कृषि यंत्र अनुदान योजना: इन टॉप 29 मशीनों पर मिल रही है बंपर संब्सिडी
कौनसी है खेती की यह टॉप 29 कृषि मशीनें (कृषि यंत्र अनुदान योजना सूची) (Which are these top 29 agricultural machines (Agricultural Equipment Subsidy Scheme List))
राज्य सरकार की ओर से खेती के काम आने वाली 29 मशीनों पर सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। योजना के तहत जिन कृषि यंत्रों या मशीनों पर सब्सिडी दी जा रही है, उनकी सूची इस प्रकार से हैं
1. बैटरी/ इलेक्ट्रिक/ सौर संचालित पावर वीडर
2. राइड ऑन सेल्फ प्रोपेल्ड मल्टी टूल बार
3. स्व-चालित हाई क्लीयरेंस बूम स्प्रेयर
4. लोडर/ भूसा कटर के साथ उच्च क्षमता वाला चारा काटने वाला यंत्र
5. ट्रैक्टर चालित सिलेज पैकिंग मशीन/ट्रैक्टर चालित सिलेज बेलर (1400-1500 किेग्रा/घंटा)
6. बैटरी चालित उर्वरक प्रसारक यंत्र
7. ब्रिकेट बनाने की मशीन (500-1000 किलोग्राम/घंटा क्षमता)/ बायोमास पेलेटिंग मशीन
8. ट्रैक्टर चालित उर्वरक प्रसारक यंत्र
9. ट्रैक्टर चालित हाइड्रोलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर
10. एमबी हल
11. सब सोइलर मशीन
12. मल्ट्री क्रॉप बेड प्लांटर/रेज्ड बेड प्लांटर
13. स्व चालित चावल ट्रांसप्लांटर (4 पंक्ति)
14. ट्रैक्टर चालित विनोइंग मशीन ग्राम क्लीनर सह ग्रेडर/ विनोइंग फैन
15. ट्रैक्टर माउंटेड रीपर कम बाइंडर
16. बाजरा मशीन/बाजरा मिल
17. मक्का थ्रेसर (ट्रैक्टर चालित)/ मक्का शेलर
18. न्यूमैटिक प्लांटर मशीन (ट्रैक्टर संचालित)
19. ऑयल एक्सपेलर (तेल निकालने वाला यंत्र)
20. मक्का डिहस्कर (ट्रैक्टर चालित)/ मक्का शेलर
21. गन्ना थ्रेश कटर
22. मोबाइल/कॉटन श्रेडर (ट्रैक्टर चालित)
23. लोडर/डोलर/बेक हो (ट्रैक्टर चालित)
24. गाय के गोबर से बिक्रेटिंग मशीन
25. गाय के गोबर से पानी निकालने की मशीन
26. धान मोबाइल ड्रायर
27. लेजर लैंड लेवलर मशीन
28. कपास बीज ड्रिल मशीन/ 7 टाइन
29. ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर
कृषि यंत्रों/ मशीनों पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given on agricultural equipment/machines)
राज्य सरकार की ओर से एसएमएएम योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत कृषि मशीनरी और उपकरणों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत राज्य के किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। वहीं सामान्य वर्ग के किसानों को कृषि यंत्रों पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
योजना में आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for the scheme)
कृषि यंत्रों/मशीनों पर सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। योजना के तहत आपको आवेदन करते समय जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं
- आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
- आवेदक किसान का परिवार पहचान पत्र
- आवदेन करने वाले किसान का वोटर आईडी कार्ड
- खेती की जमीन के कागज
- आवेदक किसान का पैन कार्ड
- बैंक खाता विवरण इसके लिए पासबुक की कॉपी
- ट्रैक्टर की वेलिड आरसी बुक
- पटवारी की रिपोर्ट
- किसान का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो आदि।
कृषि यंत्रों/कृषि मशीनों पर सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for subsidy on agricultural implements/agricultural machines)
यदि आप हरियाणा राज्य के किसान हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा की ओर से उपरोक्त 29 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ प्रदान किया जा रहा है। राज्य के जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उनको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है। किसान निकटतम ई-मित्र, सीएससी सेंटर के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How to apply online for subsidy on agricultural equipment)
