29 November 2023

बागेश्वर धाम का इतिहास — History of Bageshwar Dham - बागेश्वर धाम की सच्चाई

बागेश्वर धाम की सच्चाई क्या हैं ? - Truth of Bageshwar Dham - mamaji [ e4you.in ]

बागेश्वर धाम का इतिहास — History of Bageshwar Dham

बागेश्वर धाम का इतिहास बहुत पुराना हैं, बागेश्वर धाम की सच्चाई या सच यह हैं, लोगो की मानताओं के आधार पर बागेश्वर धाम मंदिर चंदेल कालीन हैं, और सन 1986 में ग्राम वासियों के द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था, उसके उपरांत ग्राम गढ़ा के बाबा संत सेतु लाल गर्ग चित्रकूट से दीक्षा लेकर अपने गांव गढ़ा में प्राचीन कालीन मंदिर पहुंचे

उसके बाद वह रामकथा के साथ-साथ झाड़-फूंक का काम करने लगे और इस तरह बागेश्वर धाम चर्चित होने लगा, यहां पर कई बार विशाल भंडारे के आयोजन किए गए जिससे बागेश्वर धाम की लोकप्रियता बढ़ती चली गई

बागेश्वर धाम का सच्चाई क्या हैं ?

बागेश्वर धाम के महाराज पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों के मन की बात अपने पर्चे पर लिखकर बता देते हैं कि आप क्या सोच रहे हैं, और आपको क्या परेशानी है, इसी बात को लेकर बहुत से मीडिया रिपोर्टर और न्यूज़ पत्रकार बागेश्वर धाम की सच्चाई का पता करने कई बार दिव्य दरबार में पहुंचे लेकिन बागेश्वर धाम का अद्भुत चमत्कार देखकर हैरान रह गए।

यह भारत का एकमात्र चमत्कारी धाम है, जिसने साइंस और टेक्नोलॉजी को हिला कर रख दिया है कि ऐसे कैसे हो सकता है, बागेश्वर धाम के महाराज पर बालाजी की कृपा है जिससे महाराज यह सब बड़ी ही आसानी से कर पाते हैं इसके पीछे महाराज का कठोर परिश्रम है, यही बागेश्वर धाम की सच्चाई है।

धाम के बारे मैं लोगों के अपने अपने विचार हैं, हमारे द्वारा धाम के बारे मैं दी गई जानकारी बागेश्वर धाम के आधिकारिक वीडियो के प्राप्त जानकारी हैं, जिन्हें कई बार महाराज से अपने इंटरव्यू के माध्यम से जनता हो बताया हैं, जिससे बागेश्वर धाम का सच लोगो तक पहुँच सके और धाम के बारे मैं सही जानकारी सभी को मिल सके।

बागेश्वर धाम के बारे मैं ज़्यादा जानकारी के लिए बागेश्वर धाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के बारे मैं जानने के लिए बागेश्वर आप इस वेबसाइट के होम पेज पर जा सकते हैं, उम्मीद हैं, आपको बागेश्वर धाम सच्चाई के बारे मैं हमारा यह लेख पसंद आया होगा।

Readmore