28 November 2023

एसएससी कांस्टेबल की 26 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, दसवीं पास करे आवेदन - SSC GD Constable Recruitment 2023

SSC GD Constable Recruitment 2023; एसएससी कांस्टेबल की 26 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, दसवीं पास करे आवेदन

SSC GD Constable Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा विभिन्न सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एसएससी ने BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF और असम राइफल में 26146 पदों पर भर्ती निकाली है। दसवीं पास उम्मीदवार SSC Constable GD के लिए आवेदन कर सकते है।

SSC GD Constable Recruitment 2023 के लिए योग्य और इक्छुक उम्मीदवार एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ से आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31/12/2023 है। SSC GD Constable Bharti 2023 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है। भर्ती से सबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

SSC GD Constable Recruitment 2023 Details

पद नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
एसएससी कांस्टेबल जीडी26146 पदउम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

SSC GD Constable Bharti 2023: पदों की जानकारी

विभाग का नामपदों की संख्या
01. सीमा सुरक्षा बल ( BSF )6174
02. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF )11025
03. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF )3337
04. इंडो तिब्बती सीमा पुलिस ( ITBP )3189
05. सीमा सशस्त्र बल ( SSB )635
06. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB)NA
07. सचिवालय सुरक्षा बल ( SSF )296
08. असम राइफल ( Assam Rifle )1490
कुल पद26146 पद

SSC GD Constable Vacancy Age Limit

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु18 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु23 वर्ष
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है
  • आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2024 से की जाएगी।

SSC GD Constable Online Form Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए100/-
ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए100/-
एससी / एसटी सामान्य वर्ग के लिए0/-
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए0/-

SSC GD ConstableImportant Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि24/11/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि31/12/2023 upto 11 PM
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि01/01/2024
एसएससी जीडी एग्जाम डेटफरवरी/मार्च 2024

SSC GD Constable Selection Process 2023

SSC GD चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE)शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)शारीरिक मानक परीक्षण (PST)और चिकित्सा परीक्षा शामिल हैं।

How To Apply SSC GD Constable Recruitment 2023?

कर्मचारी चयन आयोग कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, SSC GD Notification 2023 का अवलोकन करें।02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करे और लॉगिन करे 03. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।04. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें, अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

SSC GD Constable Form Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि SSC Constable Bharti 2023 Vacancy Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

SSC GD Constable Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: SSC में कांस्टेबल जीडी के कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: एसएससी द्वारा कांस्टेबल के 26146 पदों पर भर्ती निकली है।

Readmore