DA Hike: केंद्र के बाद इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, हो गया डीए में 4 फीसदी इजाफे का एलान
Haryana DA Hike: हरियाणा की खट्टर सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को चार फीसदी तक बढ़ाने का एलान किया है.
Haryana DA Hike: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) चार प्रतिशत बढ़ाने का एलान किया. खट्टर ने कहा कि केंद्र ने सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया है. इस फैसले को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने भी दिवाली से पहले डीए में चार फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.
जुलाई से मिलेगा बढ़ा हुआ DA
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को एक जुलाई, 2023 से बढ़ा हुआ डीए मिलेगा. इस फैसले से हरियाणा में लगभग 3.5 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. खट्टर अपनी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर यहां मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के उठाए हुए कल्याणकारी कदमों का जिक्र किया.
9 साल में कितना बढ़ा पेंशन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि अक्टूबर 2014 से तुलना करने पर अक्टूबर 2023 में BPL की सालाना आय सीमा 1,20,000 से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन को भी 1000 रुपये महीने से बढ़ाकर 2750 रुपये कर दिया गया है.
केंद्र ने दिवाली के पहले बढ़ाया DA
केंद्र सरकार ने दिवाली के त्योहार के ठीक पहले 48 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है. पिछले हफ्ते कैबिनेट की बैठक ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike Central Government Employees) को बढ़ाकर 46 फीसदी करने की मंजूरी दे दी है. इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किया गया है.
कर्मचारी और पेंशनर्स को अब महंगाई भत्ते की नई दरों का भुगतान होगा. अक्टूबर के वेतन के साथ ही नई दरें जोड़कर दी जाएंगी. इसमें जुलाई, अगस्त, सितंबर का पैसा भी शामिल होगा. साल की दूसरी छमाही के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है. 4 फीसदी के उछाल के साथ महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है.