15 December 2023

SSC CHSL 2023 Additional Result: एसएससी द्वारा CHSL टियर 1 परीक्षा का एडिशनल रिजल्ट घोषित

SSC CHSL 2023 Additional Result: एसएससी द्वारा CHSL टियर 1 परीक्षा का एडिशनल रिजल्ट घोषित

SSC CHSL 2023 Additional Result: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) भर्ती परीक्षा 2023 पेपर 1 का एडिशनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जैसा कि आप जानते होंगे एसएससी ने CHSL टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट 27 सितम्बर 2023 को घोषित किया था।

टियर 1 रिजल्ट के दौरान LDC/JSA के लिए पहली लिस्ट कुल 17495 आवेदकों को, DEO (CAG & DCA) के लिए दूसरी लिस्ट में 754 आवेदकों को और DEO (CAG & DCA के अलावा) के लिए तीसरी लिस्ट में 1307 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। एसएससी द्वारा टियर 2 परीक्षा का आयोजन 02 नवंबर 2023 को किया गया था।

स्कोर कार्ड में पाई गई विसंगति

टियर 1 परीक्षा के अंक और आंसर की अपलोड करने के बाद कुछ VH दिव्यांग आवेदकों के द्वारा विभाग को स्कोर में विसंगति के सम्बन्ध में आवेदन अभ्यावेदन प्राप्त हुआ। इसमें पाया गया कि 02 अगस्त 2023 को तीसरी शिप्ट में आयोजित हुई परीक्षा में 213 VH आवेदकों के स्कोर में विसंगति है।

टियर 2 के लिए 145 अतिरिक्त आवेदकों का चयन

डाटा में सुधार करने के बाद अतिरिक्त आवेदकों को टियर 2 के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। जिसमे कि LDC/JSA के लिए पहली लिस्ट में 140 अतिरिक्त आवेदकों को, DEO (CAG & DCA) के लिए दूसरी लिस्ट में 01 अतिरिक्त आवेदक को और DEO (CAG & DCA के अलावा) के लिए तीसरी लिस्ट में 04 अतिरिक्त आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

SSC CHSL 2023 Additional Result

Download Additional ResultList 1 | List 2 | List 3
Result NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here