15 November 2023

एक बीघा जमीन से मात्र 6 महीने में ₹3 लाख कमाओ ,इस खास फसल की खेती करके ,लागत आएगी मात्रा 30000 - business idea

एक बीघा जमीन से मात्र 6 महीने में ₹3 लाख कमाओ ,इस खास फसल की खेती करके ,लागत आएगी मात्रा 30000

भारत के सभी किसान इस फसल की खेती कर सकते हैं क्योंकि इस फसल की खेती करने के लिए ना ही तो आपके पास में ज्यादा भूमि होनी चाहिए ,और ना ही आपके पास में ज्यादा रुपए होने चाहिए, यदि आपके पास में ये सभी समस्याएं हैं , तो इन सभी समस्याओं का समाधान है केवल यह फसल इसकी खेती करने के लिए मात्र आपको ₹30000 खर्च करने होंगे और खेती करने के लिए मात्र आपको एक बीघा जमीन चाहिए । यदि जमीन पर आप इसकी खेती करते हो तो इसमें आपके करीब ₹300000 के आसपास कमाई होगी।

और यह कमाई मात्रा आपकी 6 महीना में होने वाली है वहीं 12 महीना में इस एक बीघा जमीन से ही आप इसी लागत में ही ₹600000 तक की कमाई कर सकते हो तो आई फिर ज्यादा देर ना करते हुए कि आखिरकार ऐसी कौन सी फसल है जिसकी खेती करने पर आपको इतनी ज्यादा कमाई होगी।

कौन सी फसल की खेती करने पर होगी ₹300000 की कमाई

जिस फसल की खेती करने पर आप ₹300000 की कमाई कर सकते हो मात्र 6 महीना में उस खास फसल गुलदाउदी है इसे समवंती के नाम से भी जाना जाता है यह एक तरीके का फूल होता है इस फूल के आयुर्वेदिक उपयोग भी होते हैं शादी माला बनाने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है जिसकी वजह से निरंतर पूरे भारत में इसकी मांग बनी रहती है जिसके कारण यदि कोई किसान इसकी खेती करने लग जाता है। तो उसे ज्यादा मुनाफा होता है तो आई फिर अब ज्यादा दे देना करते हुए जानते हैं कि आखिरकार कैसे आप इसकी खेती करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते है।

गुलदाउदी की खेती कैसे करें

गुलदाउदी की खेती यदि आप करना चाहते हो तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की तैयारी करनी होगी खेत की तैयारी पर आपको विशेष जोर देना होगा पहले आपको खेत की अच्छी तरीके से जुताई कर लेनी है जुदाई कर लेने की बाद में आपको रोटावेटर की सहायता से मिट्टी को भरपुरी कर लेना है जिसके बाद में मिट्टी बारीक हो जाएगी फिर उसके बाद में आप इसके पौधों को लगाना शुरू कर सकते हो यदि आप चाहो तो नर्सरी से सीधे-इसके तैयार पौधे खरीद सकते हो इसके एक पौधे की कीमत करीब ₹3 के आसपास है। इसके पौधे लगाने के लिए आपको पौधों के बीच में निश्चित दूरी रखनी होगी।

एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी आपको एक फिट रखती है वहीं एक लाइन से दूसरे लाइन के बीच की दूरी आपको 3 फिट रखती है इस दूरी के हिसाब से यदि आप एक भी का जमीन में पौधे लगाते हो तो करीब 3000 से ज्यादा पौधे लगेंगे। वहीं इसकी खेती के लिए तापमान के बारे में बात करते इसकी खेती के लिए तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 38 डिग्री सेल्सियस के बीच में होना चाहिए वही मिट्टी का पीएच मान साधारण होना चाहिए इसकी खेती के लिए मिट्टी का पीएच मान 6.5 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए।

वहीं इसकी खेती के लिए मिट्टी के बारे में बात करें तो इसकी खेती आप सभी तरह की मिट्टी में कर सकते हो इसकी खेती करने का सही समय दिसंबर से जनवरी तक और जुलाई से लेकर अगस्त के महीने के बीच को माना जाता है इस समय खेती करने पर आप इसकी खेती से बढ़िया मुनाफा प्राप्त कर सकते हो 1 वर्ष में दो बार इससे मुनाफा ले सकते हो जिसके कारण मात्र ₹20000 की लागत में आपकी कमाई करीब 6 लाख रुपए तक हो जाएगी।

बात करें इसकी खेती के लिए सिंचाई के बारे में तो इसमें आपको बहुत कम पानी की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन इसके लिए आपको ड्रिप सिस्टम बिछाना होगा इसकी खेती करते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि जो मिट्टी है बस सपने नहीं चाहिए और मिट्टी में ज्यादा पानी की मात्रा भी नहीं होनी चाहिए तो इसके लिए आपको रोजाना 1 घंटे से लेकर 2 घंटे तक ड्रिप सिस्टम चलना होगा।

 गुलदाउदी की खेती से कितना मुनाफा होगा

गुलदाउदी की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार इससे आपको कितना मुनाफा होने वाला है गुलदाउदी की खेती यदि आप एक करते हो तो एक पौधे से आपको कम से भी काम 3 किलो तक फुल प्राप्त हो जाएंगे यदि आप सही से इसकी खेती करते हो तो तो इस हिसाब से देखा जाए तो आपको कुल उत्पादन 9000 किलो के आसपास होगा यानी कि आपको कल 90 क्विंटल के आसपास उत्पादन प्राप्त होगा ।

वहीं बाजार में इसके भाव के बारे में बात करें तो बाजार में इसका भाव ₹30 से लेकर ₹80 किलो के बीच में रहता है हम इसका ऑसतन भाव ₹50 किलो मानकर चलते हैं और हम इसका उत्पादन मात्र 6000 किलो ही मान लेते हैं तो भी इस हिसाब से आपकी कमाई करीब ₹300000 के आसपास होने वाली है यदि एक पौधे से आपको 2 किलो के आसपास भी उत्पादन प्राप्त होता है तो वही 1 वर्ष में आप इससे करीब 6 लाख रुपए तक की कमाई कर सकती हो। Readmore