एआई से वेब स्टोरी कैसे बनाये ?: A Complete Guide for ai web story
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से वेब स्टोरी कैसे बनाये ?
Ai web story बनाने के लिए https://makestories.io/ का उपयोग कर सकते है। makestories आपको Ai फीचर के साथ वेब स्टोरी बनाने की सुबिधा देता है। जो की बहुत ही शानदार है तो आईये जानते है
वेब स्टोरीज बनाने के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे
- वेब स्टोरी बनाने से पहले कंटेंट आईडिया पे रसेअर्च करे, उसके बाद कीवर्ड फाइंड करे।
- makestories पे signup करे, और बेसिक डिटेल्स कम्पलीट कर।
- Seo settings को कम्पलीट करे -Auther type, Story Langauge ,और publisher name
- branding setting में अपना logo, brand name, और favicon set कर लेना है
- अपना वेब स्टोरी का typography सेट करे - Headings, Colour , Fonts Size
- राइट साइड में प्लस आइकॉन पे क्लिक करे
- एक पॉपअप आपके सामने आएगा जिसमे आपको दो ऑप्शन दिए जायँगे Start from Scratch और Ai story creator image credit : MakeStories
- आपको दूसरा ऑप्शन पे क्लिक करना है ( Ai story creator )
- इसके बाद आपको फिर दो ऑप्शन मिलेंगे – Topic , Website Url
- Select One optionimage credit : MakeStories
- Topic - इस ऑप्शन में अपना टॉपिक डाल के वेब स्टोरी बना सकते है
- Enter website URL - इस ऑप्शन में आप किसी वेबसाइट , ब्लॉग , आर्टिकल यूआरएल को डाल कर एआई की मदद से वेब स्टोरी बना देगा।
- अपनी पसंदीदा इमेज को लगाएं
- प्रोसेस होने के बाद टाइटल, डिस्क्रिप्शन , कंटेंट को वेरीफाई करे
- अगर सब कुछ सही है तो पब्लिश करे और अपनी साइट पे लगाए
Wordpress में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से वेब स्टोरी कैसे बनाये
wordpress में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से वेब स्टोरी बनाने के लिए आपको makestories का प्लगइन सर्च करके उसे इनस्टॉल कर के एक्टिवटे कर लेना है। और फिर इसके artificial intelligence के माध्यम से web स्टोरी बना सकते है। यहाँ भी आपको वही स्टेप्स फॉलो करने है जो हमने ऊपर बताये है। इस प्लगइन की मदद से आप वेब स्टोरीज बनाये और गूगल डिस्कवर से ट्रैफिक पाएं।
Blogger में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से वेब स्टोरी कैसे बनाये
blogger एआई se web story kaise banaye - makestories के एआई feature के माध्यम से वेब स्टोरी बना सकते है। इसके लिए कोई एक्सटर्नल प्लगइन की जरुरत नहीं होती है। आप सीथे मेकस्टोरीज की साइट पे जाकर वेब स्टोरी बना सकते है बस आपको बेसिक सेटिंग के साथ अपना डोमेन को कनेक्ट करके एआई वेब स्टोरी पब्लिश कर सकते है स्टोरी कैसे बनाये इसके लिए हमने ऊपर जानकारी दी हुई है।
Benefits Ai Web stories
- एआई से वेब स्टोरी बनाने का सबसे बढ़ा फायदा यही की मैन्युअल वेब स्टोरी बनाने में लगने वाले समय को काम करता है। लम्बे से लम्बे आर्टिकल को कुछ सेकण्डों में वेब स्टोरी में बदल देता है। इससे आपका टाइम और एनर्जी दोनों बचती है।
- artificial intelligence से आप अपने आर्टिकल को या फिर किसी टॉपिक को वेब स्टोरी में बदल सकते है।
क्या हम फ्री में वेब कहानियां बना सकते हैं?
जी हाँ , आप फ्री में वेब कहानिया बना सकते है फ्री में वेब स्टोरी बनाने के लिए आप Make Stories , Newsroom AI और Unfold का इस्तेमाल कर सकते है।
मैं ब्लॉगर पर Ai वेब स्टोरी कैसे बनाऊं?
ब्लॉगर पे Ai वेब स्टोरी बनाने के लिए आप Make Stories अपना अकाउंट बनाये और स्टोरी बनाना स्टार्ट करे।
निष्कर्ष
आशा करता हुँ कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और हेल्पफुल भी लगा होगा। अगर आपको वेब स्टोरी बनाने में कोई परेशानी होती है, तो हमें कमेंट करें। हम पूरी कोशिश करेंगे आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करने की।
अगर आपको इस जानकारी से थोड़ी सी भी मदद मिलती है तो इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूले। और अपना बहुमूल्य फीडबैक जरूर दें।