Kids Electric Bike Repair Business कैसे शरू करे? कम निवेश, उच्च लाभ
इस आर्टिकल में, हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने शहर में Kids Electric Bike Repair Business शुरू कर सकते हैं।
यह एक कम निवेश वाला व्यवसाय है जिसमें अधिक लाभ की संभावना है।हम आपको इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आवश्यक सभी जानकारी प्रदान करेंगे, जिसमें मार्केट रिसर्च, लोकेशन, लागत, टूल्स और उपकरणों की खरीद, और प्रचार शामिल हैं।
तो अगर आप एक नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह एक बढ़िया विकल्प है।
आपने बाइक रिपेयरिंग बिजनेस के बारे में तो बहुत सुना होगा, और साथ ही यह भी सुना होगा कि इसमें प्रॉफिट भी खूब होता है। इसलिए आप जगह-जगह हर चौराहे, गली, मोहल्ले में आप एक बाइक रिपेयरिंग की दुकान तो देखने को मिल ही जाती है। लेकिन क्या आपने कभी किसी children's electric bike repairing की शॉप देखी है? शायद आप सोच में पड़ गए, हम बात कर रहे टॉय बाइक्स या टॉय कार रिपेयर की। अगर आपने इस बिज़नेस के बारे में नहीं सुना, तो कोई बात नहीं, हम इस बिज़नेस की पूरी जानकारी आपको देंगे।
अक्सर आपने खिलौनों की दुकान में, या फिर किसी के घर में, बच्चों की इलेक्ट्रिक bike या फिर इलेक्ट्रिक कार को देखा होगा, जो देखने में छोटी होती है, लेकिन हूबहू बड़ो की तरह होती है, ये बाइक या कार बैटरी से ऑपरेट होती है। इन टॉय बाइक्स का फैशन बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
जितना इन बाइक का फैशन बढ़ा है, उतनी ही इन बाइक्स का रिपेयरिंग की डिमांड भी बढ़ी है। और अभी इस बिज़नेस में ज्यादा कम्पटीशन भी नहीं है।
लेकिन इस बिज़नेस में एक बात ध्यान में रखने वाली यह की यह बिज़नेस सिर्फ शहर में ही चल सकता है, क्यों की किड्स टॉय बाइक का फैशन सिर्फ अभी शहरों में ही है।
तो अगर आप भी सोच रहे हैं कुछ ऐसा ही नया बिज़नस करने के लिए, तो आपका मेरे आर्टिकल में स्वागत है, आप हमारे इस आर्टिकल में जानेंगे kids electric bike repair shops ओपेन करने में कितनी कास्ट लगेगी, और कमाई कितनी होगी वो भी हिंदी में , चलिए शुरू करते हैं.
किड्स इलेक्ट्रिक बाइक रिपेयरिंग शॉप क्या है?
बच्चो की इलेक्ट्रिक बाइक को टॉय बाइक भी बोल सकते हैं, ये बच्चों के लिए बनाई जाती है, जिनकी कॉस्ट 3000 से शुरू होती है और 30000 तक जाती है। इन बाइक्स की सर्विस और रिपेयरिंग की सुबिधा देना ही किड्स बाइक या टॉय बाइक रिपेयरिंग शॉप कहते हैं.
इन बाइक्स का बिगड़ना आम बात है, क्योंकि बच्चे इन बाइक्स को बहुत रफ़ तरीके से इस्तेमाल करते हैं. मार्केट में अधिकतर किड्स बाइक मेड इन चाइना होती है, जिनके बिगड़ने के चांस ज्यादा होते हैं. जब बाइक बिगड़ती है, तो माता-पिता परेशान होते हैं कि आखिर बाइक को कहां ले जाएं जो इसे सही कर सके. इसी समस्या का हल है किड्स इलेक्ट्रिक बाइक रिपेयर शॉप।
किड्स बाइक रिपेयरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?(How to Start Kids Bike Repairing Business):?
अब अगर आप इस काम को स्टार्ट करना चाहते हैं, तो इसके लिए हमें कुछ प्लानिंग करनी होगी, जैसा की हर बिज़नेस को स्टार्ट करने में ये प्रोसेस होती है। प्लानिंग से मेरा मतलब है कि इसके लिए कौन सी स्किल्स चाहिए, अपने शहर में इस तरह की शॉप की requirement को समझना (मार्केट रिसर्च), लोकेशन तय करना, और सबसे ज्यादा जरूरी चीज पैसे का अरेंजमेंट करना। तो आइए इन सबको एक-एक करके समझते हैं.
