28 October 2023

WhatsApp channel ko Grow कैसे करें?: यहाँ हैं चैनल को ग्रो करने के 7 तरीके

WhatsApp channel ko Grow कैसे करें?: यहाँ हैं चैनल को ग्रो करने के 7 तरीके

व्हाट्सएप ने जैसे ही अपना चैनल फीचर्स लॉन्च किया है, बड़ी से बड़ी हस्तियों से लेकर इनफ्लुएंसर, बिजनेस ओनर, कंटेंट क्रिएटर सभी ने अपना चैनल बना लिया। चलो, सेलिब्रिटीज का चैनल तो अपने आप ही ग्रो हो जायेगा। लेकिन उनका क्या, जो सेलेब्रेटी नहीं है, तो आपने चैनल बना लिया है। लेकिन समस्या यह है कि अब हम whatsapp channel ko grow kaise kare? 

हमारे पास अगर फॉलोअर्स ही नहीं होंगे तो फिर चैनल का कोई मतलब नहीं बनता। ऐसे में यह जरुरी है कि उन तरीकों को जान ले जिनसे हम अपनी ऑडियंस को जोड़ सके ।

हमे, व्हाट्सएप चैनल को हलके में नहीं लेना है। क्योंकि आने वाले टाइम पे यही चैनल आपको पैसा भी कमा के भी देगा। ऐसे में हमे पहले अपनी टार्गेटेड ऑडियंस को लाना होगा। इसके लिए जरुरी है की आप अपने कंटेंट की क्वालिय पे ध्यान दे। अगर आपके कंटेंट में क्रिएटिविटी नहीं है या आपके कंटेंट से यूजर्स को वैल्यू ऐड नहीं करता तो आपसे कोई क्यों जुड़ना चाहेगा। 

Whatsapp Channel Ko Grow करने के बेहतरीन 7 तरीके

अगर आप सीरियस हैं अपने व्हाट्सप्प चैनल को ग्रो करने के लिए, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में हम आपको 7 ऐसे तरीके बताएँगे जिनसे आप अपने व्हाट्सप्प चैनल पर जल्दी फॉलोअर्स बढ़ा पाएंगे। तो शुरू करते हैं।

1. रेगुलर वैल्युएबल कंटेंट पोस्ट करे 

 जैसा कि हम सब शुरू से सुनते आ रहे हैं, 'content is king', अगर आपका कंटेंट इंगेजिंग नहीं है और न ही आपके फॉलोअर्स को कोई वैल्यू प्रोवाइड कर रहा है, तो कोई क्यों जुड़ना चाहेगा आपसे ? आपको अपने कंटेंट की क्वालिटी हाई रखनी है।  जिससे उनको ये न लगे कि उनका टाइम व्यर्थ हो रहा है। क्वालिटी कंटेंट से मेरा मतलब है, एट्रैक्टिव इमेजेज, एट्रैक्टिव पोस्ट और एट्रैक्टिव वीडियोस शेयर करना, जिससे उनको कुछ बेनिफिट्स हों।

2. सोशल मीडिया का फायदा उठाएं 

 दूसरे प्लेटफ़ॉर्म पर भी आपके कुछ फॉलोवर्स होंगे, जिनको आप अपने व्हाट्सप्प चैनल तक ला सकते हैं, इसके लिए आपको अपने चैनल को सोशल मीडिया पर प्रमोट करना होगा। जहां पर पहले से आपके पास फॉलोअर्स हैं, वहां से आप उनको अपने व्हाट्सएप चैनल तक ला सकते हैं। उनको एन्करेज करने के लिए आप प्रमोशन एक्टिविटी फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर कर सकते हैं, ताकि वो आपको ज्वाइन करें।

3. क्यूआर कोड बितरित करें 

आप अपने व्हाट्सएप चैनल का एक QR कोड तैयार करें, जिसे आप मल्टीप्ल तरीके से अपने चैनल को एडवर्टाइज कर सकते हैं। QR कोड बनाने के लिए आप ऑनलाइन किसी भी QR कोड जनरेटर वेबसाइट से बना सकते हैं। इसके बाद इस कर कोड को बहा डिस्ट्रीब्यूट करें, जहाँ आपकी टारगेट ऑडियंस है। इसके अलावा, इसे सोशल मीडिया, न्यूजपेपर, फ्लायर्स के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं। इससे क्या होगा, इससे जो आपके कंटेंट में इंटरेस्टेड होगा, वह आपके चैनल को ज्वाइन कर लेगा।

4. अपने चैनल को व्हाट्सएप ग्रुप में प्रमोट करें 

अगर आपका कोई ग्रुप है, या फिर अपने कोई बिज़नेस ग्रुप बनाया था, तो आप अपने व्हाट्सप्प चैनल का लिंक उन ग्रुप्स में शेयर कर सकते हैं, लेकिन एक एट्रैक्टिव और पर्सनलाइज्ड मैसेज के साथ और उस मैसेज में क्लियर मेंशन करें की, जो लोग इस चैनल को ज्वाइन करेगा, उसे इससे क्या फाइदा होने वाला है।

5. अपनी ऑडियंस से इंटरेक्ट करें 

कभी भी अपनी ऑडियंस को इग्नोर नहीं करना चाहिए, फिर चाहे आपके पास 1 फॉलोअर्स हों या फिर 1 मिलियन। समय-समय पर आपको उनसे इंटरैक्ट होना पड़ेगा। उनके हर रिएक्शन को अप्रेसियत करें। उनके हर सवाल का सही से जवाब दें। उनको कभी यह फील न कराएं कि आप उनको इग्नोर कर रहे हैं, ऐसा करना आपके लिए घातक हो सकता है।

6. एडवर्टाइजमेंट से फॉलोअर्स बढ़ाएं 

अगर आपके पास थोड़ा सा बजट है तो आप अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एडवर्टाइजमेंट रन कर सकते हैं। आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर एडवर्टाइजमेंट रन कर के एक कसटमाइज़ मैसेज या फिर एक वीडियो कंटेंट बनाकर उसको रन कर सकते हैं, और वहां से आप अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

7. वेबसाइट या फिर ब्लॉग के माध्यम से प्रमोट करें 

अगर आपके पास ब्लॉग या फिर वेबसाइट है, तो आप अपने व्हाट्सएप चैनल का लिंक वेबसाइट के सोशल आइकॉन या ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं। इससे आपके जो रीडर है, अगर उन्हें लगता है कि आपके कंटेंट में क्वालिटी है या उससे उनको कुछ सिखने को मिलेगा, और आगे भी ऐसे ही कंटेंट देखना चाहता है, तो वह अपने चैनल को जरूर फॉलो करेंगे। तो यह भी एक अच्छा मेथड हो सकता है व्हाट्सएप चैनल के फॉलोअर्स को ग्रो करने का।

निष्कर्ष 

अगर हम इस पुरे आर्टिकल का निचोड़ निकले, तो यही निकल के आता है की हमें अपने कंटेंट क्वालिटी में किसी भी प्रकार से कोम्प्रोमाईज नहीं करना है। साथ ही, इन सभी तरीकों को अपनाना है 

उम्मीद है, आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर यह जानकारी आपके काम आयी है साथ ही अगर आपको लगता है, ये इनफार्मेशन किसी और के भी काम आ सकती है तो शेयर करना ना भूलें।