15 September 2023

मुर्गी पालन का फार्म बनाने के लिए सरकार दे रही 30 लाख तक की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन - business idea

मुर्गी पालन का फार्म बनाने के लिए सरकार दे रही 30 लाख तक की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए सरकार की ओर से 30 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिलती है। ऐसे में मुर्गी पालन करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। मुर्गी पालन फार्म पर सब्सिडी (Subsidy on Poultry Farm) के लिए आवेदन मांगे गए हैं.....

e4you.in : मुर्गी पालन (poultry) आज बहुत ही लाभ का बिजनेस हो गया है। शहर हो या गांव दोनों ही जगहों पर यह बिजनेस काफी बढ़िया चलता है। मुर्गी से दो तरह से आय प्राप्त की जाती है एक तो उसके अंडे से और दूसरा उसके मांस से। बाजार में चिकन की बढ़ती मांग की वजह से आज मुर्गी फार्म यानी पोल्ट्री फार्म (poultry farm) खोलना लाभ का सौदा साबित हुआ है।

खास बात यह है कि पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए सरकार की ओर से 30 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिलती है। ऐसे में मुर्गी पालन करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। मुर्गी पालन फार्म पर सब्सिडी (Subsidy on Poultry Farm) के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक व्यक्ति जो पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए सरकार से 30 लाख रुपए की सब्सिडी (Subsidy) का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वे 15 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

मुर्गी पालन फार्म पर सब्सिडी (Subsidy) के लिए आवेदन कैसे करें:

पंजीकरण (Registration): सबसे पहले, आपको पशुपालन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। यह वेबसाइट है: state.bihar.gov.in/ahd/

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents): आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी स्कैन करके तैयार करनी होगी:

  • आधार कार्ड (फोटो कॉपी)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवासीय प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र (अगर लागू हो)
  • बैंक खाता विवरण (बैंक पासबुक की कॉपी)
  • पेन कार्ड
  • भूमि के कागजात
  • आवेदन (Application): आवेदन करते समय, आपको ऑनलाइन पंजीकरण करके अपने दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

सब्सिडी की विवरण (Subsidy Details):

सामान्य वर्ग के लिए 10,000 लेयर मुर्गी क्षमता (Capacity): यहाँ पर आपको लागत का 30% सब्सिडी दी जाएगी, जो की अधिकतम 30,000 रुपए हो सकती है। इसके साथ ही, बैंक ऋण के ब्याज पर चार साल की 50% सब्सिडी भी मिलेगी।

सामान्य वर्ग के लिए 5,000 लेयर मुर्गी क्षमता (Capacity): इसमें आपको लागत का 30% सब्सिडी मिलेगी, जिसकी अधिकतम राशि 14.55 लाख रुपए हो सकती है, और बैंक ऋण पर चार साल की 50% सब्सिडी दी जाएगी।

अन्य वर्ग के लिए 10,000 लेयर मुर्गी क्षमता (Capacity): इसके लिए लागत का 40% सब्सिडी दी जाएगी, जिसकी अधिकतम राशि 40 लाख रुपए हो सकती है, और बैंक ऋण पर चार साल की 50% सब्सिडी मिलेगी।

अन्य वर्ग के लिए 5,000 लेयर मुर्गी क्षमता (Capacity): इसमें लागत का 40% सब्सिडी दी जाएगी, जिसकी अधिकतम राशि 19.40 लाख रुपए हो सकती है, और बैंक ऋण पर चार साल की 50% सब्सिडी मिलेगी।

मुर्गी पालन फार्म के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों  (documents) की होगी आवश्यकता

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड (फोटो कॉपी)
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का आवासीय प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण-पत्र (एससी/एटी के लिए जरूरी है)
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • आवेदक का पेन कार्ड
  • आवेदक की भूमि के कागजात