Aayushman Card Download By Face Auth , अब चेहरा दिखा कर मोबाइल में कर सकते हैं आयुष्मान कार्ड डाउनलोड , ये है आसान स्टेप्स -
Aayushman Card Download By Face Auth, Ayushman Card Download by Iris Scan New Update By NHA: क्या आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, पर आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक ना होने की वजह से आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के द्वारा आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऐप लॉन्च कर दिया गया है, जहां पर आप अपने चेहरे को और आंख को स्कैन करके अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं आपके यहां पर किसी भी प्रकार का OTP दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है आप बिना ओटीपी आयुष्मान कार्ड डाउनलोड ( Aayushmam Card Download Without OTP ) कर सकते हैं।
स्वास्थ्य प्राधिकरण ने लांच किया आयुष्मान ऐप – Aayushman App
भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के द्वारा आयुष्मान ऐप लॉन्च ( Aayushman App Launched by NHA ) किया गया है इस ऐप के माध्यम से सभी लाभार्थी निम्न सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं , Aayushman App में मिलने सुविधा की सूची नीचे दी गई है।
Aayushman App में मिलने वाली सुविधाएं
- New Aayushman Card Ragistration
- Aayushman Card Add Family Member
- Download Aayushman Card By Face Auth
- Aayushman Card Download By Iris Scan
- Aayushman Card Download Without OTP
- Aayushman Card Correction
- Aayushman Card E-KYC
- Village Wise Benefisiery Search
Aayushman Card Download By Face Auth , चेहरा द्वारा आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? देखें आसान तरीका
बिना OTP, चेहरा दिखा कर या आंख को स्कैन करके आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे आसान भाषा में दी गई है , नीचे दी गई प्रक्रिया को पढ़ते हुए आप अपना Aayushman Card कर सकते हैं ।
Step 1 – Aayushman Card बनाने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से Aayushman App डाउनलोड करना होगा, नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करे।
Aayushman App Download
Step 2 – अब आपको आयुष्मान ऐप को Install करना होगा।
Step 3 – अब नीचे Login का बटन है जिस पर आपको क्लिक करना है।
Step 4 – Login करने के लिए आप , OTP , आइरिस और फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन के द्वारा वेरिफिकेशन कर सकते हैं।
Step 4 – अब आपको अपना राज्य, जिला , PMJAY Scheme, और आधार नंबर दर्ज कर Search पर क्लिक करें।
Step 5 – अब आपके सामने आपके परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड आ जाएगा, आपको बगल में डाउनलोड का विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
Step 6 – अब Authentication दिखेगा, इसके बाद आपको Face Auth पर क्लिक करना है।
Step 7 – अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और उसके बाद Click to Download FaceAuth RD Service App पर क्लिक करना है.
Step 8 – अब आपके सामने Aadhar Face RD App होगी, इसके बाद आपको अपने चेहरे को स्कैन करना होगा।
Step 9 – अब आपके सामने आपका आयुष्मान कार्ड आ जाएगा आपके ऊपर Download Card का विकल्प दिखेगा जहां पर आपको क्लिक कर अपना Aayushman Card Download कर लेना है।
इस प्रकार आप घर बैठे भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के द्वारा लांच किए गए Aayushman App डाउनलोड कर अपना आयुष्मान कार्ड चेहरे को स्कैन कर या आंख को स्कैन कर डाउनलोड कर सकते हैं।