03 October 2023

लाडली बहनों रसोई गैस सिलेंडर प्रथम किस्त का पैसा ना आए तो दर्ज करें यहां शिकायत, तुरंत आएगा आपके खाते में पैसा - Ladli gas money New update

लाडली बहनों रसोई गैस सिलेंडर प्रथम किस्त का पैसा ना आए तो दर्ज करें यहां शिकायत, तुरंत आएगा आपके खाते में पैसा - mamaji 

Ladli Behna Rasoi gas cylinder first kist na Aane per darj Karen Shikayat : लाडली बहनों रसोई गैस सिलेंडर प्रथम किस्त का पैसा ना आए तो दर्ज करें यहां शिकायत, तुरंत आएगा आपके खाते में पैसा

Ladli Behna Rasoi gas cylinder first kist na Aane per darj Karen Shikayat : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज लाडली बहना सम्मेलन में जिसका आयोजन चंदेरी, जिला अशोकनगर में किया गया था, वहां से लाखों बहनों के खाते में रसोई गैस सिलेंडर का 450 रुपए ट्रांसफर किया गया है। यह पैसा सब्सिडी के रूप में DBT के द्वारा ट्रांसफर किया गया है। प्यारी बहनों अगर आपके खाते में रसोई गैस सिलेंडर का पैसा ना आए तो बिल्कुल परेशान अथवा विचलित ना हो, आप सभी बहने आगे बताएं तरीके से शिकायत दर्ज करके अपना पैसा प्राप्त कर सकती हैं।

आज लाडली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया है कि सभी बहनों के परिवार के किसी एक युवा सदस्य को रोजगार अथवा नौकरी भी दी जाएगी ताकि उसे दर-दर भटकना न पड़े साथी उन्होंने कहा है कि जिन लाडली बहनों के पति के नाम पर गैस कनेक्शन है, वह बहने अपने नाम कनेक्शन कराकर योजना का लाभ उठा सकती हैं।

इन बहनों के खाते में भेजे गए प्रथम किस्त

प्रशासन द्वारा लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं तथा उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन धारक महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने के लिए चुना गया है। इसकी सूची भी 25 सितंबर जारी कर दी गई है। सभी प्रथम किस्त की पात्र महिलाओं के नाम इस सूची में दिए गए हैं। यह सूची आप अपने ग्राम पंचायत अथवा वार्ड में देख सकती हैं। शिकायत दर्ज करने के लिए आगे तक पढ़ते रहें।

इस तरह हुआ लाभार्थियों का चयन

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव द्वारा बताया गया है कि गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने वाली तेल कंपनियां ही उनके नाम का चयन करेगी। सभी बहनों के लिए आधार कार्ड बेहद जरूरी है। आधार कार्ड के माध्यम से ही पात्र सूची तैयार की जाएगी। उज्ज्वला योजना में जो लाभार्थी हैं उनका आधार कार्ड से मैचिंग करने पर लाडली बहनों की सूची तैयार होगी तथा उन्हें ही गैस सिलेंडर 450 रुपए में दिया जाएगा।

रसोई गैस सिलेंडर का पैसा ना आने पर शिकायत यहां दर्ज करें

सभी लाडली बहाने 450 रुपए में गैस सिलेंडर सब्सिडी ना मिलने पर दो तरीके से शिकायत दर्ज कर सकती हैं। यह तरीका नीचे बताए गए हैं।

1. प्रथम तरीके के अनुसार आप अपनी शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं अथवा उनके व्हाट्सएप नंबर 7552555582 पर शिकायत भेज सकते हैं।

2. दूसरे तरीके के तहत आप उनकी वेबसाइट अथवा पोर्टल cmhelpline.mp.gov.in पर जाकर शिकायत लिखित रूप में दर्ज कर सकते हैं।

Readmore