लाड़ली बहनों की बल्ले बल्ले दिवाली से 2 दिन पहले 10 नवंबर को मिलेगा बड़ा तोहफ़ा, जानें पूरी जानकारी - mamaji
Ladli Behna Yojana Diwali Gift : लाड़ली बहना योजना की बहनों की रक्षाबंधन गिफ्ट के तरह इस बार दिवाली के 2 दिन पहले बड़ा तोहफ़ा दिया जाएगा, क्या दिया जाएगा उसके बारे मैं हम आपको इस लेख मैं बताने वाले हैं, जैसा कि आपको पता होगा लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर 2 दिन पहले तोहफ़ा दिया गया था, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा उसी प्रकार इस बारे भी बहनों को तोहफ़ा दिया जाएगा, जिससे बहनों की दिवाली अच्छे से मनाई जा सके।
जैसा की आपको पता होगा लाड़ली बहना योजना मैं हर दिन एक नया अपडेट आता हैं, और 1000 रुपए महीना देने से शुरू की गई योजना अब 3000 रुपए तक पहुचाई जाएगी, इसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी हैं, और अब 1000 रुपए महीना की जगह 1250 रुपए हर महीना दिया जा रहा हैं, और अक्टूबर से बहनों को 1250 रुपए महीने दिये जा रहे हैं।
लाड़ली बहनों को दिवाली से 2 दिन पहले मिलेगी बड़ी ख़ुशख़बरी
दिवाली का त्यौभार 12 नवंबर को मनाया जायेगा और बहनों को 10 नवंबर को योजना की छँटवी किस्त का पैसा दिया जाएगा, दीवाली से महज़ 2 दिन पहले जिससे बहने इस बारे दिवाली को बड़ी धूमधाम से मना सके, लाड़ली बहना योजना की पाँचवी किस्त के दौरान योजना की छँटवी किस्त को जानकारी मुख्यमंत्री दे द्वारा दी गई थी, इस प्रकार लाड़ली बहनों को दिवाली से 2 दिन पहले किस्त का पैसा दिया जाएगा जो किस्त दिवाली गिफ्ट से कम नहीं हैं।
और बहनें योजना की छँटवी किस्त का पैसा अपनी दिवाली मनाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं, जानकारी के अनुसार योजना की छँटवी किस्त के लिए पैसा आचार संहिता से पहले ही इकट्ठा कर लिया गया था, और योजना की छँटवी किस्त को योजना के समय अनुसार 10 नवंबर को डाला जाएगा, जैसे इस योजना को सभी किस्तों को 10 तारीख़ को डाली गई हैं।
लाड़ली बहना योजना छँटवी किस्त का पैसा इस दिन आएगा?
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की छँटवी किस्त का पैसा 10 नवंबर को बहनों के ख़ातो मैं डाला जाएगा, जो बहनों के लिए किसी दिवाली तोहफ़े से कम नहीं हैं, जानकारी के लिए आपको बता दें इस बार योजना की किस्त चुपके से बहनों के ख़ातो मैं डाली जाएगी, योजना का कोई सम्मलेन नहीं किया जाएगा।
लाड़ली बहना योजना छँटवी किस्त
लेख | Ladli Behna Yojana Diwali Gift |
योजना का नाम | मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना |
योजना की किस्त | छँटवी किस्त |
किस्त की तारीख़ | 10 नवंबर 2023 |
लाभार्थी | लाड़ली बहना योजना को पात्र बहनें |
आधिकारिक वेबसाइट | https://cmladlibahna.mp.gov.in/ |
लाड़ली बहना योजना मैं नए आवेदन कैसे करे?
योजना के लाभ से वंचित और ऐसी बहने हो लाड़ली बहना योजना के पहले और दूसरे चरण मैं किसी कारण योजना मैं आवेदन करने से वंचित रह गई हैं, ऐसी बहनों को एक और मौक़ा दिया जाएगा, और लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण को घोषणा पहले ही की जा चुकी हैं, परंतु प्रदेश मैं विधानसभा चुनाव के कारण योजना का तीसरा चरण शुरू नहीं किया जा सका, आवेदन से वंचित बहनों को अभी आवेदन करने का मौक़ा नहींदिया गया हैं, उम्मीद हैं चुनाव के बाद जल्द ही आवेदन फॉर्म भरना प्रारंभ किए जा सकते हैं।