दूर करने के लिए डोर-टू-डोर वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • प्रश्न: तीसरे चरण को सफल बनाने के लिए क्या उपाय हैं? 
उत्तर: ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा दी जाएगी ताकि ज्यादा आवेदन हो सकें, क्योंकि तीसरा चरण 2028 विधानसभा चुनाव के नजदीक शुरू किया जाएगा।
  • प्रश्न: भ्रष्टाचार को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं? 
उत्तर: अपात्र लाभार्थियों को निकालने के लिए फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लाडली बहनों को हटाया जा सके।

अगर आपके मन में और कोई प्रश्न हो, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

28 September 2024

चुपचाप भरा जा रहा है लाडली बहना का फॉर्म | Laadli Behna form is being filled silently

लाडली बहना योजना में हो रहा अन्याय

लाडली बहना योजना के अंतर्गत फॉर्म चुपचाप आंगनबाड़ी, पार्षदों, सरपंच तथा सचिवों के द्वारा भरे जा रहे हैं, और इन्हें कलेक्टर द्वारा अप्रूव भी किया जा रहा है। हालांकि, इस प्रक्रिया के बारे में जनता को कोई सूचना नहीं दी जा रही है और फॉर्म ऑफलाइन भरे जा रहे हैं।

यह शासन द्वारा भोली-भाली वंचित नई लाडली बहनों के साथ एक बड़ा अन्याय है। बिना किसी सूचना के इस योजना का क्रियान्वयन एक बड़ी चिंता का विषय है और इससे उन महिलाओं को नुकसान हो रहा है जो इस योजना से लाभान्वित हो सकती थीं।

नोट: e4you-portal पोर्टल इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता है यह जानकारी कुछ क्षेत्रीय लोगों के द्वारा बताई गई है। 

अधिक जानकारी के लिए जिला प्रशासन से पता करें।

Madhya Pradesh Combined Eligibility Test for Primary School Teacher 2024 pdf notification

मध्य प्रदेश प्राइमरी स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 pdf  नोटिफिकेशन

Page 1
Page 2
Page 3
Page 4
Page 5
Page 6
Page 7
Page 8
Page 9
Page 10
Page 11
Page 12
Page 13
Page 14
Page 15
Page 16
Page 17
Page 18
Page 19
Page 20
Page 21