19 September 2023

मध्यप्रदेश शासन मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना नियम पात्रता - Ladli Behna Awas Yojana mp

मध्यप्रदेश शासन मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना


शिवराज सरकार की एक और सौगात की हो रही है शुरुआत

आवास योजना के लाभ से वंचित पात्र परिवारों को मिलेगा पक्का मकान

17 सितम्बर से 5 अक्टूबर 2023 तक भरे जाएंगे आवेदन पत्र

किसे मिलेगा योजना का लाभ

योजना में पात्रता


* प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में निरस्त हुए आवेदन

● भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर पंजीकरण में छूटे परिवार

• 2011 की जनगणना और आवास प्लस की सूची में छूटे परिवार

केन्द्र-राज्य सरकार की आवास योजना के लाभ से वंचित परिवार

• स्वयं का पक्का मकान न हो।

• कच्चा मकान भी दो से अधिक कमरों वाला न हो।

• 4 पहिया वाहन मालिक न हो।

• परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में न हो।

मासिक आय ₹ 12 हजार से अधिक न हो।

परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता न हो।

• 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि न

• 5 एकड़ से अधिक असिंचित कृषि भूमि न हो।

Today's Latest Posts by: e4you-portal