14 November 2023

डीबीटी क्या है, बैंक में डीबीटी कैसे चेक करें और बैंक में डीबीटी कैसे सक्रिय करें, पूरी जानकारी - Direct Benifit Transfer activation process

डीबीटी क्या है, बैंक में डीबीटी कैसे चेक करें और बैंक में डीबीटी कैसे सक्रिय करें, पूरी जानकारी

अगर आपके बहुत सारे बैंक अकाउंट हैं तो आपके किसी भी एक बैंक अकाउंट में DBT Active होती है, अगर आपके आधार कार्ड से बहुत सारे बैंक अकाउंट लिंक हैं तब आपको किसी भी एक पर्टिकुलर बैंक अकाउंट में DBT Active करवानी पड़ेगी फिर इसके बाद अगर आपको सरकार से कोई भी धनराशि प्राप्त करनी है, किसी भी योजना का लाभ लेना हो तो फिर वह धनराशि आपके उसी पर्टिकुलर बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी जिस बैंक अकाउंट में अपने DBT Active करवाई हुई है

पूरी जानकारी आपको प्रदान करेंगे कृपया नीचे क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दोस्तों DBT का पूरा नाम Direct Benifit Transfer है, भारत में DBT की शुरुआत 1 जनवरी 2013 से शुरू हुई, देश भर की लगभग सभी योजनाएं DBT के अंतर्गत आती है, अगर आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेते हैं या आपको सरकार से किसी योजना के अंतर्गत कोई धनराशी लेना हो, कोई पेंशन लेनी है, या छात्रवृत्ति प्राप्त करनी हो तो वो आपके बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से ही ट्रान्सफर की जाती है, चाहे वो PM Kisan कि क़िस्त हो या किसी छात्र की Scholarship हो ,सभी DBT के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर की जाती है

डीबीटी के लाभ | Benifits of DBT

  • दोस्तों DBT के बहुत सरे लाभ हैं –
  • अगर आप सरकार कि तरफ से कोई भी धनराशी प्राप्त करना चाहते हैं तो वो सीधे DBT के माध्यम से आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कि जाती है
  • DBT से लाभार्थी के आधार कार्ड से सीडेड बैंक खाते में सीधा भुगतान किया जाता है जिससे उसके साथ किसी धोकाधड़ी की समस्या नहीं रहती है
  • DBT से भुगतान बहुत जल्दी हो जाता है
  • अगर आपके पास बहुत सारे बैंक अकाउंट हैं तब आप अपने किसी एक अकाउंट में DBT सक्रिय करा सकते हैं

डीबीटी कैसे चेक करें | How to Check DBT Status

आपको अपने बैंक खाते में DBT Status Check करने के लिए सबसे पहले UIDAI के पोर्टल (https://resident.uidai.gov.in) पर जाना होगा , इसके बाद यहाँ Login पर आपको क्लिक करना है


अब आपको अपना आधार नंबर डालना है और कैप्चा डालकर ‘Send OTP’ आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजी जाएगी अब आपको OTP डालकर ‘Submit’ पर क्लिक करना है


इसके बाद आप अपने आधार कार्ड के डैशबोर्ड पर लॉग इन हो जाएँगे, अब आपको यहाँ Bank Seeding Status पर क्लिक करना है

चेक कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड में कोनसा बैंक अकाउंट सीडेड है यहाँ आपको जिस भी बैंक का नाम दिखेगा तो आपके उसी बैंक में DBT सक्रिय है , अगर आपको यहाँ पर किसी भी बैंक का नाम नहीं दिख रहा है तो मतलब आपके बैंक अकाउंट में DBT Active नहीं है

बैंक में डीबीटी सक्रिय कैसे करें | How to Enable DBT in Bankk

अगर आप अपनी अपना डीबीटी स्टेटस चेक करते हैं और आपके बैंक अकाउंट में डीबीटी स्टेटस सक्रिय नहीं है तो आप अपने बैंक अकाउंट में DBT सक्रिय करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी बैंक की ब्रांच में जाना होगा, वहां पर आपको बताना है कि आपको आपके बैंक अकाउंट में DBT Active करवानी है, इसके लिए वे आपको अलग से एक फॉर्म भी दे सकते हैं तो फॉर्म में आपको (Aadhar Seeding OR DBT Benifit) नाम से एक ऑप्शन मिलता है, तो आपको इसी ऑप्शन पर Tick Mark कर देना है इसके बाद फॉर्म जमा कर देना, 2-3 दिन में आपकी DBT स्थिति सक्रिय हो जाती है