25 October 2023

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana 2023: झारखंड फसल राहत योजना के तहत आवेदन कैसे करें? जानें

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana 2023: झारखंड फसल राहत योजना के तहत आवेदन कैसे करें?

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana: राज्य में कई प्राकृतिक आपदाओं जैसे सूखा और बाढ़ आदि आने से फसलों को काफी नुकसान होता है और किसान आर्थिक रूप से संकट में पड़ जाते है, जिसे देखते हुए झारखंड राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तर्ज पर इस योजना को शुरू किया है।

इस योजना के माध्यम से किसानों को उनकी फसल का बीमा प्रदान करवाना है, ताकि किसी प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर किसानों को मुआवजा मिल सके। इस लेख में हम आपको Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana से सबंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़े।

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana- झारखंड फसल राहत योजना क्या हैं?

झारखण्ड सरकार अपने राज्य के सभी किसानों के हितों का झारखण्ड के किसानों को फायदा मिल सके। और इसी कड़ी में उन्होंने झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना की शुरुआत किए हैं जिसके तहत राज्य के सभी किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल नुकसान होने पर आर्थिक मुआवजा राशि दिया जाता है।

और इसके लीए किसानों को कोई भी बीमा प्रीमियम राशि की भुगतान करने की आवश्यकता नही होता है। और इस योजना के तहत दी जाने वाले मुआवजा राशि को सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में पैसा भेजा जाता है।

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana- झारखंड फसल राहत योजना संक्षिप्त जानकारी

योजना का नामझारखंड राज्य फसल राहत योजना 
किसने शुरू कियामुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने 
विभागकृषि विभाग, झारखंड 
लाभार्थीराज्य के सभी किसान 
उद्देश्यकिसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण फसल नष्ट होने पर आर्थिक सहायता प्रदान करना।
राज्यझारखंड 
हेल्पलाइन नंबर18001231136
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन 
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://jrfry.jharkhand.gov.in/

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana- झारखंड फसल राहत योजना के लाभ तथा विशेषताएं

० झारखण्ड फसल राहत योजना के माध्यम से किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल पर नुकसान होने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी

० सरकार द्वारा फसल राहत योजना प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के स्थान पर शुरू की गई है।

० झारखण्ड फसल राहत योजना के माध्यम से किसानो की फसल यदि किसी भी प्राकर्तिक आपदा के कारण नष्ट होती है तो सरकार की तरफ से बिमा कंपनी दुवारा पंजीकृत किसानो को सहायता के रूप में धनराशि प्रदान की जायगी

० सभी किसान जो झारखंड फसल राहत योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाना होगा।

० इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को प्रीमियम की राशि भुगतान देना जरूरी है।

० झारखण्ड सरकार दुवारा किसानो को बीमा राशि के साथ साथ फसल से जुडी और भी सुविधाए प्रदान की जायगी।

० झारखंड सरकार की तरफ से फसल राहत योजना को आरम्भ करने के लिए 100 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया है

० इस योजना के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि होगी तथा वे आत्मनिर्भर बनेंगे।

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana – झारखण्ड फसल राहत योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

० आवेदक किसान को झारखंड का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

० किसान पहले से किसी अन्य बीमा योजना का लाभ ना ले रहा हो।

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana – झारखण्ड फसल राहत योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

० मोबाइल नंबर
० इमेल आईडी
० राशन कार्ड
० बैंक पासबुक
० निवास प्रमाणपत्र
० आधार कार्ड
० किसान आईडी कार्ड
० खेत का खतियान
० पासपोर्ट साइज़ फोटो

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana – झारखंड फसल राहत योजना के तहत आवेदन कैसे करें?

० सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

० इसके बाद आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।

० आपको अब इस पेज पर किसान पंजीकरण करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

० अब इसके बाद आपके समाने एक नया पेज खुल जायेगा।
आपको यहाँ पर एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा।

० आपसे पूछी गई जानकारी को इस फॉर्म में दर्ज करना होगा।

० इसके पश्चात आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

० इस प्रकार आसानी से आप पंजीकरण कर पाएंगे।

एक जरुरी जानकारी