24 घंटे नल से मिलेगा गर्म पानी, गीजर लगाने की नहीं जरूरत! सर्दी में नहीं ठिठुरेगा शरीर
- written by : mamaji [ e4you.in ]
सोलर वाटर हीटर से पानी गर्म मिलता रहेगा.
- Follow us on Google
How to make hot water without electricity: गर्मी का मौसम जाने लगा है, और अब कूलर, AC की ज़रूरत खत्म हो गई है. अब पंखे से ही काम चल जा रहा है. लेकिन अब गीज़र की ज़रूरत पड़ने लगी है. खासतौर पर सुबह के समय में ठंडे पानी से नहीं नहाया जाता है, इसलिए अब लोगों के घरों में गीज़र चलने लगा है. लेकिन गीज़र बिजली की काफी खपत करता है. ऐसे में कुछ लोग तो किफायत से गीज़र चलाते हैं, लेकिन कई घरों में ज़्यादा लोग होने के कारण गीज़र लंबे तक ऑन रखना पड़ता है. मगर आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि आपको बिना बिजली के 24 घंटे गर्म पानी मिल जाएगा.
अब आइए बताते हैं ये कैसे हो सकता है. दरअसल यहां हम बात कर रहे हैं सोलर वाटर हीटर की. Solar Water Heater को घर पर लगा लिया तो बिना बिजली के आप आराम से गर्मा-गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकंगे. अच्छी बात ये है कि इससे बिजली के साथ-साथ आपकी सिलेंडर की गैस भी बचेगी.
सोलर वाटर हीटर जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, सूरज की रोशनी से चलता है. इसमें स्टोरेज टैंक मौजूद होता है और साथ ही इसमें सोलर कलेक्टर्स भी रहता है. सोलर कलेक्टर पानी को गर्म करने का काम करता है और वाटर टैंक पानी को लंबे टाइम के लिए स्टोर करने का काम करता है.
सोलर वाटर हीटर इसलिए भी बहुत काम का होता है क्योंकि इसके लिए आपको गीज़र की तरह दीवार पर तोड़फोड़ नहीं करवानी होती है. इसके अलावा इससे बिजली का बिल भी नहीं बढ़ेगा और गैस भी नहीं खर्च करनी पड़ेगी. ग्राहक अपनी ज़रूरत के हिसाब से अलग-अलग कपैसिटी के साथ इसे खरीद सकते हैं.
सोलर वाटर हीटर को बाज़ार या फिर ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म से भी खरीदा जा सकता है. इंडिया मार्ट पर लिस्ट किए गए सोलर वाटर को ग्राहक 18000 रुपये में खरीद सकते हैं. बता दें कि ये 18000 रुपये 100 लीटर की कपैसिटी के साथ आता है. बता दें कि बाज़ार में Havells, V guard जैसी पॉपुलर ब्रांड के सोलर हीटर शामिल हैं.