12 November 2023

लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट (ladli laxmi yojana name list) ऑनलाइन देखें

लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट कैसे देखें 2023

लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट कैसे देखें 2023 - mamaji [ e4you.in ]

लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट (ladli laxmi yojana name list) ऑनलाइन कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताएँगे। मध्यप्रदेश सरकार ने बेटियों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू किया है। इस योजना में बेटियों की अलग – अलग कक्षा में प्रवेश लेने पर उनके बैंक अकाउंट में पैसे जमा किये जाते है। लेकिन ये लाभ उन बेटियों को मिलता है, जिनका नाम लाड़ली लक्ष्मी योजना लिस्ट में शामिल हो।

लाड़ली लक्ष्मी योजना में नाम चेक करने के लिए सरकार ने ऑफिसियल वेबसाइट उपलब्ध कराया है। जहाँ कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से ही लिस्ट चेक कर सकता है। लेकिन लिस्ट में नाम देखने के लिए निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होता है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक करें ? तो चलिए शुरू करते है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें ?

स्टेप-1 shikshaportal.mp.gov.in में जाइये

लाड़ली लक्ष्मी योजना लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले MP की शिक्षा पोर्टल वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में shikshaportal.mp.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे शिक्षा पोर्टल को ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – shikshaportal mp

स्टेप-2 लाड़ली लक्ष्मी बेटियों की सूची को चुनें

एमपी शिक्षा पोर्टल की वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर लाड़ली लक्ष्मी योजना से सम्बंधित अलग – अलग रिपोर्ट चेक करने का विकल्प दिखाई देगा। हमें लाड़ली लक्ष्मी योजना लिस्ट में नाम चेक करना है, इसलिए यहाँ शालावार लाड़ली लक्ष्मी बेटियों की सूची विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

स्टेप-3 वर्ष एवं डाईस कोड एंटर करें

अब अगले स्टेप में सबसे पहले शैक्षणिक वर्ष सेलेक्ट कीजिये। फिर आप जिस स्कूल में पढ़ाई कर रहे है, उस स्कूल का डाईस कोड एंटर कीजिये। अगर आपको डाईस कोड नहीं पता है, तब आप अपने स्कूल के टीचर से पूछ सकते है।

स्टेप-4 कॅप्टचा कोड एंटर कीजिये

शैक्षणिक वर्ष एवं डाईस कोड एंटर करने के बाद आपको कॅप्टचा कोड एंटर करना है। जैसे स्क्रीन में कोड दिया रहेगा, उसे खाली बॉक्स में भरना है। इसके बाद शालावार लाड़ली लक्ष्मी बेटियों की सूची देखें बटन को सेलेक्ट कीजिये।

स्टेप-5 लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट देखें

जैसे आपके स्कूल का डाईस कोड वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर स्कूल का नाम, लाड़ली नंबर, लाड़ली का नाम, लाड़ली के पिता का नाम, लाड़ली के माता का नाम एवं अन्य जानकारी के साथ लिस्ट खुल जायेगा। यहाँ आप लाड़ली लक्ष्मी योजना लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

सारांश :

लाड़ली लक्ष्मी योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले mp शिक्षा पोर्टल को ऑफिसियल वेबसाइट shikshaportal.mp.gov.in में जाइये। इसके बाद मेनू में शालावार लाड़ली लक्ष्मी बेटियों की सूची विकल्प को चुनें। अब शैक्षणिक वर्ष चुनें। फिर अपने शाला का डाईस कोड एंटर करें। इसके बाद कॅप्टचा कोड एंटर करके लिस्ट देखें बटन को चुनें। इसके बाद आप स्क्रीन पर लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट देख सकते है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना लिस्ट से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

लाड़ली लक्ष्मी योजना में अपना नाम कैसे चेक करें?

लाड़ली लक्ष्मी योजना में अपना नाम चेक करने के लिए एमपी शिक्षा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। फिर शैक्षणिक वर्ष एवं स्कूल दाइस कोड एंटर करके सबमिट करें। जैसे ही डाईस कोड वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर लाड़ली लक्ष्मी योजना लिस्ट में नाम चेक कर पाएंगे।

लाड़ली लक्ष्मी योजना में नाम नहीं है क्या करें ?

लाड़ली लक्ष्मी योजना में नाम नहीं है तो सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा। इसके लिए फॉर्म आपको सरकारी कार्यालय से मिल जायेगा। अगर आपने आवेदन कर दिया है, फिर भी नाम नहीं आया है, तो इन्तजार करें। आपके आवेदन एवं डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद लिस्ट में नाम आ जायेगा।

लाड़ली लक्ष्मी योजना में कितना पैसा मिलेगा ?

01. कक्षा 6वी मे प्रवेश लेने पर रुपये 2000/- (दो हज़ार रुपये)
02. कक्षा 9वी मे प्रवेश लेने पर रुपये 4000/- (चार हज़ार रुपये)
03. कक्षा 11वी मे प्रवेश लेने पर रुपये 6000/- (छह हज़ार रुपये)
04. कक्षा 12वी मे प्रवेश लेने पर रुपये 6000/- (छह हज़ार रुपये)
05. स्नातक/ व्यावसायिक पाठ्यक्रम (न्यूनतम अवधि 2 वर्ष) में प्रवेश लेने पर 25 ,000/- (पच्चीस हजार रूपये) दो किश्तों में।
06. 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर रूपये 1,00,000/- (एक लाख रुपये)

लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन लाड़ली लक्ष्मी योजना में नाम चेक कर पायेगा। अगर लिस्ट में नाम देखने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

लाड़ली लक्ष्मी योजना लिस्ट में नाम ऑनलाइन चेक करने की जानकारी सभी बेटियों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम सरकारी योजनाओं से सम्बंधित ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – mamaji Naukri adda धन्यवाद ! Readmore