1. मार्केट रिसर्च करे
बिज़नस कोई भी स्टार्ट करने से पहले, हमें उस बिज़नेस की मार्केट रिसर्च करनी जरूरी है। यही एक इसी चीज है जो हमें बिज़नेस में फ़ैल नहीं होने देती है। आप अपने एरिया में इस बिज़नेस से रिलेटेड थोड़ा रिसर्च जरूर करें। इस रिसर्च में आपको ये देखना है कि आपके शहर में इस टाइप कितनी शॉप्स हैं जो बच्चों की bikes या cars को रिपेयर करती हैं। उसके बाद इन कार्स और बाइक्स को बेचने वाली शॉप्स कितनी हैं, साथ ही अपने दोस्तों और फॅमिली से भी डिस्कशन करें, इस बारे की ये बिज़नेस कैसा रहेगा?
2. किड्स टॉय रिपेयरिंग का काम सीखे
इस काम को शुरू करने के लिए आपको बच्चो की कार, बाइक रिपेयरिंग का काम आना चाहिए। इसके लिए आपको कोई कोर्स करने की जरूरत नहीं है। अगर आपका इंटरेस्ट होगा इस काम में, तो आपको किसी से सीखने की जरूरत नहीं होगी। फिर भी, अगर आप सीखना चाहते हैं, तो आप किसी इलेक्ट्रिक शॉप पर मोटर, लाइट्स और कनेक्शन बनाना सीख़ ले।
कहीं कुछ कमी रह जाए तो आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं, क्योंकि आदमी को सफल उसके अंदर की स्किल्स ही बनाती है। आपके अंदर कुछ करने का जूनून है, तो आपको सीखने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा।
3. लोकेशन तलाशे
किसी भी बिज़नेस को चलाने में लोकेशन का बहुत बड़ा योगदान होता है। उदाहरण के लिए, अगर आप सलून की शॉप सुनसान जगह पर खोलेंगे, तो क्या कस्टमर्स आपके पास आएंगे नहीं ना? इसलिए अपनी लोकेशन को बहुत सोच समझ के तय करनी है।
चिल्ड्रेन बाइक रिपेयरिंग की शॉप वहीं खोलें जहाँ पहले से टॉय शॉप्स हैं, या फिर किसी चौराहे पर, ताकि आप उन माँ बाप और इसे बच्चों की नजरों में रहें जिनको आपकी जरुरत हो सकती है। तो आपकी शॉप का प्रचार खुद होगा और कस्टमर्स को भी आसानी होगी आप तक पहुंचना।
4. पैसों का जुगाड़ करे
कोई भी बिज़नेस जब हम शरू करें, तो उसमें खर्चा होगा ही। और ये खर्चा शॉप का रेंट, जरुरत का सामान, फर्नीचर में लगता है। शरुआत में आप 50,000 रुपये से इस बिज़नेस की स्टार्ट कर सकते हैं। इन रुपयों से आप अपने लिए टूल्स, फर्नीचर, और शॉप की ब्रांडिंग / प्रचार में उपयोग कर सकते हैं. बाकी आपके बजट पर निर्धारित करेगा.
5. किड्स बाइक रिपेरिंग टूल्स खरीदें
जहां तक टूल्स की बात करें, तो आप इन टूल्स को ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं। इन टॉय बाइक्स रिपेयर करने में इस्तेमाल होने वाले कुछ टूल्स जैसे कॉम्पैक्ट डिजिटल मीटर, सोल्डरिंग आयरन किट, वायर्स, टूल बॉक्स किट। इनको आप नोट करें और ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद लें, अभी के लिए इन टूल्स से स्टार्ट करें।
6. अपनी शॉप का ब्रांडिंग/प्रचार करे
बैसे देखा जाए, तो आजकल के समय में अगर किसी को कोई सामान लेना हो या फिर कुछ रिपेयर करना हो, तो वो सबसे पहले इंटरनेट पर सर्च करता है। कहने का मतलब है कि अगर किसी को इस तरह की बच्चों की बाइक रिपेयर करनी होगी, तो वो सबसे पहले इंटरनेट पर भी सर्च करेगा। तो आपको शॉप का प्रचार करने के लिए सिर्फ पोस्टर, बैनर, पम्फलेट इत्यादि के माध्यम से मार्केटिंग करनी है.