यदि आप स्वयं खुद इसके लिए आनलॉइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे हम इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर तरीका बता रहे हैं जो इस प्रकार से है
- सबसे पहले आपको कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट https://agriharyana.gov.in/ पर जाना होगा।
- यहां होम पेज पर आपको ऊपर फार्मर कार्नर लिखा मिलेगा। इसमें आपको कृषि योजनाओं में आवेदन करें का आप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करते ही आपके सामाने राज्य सरकार की कृषि योजनाओं के नाम आ जाएंगे और योजनाओं के नाम से आगे ही लास्ट में आपको एप्लाई फॉर स्कीम का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने 29 कृषि मशीनों की लिस्ट खुल जाएगी और यहीं आपको क्लिक हेयर फार रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करने पर आपके सामने एप्लीकेशन फॉर सर्च एंड फाइंड डिटेल के नाम से पेज खुलेगा। यहां आप रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर या परिवार पहचान पत्र डिटेल डालकर अपना आवेदन भर सकते हैं। लेकिन आपको इससे पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा में रजिस्ट्रेशन करना होगा। यदि आपका पहले से रजिस्ट्रेशन है तो आप विभाग की वेबसाइट पर अपनी डिटेल सर्च करके उपरोक्त कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर पाएंगे।
- इससे पहले आपको लॉगिन करना होगा। इसके लिए आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा का आईडी व मोबाइल नंबर डालना होगा। कैप्चा भरकर ओटीपी भेजे पर क्लिक करना होगा।
- ओटीपी भरने के बाद आप स्माम योजना व एनएफएसएम योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
- यहां आपको प्रोसेस टू अप्लाई के बटन पर क्लिक करना होगा।
- यहां क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें आपको जिला, ब्लॉक, नाम, आधार कार्ड नंबर, मोबाइ नंबर आदि जानकारियां सही से भरनी होगी।
- अब सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करते ही कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
कृषि यंत्र अनुदान योजना हरियाणा की खास बातें
चालू रबी और खरीफ सीजन के दौरान एमएफएमबी पोर्टल पर पंजीकृत किसान और पिछले तीन वर्षों के दौरान उसी मशीन पर सब्सिडी का लाभ नहीं लिया है, वे किसान इस योजना में आवेदन के लिए पात्र होंगे।
- योजना के तहत अधिकतम 2 प्रकार की मशीनों पर अनुदान दिया जाएगा।
- चयन उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएलईसी द्वारा ड्रा के माध्यम से किया जाएगा।
- चयन के बाद किसान बातचीत के बाद अपनी पसंद के निर्माता/डीलर से मशीनें खरीद सकते हैं।
- किसानों को केवल सरकार से परीक्षण की गई मशीनें ही खरीदनी होंगी। इसके लिए किसान विभाग की वेबसाइट पर पंजीकृत डीलरों की सूची देख सकते हैं।
- भारत सरकार द्वारा अनुमोदित परीक्षण संस्थान इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्र होंगे। इसलिए, किसान को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खरीद मशीनों का सरकार से परीक्षण किया गया हो।
- खरीद के बाद मशीनों का भौतिक सत्यापन डीएलईसी द्वारा गठित समिति द्वारा किया जाएगा।
- सफल सत्यापन के बाद बजट की उपलब्धता के अनुसार किसानों के खाते में सब्सिडी का भुगतान किया जाएगा।
योजना की आधिक जानकारी के लिए कहां करें आवेदन
योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
योजना के लिए महत्वपूर्ण लिंक
- किसान पंजीकरण के लिए लिंक- https://fasal.haryana.gov.in/
- कृषि यंत्रों के लिए आवेदन हेतु लिंक- https://www.agriharyana.gov.in/
- योजना से संबंधित ट्रोल फ्री नंबर- 1800-180-2117