मध्यप्रदेश शासन मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना
आवास योजना के लाभ से वंचित पात्र परिवारों को मिलेगा पक्का मकान
17 सितम्बर से 5 अक्टूबर 2023 तक भरे जाएंगे आवेदन पत्र
किसे मिलेगा योजना का लाभ
योजना में पात्रता
* प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में निरस्त हुए आवेदन
● भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर पंजीकरण में छूटे परिवार
• 2011 की जनगणना और आवास प्लस की सूची में छूटे परिवार
केन्द्र-राज्य सरकार की आवास योजना के लाभ से वंचित परिवार
• स्वयं का पक्का मकान न हो।
• कच्चा मकान भी दो से अधिक कमरों वाला न हो।
• 4 पहिया वाहन मालिक न हो।
• परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में न हो।
मासिक आय ₹ 12 हजार से अधिक न हो।
परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता न हो।
• 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि न
• 5 एकड़ से अधिक असिंचित कृषि भूमि न हो।