06 November 2023

मध्य प्रदेश मेट्रो में निकली जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी - MP Metro Junior Assistant Recruitment 2023

MP Metro Junior Assistant Recruitment 2023: मध्य प्रदेश मेट्रो में निकली जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

MP Metro Junior Assistant Recruitment 2023: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) द्वारा जूनियर असिस्टेंट (सेक्रेटेरियल) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एमपी मेट्रो भर्ती के तहत जूनियर असिस्टेंट (सेक्रेटेरियल) ग्रेड 1 और ग्रेड 2 के चार पदों पर संविदा आधार पर भर्ती निकली है। MP Metro Junior Assistant Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 04 अक्टूबर 2023 से भराना प्रारम्भ हो चुके है। इस पोस्ट में MP Metro Junior Assistant Recruitment 2023 Notification की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

MP Metro Junior Assistant Recruitment 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। MPMRCL Junior Assistant Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढाकर 20 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 कर दिया गया है। आगे इस आर्टिकल में MPMRCL Jr Assistant Vacancy 2023 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी का अवलोकन करे। जैसे पद का नाम, पद संख्या, अंतिम तिथि, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया आदि।

MP Metro Junior Assistant Recruitment 2023 Overview

विभाग का नाममध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL)
पद का नामजूनियर असिस्टेंट (सेक्रेटेरियल)
योग्यताग्रेजुएशन
स्टाइपेंड20000-80000/- रूपये
कुल पद04 पद
आयु सीमा21-43 Years
अंतिम तिथि19/11/2023
नियुक्ति का स्थानभोपाल/ इंदौर
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.mpmetrorail.com/

MP Metro Junior Assistant Recruitment 2023 Details


MP Metro Junior Assistant Category-wise Recruitment 2023


MP Metro Rail Junior Assistant Recruitment 2023 Salary

MPMRCL Junior Assistant Recruitment 2023 के तहत चयनित आवेदक ग्रेड 1 के लिए 25 हजार से 80 हजार और ग्रेड 2 के लिए 20 हजार से 60 हजार रूपये सैलरी मिलेगी।

MP Metro Junior Assistant Bharti 2023 Age Limit

एमपी मेट्रो रेल जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 43 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा MP Metro Rail Junior Assistant Recruitment 2023 में आरक्षित वर्ग को शासन के नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

Madhya Pradesh Metro Rail Jr Asst Online Form 2023 Application Fees

MP Metro Rail Junior Assistant Recruitment 2023 के लिए आवेदक को निचे दी गई केटेगरी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य/ OBC₹ 170/- + GST
SC/ ST/ EWS₹ 170/- + GST

MP Metro Rail Junior Assistant Recruitment 2023 Important Dates

एमपी मेट्रो रेल जूनियर असिस्टेंट वैकेंसी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 04 अक्टूबर 2023 से प्रारम्भ हो चुके है। इसके अलावा आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2023 है।

MP Metro Rail Junior Assistant Bharti 2023 Selection Process

MP Metro Rail Junior Assistant Bharti 2023 में उम्मीदवार का चयन Skill Test के आधार पर किया जायेगा।

How to apply for MP Metro Rail Junior Assistant Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MP Metro Rail Junior Assistant Recruitmet Official Notification का अवलोकन करें।02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।03. अब जो पेज ओपन होगा उसमे अपने चुने हुए विज्ञापन के अनुसार लिंक पर क्लिक करे।04. जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।05. अब फॉर्म भरे और सबमिट करे।06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

MP Metro Junior Assistant Recruitment 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि MP Metro Junior Assistant Recruitment 2023 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

MP Metro Rail Junior Assistant Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: MP Metro Rail Junior Assistant Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 19/11/2023

प्रश्न: MP Metro Rail Junior Assistant Recruitment 2023 के लिए कैसे आवेदन करे?

उत्तर: ऑनलाइन आवेदन करना है।