(आवेदन) मध्यप्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना 2023: Mukhymantri Nishulk Cycle Vitran Yojana
Mukhymantri Nishulk Cycle Vitran Yojana: मध्य प्रदेश सरकार कक्षा 6ठीं से 9वीं में गांव से दूर पढ़ने के लिए जाने वाले छात्रों एवम छात्रओ को निशुल्क साइकिल वितरण करने के लिए निःशुल्क साइकिल वितरण योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार ने 2015 में किया था। इस योजना के माध्यम से जिस भी छात्र और छात्रओ का स्कुल 2 किलोमीटर या उससे अधिक है। तो उन्हें सरकार द्वारा फ्री में साइकिल मिलेगी।
और इस योजना का लाभ केवल उन्हें छात्राओं को दिया जाता है जिनके गांव में कोई भी सरकारी स्कूल नहीं है, और पैदल चलकर अपने गांव से 2 किलोमीटर दूर या इसे अधिक दूर पढ़ने के लिए जाती हों अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। इस लेख के माध्यम से आपको Mukhymantri Nishulk Cycle Vitran Yojana से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़े।
Mukhymantri Nishulk Cycle Vitran Yojana 2023
इस योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सन 2015 में किया गया था। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के उन छात्रों को निशुल्क साइकिल वितरित की जाएगी जो शासकीय विद्यालयों में कक्षा 6 एवं 9 में पढ़ रहे है। इस योजना का लाभ उन छात्रों को प्रदान किया जाता है जिनके ग्राम में शासकीय माध्यमिक/हाई स्कूल उपलब्ध नहीं है और वह अध्ययन के लिए किसी अन्य ग्राम में जाते हैं।
और इस योजना का लाभ छात्रों को केवल एक ही बार प्रदान किया जाएगा जिसका तात्पर्य यह है कि यदि छात्र 6 वी या 9वी कक्षा में पुन प्रवेश लेता है तो इस स्थिति में वह साइकिल प्राप्त करने की पात्रता नहीं रखेगा। साइकिल खरीदने के लिए लाभार्थी
बच्चे दूसरे गांव स्कूल जाते हैं, उन्हें इस साल साइकिल नहीं अब ₹4,500 उनके खाते में डाले जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
Key Highlights of Mukhymantri Nishulk Cycle Vitran Yojana
योजना का नाम | Mukhymantri Nishulk Cycle Vitran Yojana |
किसने आरंभ की | मध्य प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के नागरिक |
उद्देश्य | साइकिल प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | educationportal.mp.gov.in |
साल | 2023 |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
राज्य | मध्य प्रदेश |
Mukhymantri Nishulk Cycle Vitran Yojana के लाभ और विशेषताएं
० सभी छात्रों को पात्रता पूरी करने पर उन्हें साइकिल खरीदने के लिए 45 00 रूपए बैंक खातों में भेज दिए जाएंगे।
० कक्षा 6 पढ़ने वाले छात्रों को 18 इंच की साइकिल मिलेगी और कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्रों को 20 इंच की साइकिल खरीदने के लिए राशि प्रदान किया जाएगा
० विद्यार्थियों के एडमिशन के समय समग्र डेटाबेस में जो पता होगा वही छात्र का ग्राम माना जाएगा। उन्हें बाद में पता बदलने की अनुमति नहीं होगी। अन्यथा उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
० जिन छात्रों के घर और स्कूल के बीच 2 किलो मीटर की दूरी या इससे अधिक होगी उन्हें इस योजना के माध्यम से साइकिल खरीदने के लिए आर्थिक सहायता की जाएगी।
० साइकिल खरीदने के लिए मिलने वाली धनराशि छात्रों के अभिभावकों या माता पिता के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
० इस योजना का लाभ सिर्फ एक बार ही प्रदान किया जाएगा। यदि बच्चा फिर से उसी कक्षा में रह जाता है तो उसे इस योजना के माध्यम से फिर लाभ नहीं दिए जाएगा।
निशुल्क साइकिल वितरण योजना की योग्यता
० इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक मध्य प्रदेश से ग्रामीण क्षेत्र से होना ज़रूरी है।
० आवेदक छात्र कक्षा 6ठी या फिर 9वी कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए।
० उमीदवार के ग्राम में मध्यमिक या फिर हाई स्कूल नहीं होना चाहिए।
० छात्र के ग्राम से विद्यालय की दूरी 2 किलोमीटर से ज़्यादा होनी चाहिए।
नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
० समग्र आईडी
० आधार कार्ड
० मोबाइल नं
० ईमेल आईडी
० मूल निवास प्रमाण पत्र
० पासपोर्ट साइज फटो
० आय प्रमाण पत्र
मध्य प्रदेश नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन करने के प्रक्रिया
० सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश के शिक्षा पोर्टल के आधिकारिक वैबसाइट educationportal.mp.gov.in पर जाना होगा।
० इसके बाद आपके सामने होमपेज पर नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना प्रबंधन प्रणाली” पर आपको क्लिक करना है।
० अभी आवेदन का फॉर्म खुल जाएगा, इसमे आपको पूछि गयी सारी जानकारी भरना है और आवश्यक की सभी डकोमेंट्स अपलोड करना है।
० सब जानकारी देने के बाद एक बार फिर से चेक कर लें और सबमिट पे क्लिक करदें।
० अब मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना के लिये आपका आवेदन पूरा हो गया।