29 December 2023

लाडली बहना योजना 27 हजार बहनों के नाम कटे, इस दिन आएगी आठवीं किस्त जाने इस बार कितना मिलेगा पैसा 1250 या 1500 - New update on Ladli

लाडली बहना योजना 27 हजार बहनों के नाम कटे, इस दिन आएगी आठवीं किस्त जाने इस बार कितना मिलेगा पैसा 1250 या 1500 

Ladli Behna Yojana Reject List : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना अब लगभग 9 महीने की हो गई है, और इस योजना से बहनों को पहली किस्त 10 जून 2023 को दी गई थी, हाल ही में बहनों को योजना की सातवीं किस्त का पैसा 10 दिसंबर को बहनों के खाते में डाला गया और अब बहनों को योजना की आठवी किस्त का इंतजार हैं, आपको बता दें योजना की किस्त को राशि को 3000 तक बढ़ाने के बारे में घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा की गई थी।

परंतु प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री डॉ मोहन लाल यादव के द्वारा योजना की किस्त की राशि में बढ़ोतरी को लेकर कोई नया बयान नहीं आया है, और बहनों को किस्त की राशि ₹3000 महीना प्राप्त करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, योजना के इसी 9 महीने के अंतराल में कुछ महिलाएं योजना के नियमों के अनुसार अपात्र हुई हैं जिससे योजना में पात्र आवेदकों की संख्या में थोड़ी सी कमी आई हैं।

लाडली बहना योजना 27 हजार बहनों के नाम कटे

आपको बता दे लाडली बहना योजना में प्राप्त कुल आवेदको की संख्या 12533147 हैं, जिसमें से कुल पात्र हितग्राहियों की संख्या 12505947 हैं, यह जानकारी आप लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं, प्राप्त आवेदन की संख्या और पात्र आवेदन की संख्या में कुल 27,198 ऐसी बहनें हैं, जिनके नाम योजना के लिए सही दस्तावेज या सर्वर की वजह से काटे गए है, आपको बता दे जिन बहनों को इस योजना को पहली किस्त से पैसा मिल रहा हैं, उन बहनों को सभी किस्त का पैसा मिलेगा।

इसके अलावा योजना में कुछ ऐसी बहनों के नाम भी कम हुए हैं, जिन्होंने योजना में नियमों को पूरा नहीं करने पर लाभ परित्याग का फॉर्म भरकर योजना से लाभ परित्याग किया है, आपको बता दें जिन बहनों ने योजना में लाभ का परित्याग किया है, उन्हें भविष्य में लाडली बहना योजना से लाभ नहीं मिलेगा, और उन्हें आवेदन करने का मौका नहीं दिया जाएगा।

लाडली बहना योजना आठवीं किस्त

लाडली बहना योजना से बहनों को योजना की आठवीं किस्त का पैसा प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहनलाल यादव के द्वारा 10 जनवरी 2024 को बहनों के खाते में डीबीटी के माध्यम से डाली जाएगी, आपको बता दे यह पहला मौका होगा जब लाडली बहना योजना किस्त की राशि प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के द्वारा बहनों के खातों में डाली जाएगी, इससे पहले लाडली बहन योजना में सभी किस्तों को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा डाली गई हैं, हाल ही में सातवीं किस्त का पैसा भी होने के दौरान बहनों को दिया गया था।

लाडली बहना योजना की आठवीं किस्त को लेकर बहनों के मन में एक सवाल बार-बार आ रहा है, की आठवीं किस्त में बहनों को कितना पैसा दिया जाएगा क्या नए वर्ष पर किस्त की राशि में बढ़ोतरी के साथ बहनों को ₹1500 की राशि दी जाएगी या 1250 रुपए की राशि दी जाएगी, आपको बता दे लाडली बहन योजना की आठवीं किस्त में बहनों को सिर्फ और सिर्फ 1250 रुपए की राशि दी जाएगी, किस्त की राशि में बढ़ोतरी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

लाडली बहनों को मिला अब तक इतना पैसा

जैसा कि आप सभी को भली भांति ज्ञात है, की लाडली बहना योजना में बहनों को अब तक 7 किस्त का पैसा दिया जा चुका है, जिन बहनों का नाम योजना के पहले चरण में शामिल हुआ हैं, उन बहनों को अब तक 7,750 रुपए की राशि मिल चुकी हैं, और 8 वी किस्त के साथ यह राशि 9,000 रुपए तक पहुंच जायेगी।

  • पहली किस्त 1000 रुपए
  • दूसरी किस्त 1000 रुपए
  • तीसरी किस्त 1000 रुपए
  • चौथी किस्त 1000 रूपए
  • पांचवी किस्त 1000 रुपए और 250 रुपए उपहार ( रक्षाबंधन )
  • छठवीं किस्त 1250 रुपए
  • सातवीं किस्त 1250 रुपए

इस तरह लाडली बहना योजना से लाभान्वित बहनों को अब तक 7,750 रुपए की राशि दी गई है, और आने वाले समय में यह राशि लाखों में होगी, इस योजना के बहनों के जीवन में बहुत सुधार आ रहा हैं, बहने आत्म निर्भर बन रही है।

Readmore