लेकिन इसके साथ ही आपको अपनी शॉप को ऑनलाइन भी ले जाना होगा, उसके लिए आप अपनी एक वेबसाइट बना सकते हैं, जिसमें शॉप की कम्पलीट सर्विस लिस्ट कर सकते हैं, अपने contact us page के साथ। और अपना शॉप गूगल बिज़नस में ऐड कर सकते है जिससे अगर कोई गूगल पे सर्च करेगा Kids bike repair near me तो आप सबसे ऊपर दिखाई देंगे .
इसके बाद सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहना जरूरी है अपनी सर्विसेज को लेकर। साथ ही आप उन किड्स टॉय शॉप ओनर से भी टाई उप कर सकते हैं कि वो आपको कस्टमर refer करेरिपेयरिंग के सम्बन्ध में .
Kids bike रिपेयरिंग में कितनी और कैसे कमाई होगी?
- किड्स बाइक रिपेयर करके
- पुरानी किड्स बाइक खरीद और बिक्री
- कमिशन से पैसे कमाएं
अगर हम बात करें किड्स इलेक्ट्रिक बाइक रिपेयरिंग में कमाई कितनी होगी, तो देखिए, इसमें आप महीने का ₹15,000 से ₹30,000 तक कमा सकते हैं. डिपेंड करेगा कि आप इस फील्ड में कितने पुराने हैं.
मैंने इसमें तीन तरीके बताए हैं. इन तीन तरीकों का इस्तेमाल करके भी आप अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं.
किड्स बाइक रिपेयर सर्विस:
जब बच्चों की बाइक रिपेयर होने के लिए आती है, तो उसमें कई खराबियाँ हो सकती हैं, जैसे कि लाइट्स, मोटर, वायर्स, और बैटरी. तो आप इन पार्ट्स को रिप्लेस करने का पैसा चार्ज कर सकते हैं. ज्यादातर इन बाइक्स में बैटरी खराब होती है, तो आप अपने शॉप पर बैटरीज भी सेल कर सकते हैं और दूसरे पार्ट्स भी अपनी शॉप पर रख सकते है .
पुरानी किड्स बाइक खरीद और बिक्री
आप ऐसी कार या बाइक्स को खरीद सकते है जो बहुत पुरानी हो गई है और बच्चे भी अब इस्तेमाल नहीं करना चाहते। तो आप उन बाइक्स को खरीद कर उन्हें बिलकुल सही करके दोबारा अपनी शॉप से सेल कर सकते है। जिनको रिपेयर करने में लागत तो कम आती है लेकिन resell वैल्यू ज्यादा मिलती है .
कमीशन से पैसा कमाए
आपके पास हर तरह का कस्टमर आयेगा किसी को रिपेयरिंग करना होगा तो किसी को कोई पार्ट्स लेना होगा . लेकिन इसमें कुछ इसे भी लोग होंगे जो आपसे अपने बच्चे के लिए न्यू बाइक या कार लेने की सलाह मांगेंगे . तो इसे में अप उन्हें सलाह दे सकते है की वो कहाँ से ख़रीदे .
लेकिन इसके जरुरी है की आप अपने शहर में उन खिलोने बेचने वाली शॉप्स को तलाशना होगा जो इस तरह की बच्चो बाइक्स या कार सेल करते है . आपको उन तक पहुंचना है और अपने बारे में बताना है .इसके बाद उनसे टाई उप कर लेना की जो भी बाइक्स या कार्स सेल होगी उसमे मेरा इतना परसेंटेज होगा. तो इस तरह से आप अपनी इनकम को इनक्रीस कर सकते है .
किड्स टॉय बाइक्स रेपरिंग में ध्यान रखने वाली बातें
- अपने कस्टमर्स को कभी धोखा ना दे
- गलत बेवाहर न करे
- गलत पैसा चार्ज न करे
- अच्छी कम्पनी का सामान रखे
- बिज़नस में जोखिम शामिल है .