06 October 2023

आचार संहिता से पहले मुख्यमंत्री ने दी बहनों को एक और बड़ी सौग़ात, आज से इस योजना का लाभ भी मिलेगा - Ladli Bahna new update

Ladli बहना News: आचार संहिता से पहले मुख्यमंत्री ने दी बहनों को एक और बड़ी सौग़ात, आज से इस योजना का लाभ भी मिलेगा - mamaji [ e4you.in ]

MP News : मध्यप्रदेश एक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा बहनों के लिए अनेकों योजनाओं को लागू किया गया हैं, जिसमे से एक योजना का लाभ बहनों को आज से दिया जाएगा, लाड़ली बहनों को आचार संहिता से पहले एक और बड़ी सौग़ात, जैसा कि आपको पता होगा, इन दिनों मध्यप्रदेश मैं विकास की गंगा बह रही हैं, हर और नई योजनाओं का शुरू और लोकार्पण किया जा रहा हैं।

WhatsApp Group (Join Now)

जानकारी के लिए आपको याद दिला दें लाड़ली बहनों के लिए शिवराज सरकार दे द्वारा अनेकों योजनाओं को इस वर्ष लागू किया गया हैं, जिसमे लाड़ली बहनों को 450 रुपए मैं गैस सिलिंडर देने की योजना भी शामिल हैं, और इस योजना के अंतर्गत, सावन के माह मैं गैस सिलिंडर रिफ़िल करने वाली बहनों को आज 450 के बाद की बाक़ी राशि का पैसा दिया जाएगा सब्सिडी के तौर पर।

लाड़ली बहनों को आचार संहिता से पहले एक और ख़ुशख़बरी

मध्यप्रदेश मैं आचार संहिता जल्द ही लगने वाली हैं, भारत निर्वाचन आयोग मैं अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी हैं, अब मध्यप्रदेश मैं 10 अक्तूबर से पहले या आज या कल आचार संहिता लग सकती हैं, सोर्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल यानी की 7 अक्तूबर को चुनाव को तारीख़ो का ऐलान किया जा सकता हैं, आचार संहिता से पहले बहनों को सावन के माह मैं गैस सिलिंडर रिफ़िल करने वाली बहनों को मुख्यमन्री आज भोपाल से बहनों के खाते मैं गैस सिलिंडर राशि की सब्सिडी का पैसा डालने वाले हैं।

सरकार द्वारा लगातार बहनों को आत्म निर्भर एवं उनके जीवन स्तर मैं सुधार के लिए आर्थिक परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा हैं, जिससे महिलाओं की भागीदार समाज मैं बढ़ सके, और जाते जाते मुख्यमन्री का बहनों को गैस सिलिंडर सब्सिडी का तोफ़ा आज दिया जाएगा।

लाड़ली बहना गैस सिलिंडर योजना मैं पात्र बहने

सरकार के निर्देशों के अनुसार लाड़ली बहना गैस सिलिंडर या रसोई गैस सिलिंडर योजना का लाभ प्रधानमंत्री उज्जवल योजना को सभी बहनों को दिया जाएगा चाहे उनका लाड़ली बहना योजना मैं पंजीयन ना हुआ हो, इसके अलावा लाड़ली बहना योजना मैं पंजीकृत बहनों को भी इस योजना से 450 रुपए से सिलिंडर दिया जायेग, जिन बहनों के स्वयं के नाम गैस कनेक्शन हैं।

Readmore