संजय गांधी अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने एजाइल ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ हल्ला बोला
रीवा। एसजीएमएच के सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार को कंपनी के खिलाफ ही बगावत कर दी। काम छोड़ कर हड़ताल पर चले गए। कंपनी पर मनमानी और तानाशाही किए जाने का आरोप लगाया है। ज्ञात हो संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में सुरक्षा और सफाई की जिम्मेदारी एजाइल ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड को मिला है। कंपनी ने सीएसओ के पद पर नरेन्द्र प्रसाद तिवारी को पदस्थ कर दिया है। सुरक्षा कार्य में जुटे सीनियर आफीसर जूनियर को बड़े पद पर पदस्य किए जाने से नाराज हो गए। यही वजह है कि जूनियर के अंडर में काम करने में सीनियरों को असहजता हो रही थी। सुरक्षा काम में लगे कर्मचारियों अधिकारियों ने सीएसओ की बात भी नहीं मानी और दुर्व्यवहार भी किया। इसी बात को लेकर कंपनी ने एसओ को नोटिस जारी कर दिया। एक दिन में स्पष्टीकरण और माफीनामा मांग लिया गया। साथ ही तानाशाहीपूर्वक यह आदेश जारी कर दिया कि जिसे सीएसओ के अंडर में काम नहीं करना है। वह अपना त्यागपत्र दे सकता है। इसी के विरोध में सुरक्षाकर्मचारी काम छोड़ हड़ताल पर चले गए।