21 September 2023

apply जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2023: Jai Kisan Fasal Rin Mafi Yojana

(आवेदन) जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2023: Jai Kisan Fasal Rin Mafi Yojana

(आवेदन) जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2023: Jai Kisan Fasal Rin Mafi Yojana

Jai Kisan Fasal Rin Mafi Yojana: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा जय किसान ऋण माफी योजना मध्यप्रदेश शुरू की गयी थी, इस योजना के माध्यम से राज्य के उन सभी किसानों के ऋण को माफ़ किया जायेगा जिन्होंने फसल हेतु बैंको से लोन लिया है। यह राज्य के किसानों के लिए एक लाभकारी योजना है जिसमें प्रदेश के सभी लघु एवं सीमान्त किसान नागरिकों को शामिल किया गया है।

मध्य प्रदेश के सरकार के अनुसार राज्य राष्ट्रीयकृत और सरकारी बैंक के अंतर्गत फसल ऋण के रूप में शासन द्वारा पात्रता के अनुसार पाए गए किसानों के ₹200000 तक का ऋण 31 मार्च 2018 की स्थिति में बकाया फसल कर्ज माफ करने का आदेश किया है इस लेख में हम आपको Jai Kisan Fasal Rin Mafi Yojana से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़े।

Table of Contents

Key Highlights of Jai Kisan Fasal Rin Mafi Yojana

योजना का नामJai Kisan Fasal Rin Mafi Yojana
राज्य का नाममध्य प्रदेश
साल2023
लाभलेने वाले राज्य के किसान
विभागकिसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटmpkrishi.mp.gov.in

Jai Kisan Fasal Rin Mafi Yojana का मुख्य उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में काफी ऐसे छोटे और सीमांत किसान है जो कर्ज चुकाने में सक्षम नहीं रहते हैं ऐसे में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना को आरंभ किया गया है।

इस योजना के माध्यम से राज्य के छोटे व सीमांत किसानों का 2 लाख रुपए तक का लोन माफ किया जाएगा जिससे किसानों को काफी राहत मिलेगी। तथा इस योजना के तहत राज्य के छोटे व सीमांत किसान अपना जीवन बिना किसी फिक्र के अच्छे से यापन कर सकेंगे।

Jai Kisan Fasal Rin Mafi Yojana का लाभ

० इस योजना के माध्यम से किसानों द्वारा उनकी खेती हेतु कर्ज माफ किया जाएगा।

० इस योजना के अंतर्गत किसानों का ₹200000 तक का ऋण माफ किया जाएगा।

० इस योजना के तहत अगर के सामने किसी एक से अधिक बैंक से लोन लिया है तो सिर्फ इसी योजना के माध्यम से सहकारी बैंक से लिया गया ऋण की माफी दी जाएगी।

० योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार डूबत कर्ज को माफी कर सकती है और नियमित कर्ज़ वाले किसानों को 25 हजार तक का प्रोत्साहन देने का फैसला किया गया है

० इस योजना का लाभ सिर्फ मध्यप्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों को दिया जाएगा

० उन किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा जिन किसानों ने
नेशनल बैंक कोऑपरेटिव बैंक अथवा रीजनल रूरल बैंक से लिया है।

० इस प्रकार कुल मिलाकर फट 100000 किसानों ने बैंक से लगभग 56 हजार करोड़ का लोन लिया है।

Jai Kisan Fasal Rin Mafi Yojana के लिए जरूरी पात्रता

० जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी किसानों के लिए है।

० ऋण संबंधी बहुत से नियम हैं, जैसे कि तिथि 31 मार्च 2018 के पहले के किसानों का ही कर्ज माफ होगा। साथ ही आपके पास लोन के पेपर होना भी जरूरी है।

० सिर्फ उन्हीं किसानों का लोन मप्र ऋण मोचन योजना के तहत माफ किया जाएगा, जिनका नाम लिस्ट में आएगा।

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

० किसान का आधार कार्ड
० पासपोर्ट-साइज फोटो
० निवास प्रमाण पत्र
० शपथ पत्र
० बैंक लोन से सम्बंधित दस्तावेज
० मोबाइल नंबर

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लिए आवेदन कैसे करें

० किसान कर्ज माफी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

० इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर किसान कर्ज माफी योजना लिंक पर क्लिक करना होगा।

० अब आपके स्क्रीन में नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।

० रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि सावधानीपूर्वक दर्ज करें।

० अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन संपन्न करें।

० इस प्रकार आप किसान कर्ज माफी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।

Today's Latest Posts by: e4you-portal