02 August 2023

मध्य प्रदेश सीखो कमाओ योजना में पंजीयन के लिए दिशा निर्देश - MP sikho kamao Yojana registration process

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में अभ्यर्थी पंजीयन के लिए आवश्यक निर्देश

अभ्यर्थी पंजीयन की सुविधा पोर्टल पर प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक सोमवार से शनिवार के मध्य  उपलब्ध रहेगी। | अभ्यर्थियों के लिए प्रतिष्ठानों द्वारा पोर्टल पर  प्रकाशित रिक्तियों में अपने लॉगिन पर जाकर आवेदन करने की व्यवस्था  28.07.2023 के बाद उपलब्ध हो सकेगी। जिसमें अभ्यर्थी अपने अभिरुचि के अनुसार आवेदन कर सकेंगे, तथा प्रतिष्ठान के द्वारा आवेदन स्वीकार करने पर आपका अनुबंध आपके लॉगिन में ही उपलब्ध हो जाएगा।

सीखो कमाओ योजना में कौन कौन सी पोस्ट किस जिले में कितनी पोस्ट है यह देखने के लिए यहां क्लिक करें or video 

कृपया पंजीयन फॉर्म भरने से पूर्व नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े -

  1. इस योजना में पंजीयन करने के लिए समग्र आईडी अनिवार्य है।
  2. समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल एवं ई-मेल सक्रिय/उपलब्ध होना चाहिए।
  3. समग्र पोर्टल पर आवेदक का आधार ई-केवाईसी किया जाना आवश्यक है। (यहाँ ई-केवाईसी का आशय समग्र पोर्टल पर आधार डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलान है)
  4. समग्र आईडी में ई-केवाईसी करवाने एवं चेक करने हेतु समग्र पोर्टल ( https://samagra.gov.in ) पर जाये। समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी के पश्चात स्टेटस अपडेट होने में सामान्यतः 24 घंटे लगते है |
  5. अभ्यर्थी, पंजीयन करने के पश्चात प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल पूर्ण करें।
  6. अभ्यर्थी, योजना अंतर्गत पात्रता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (12वीं/आईटीआई/डिप्लोमा) की जानकारी दर्ज करें। इसके लिए संबंधित अंकसूची की सॉफ्टकॉपी (अधिकतम आकार: 500KB, प्रकार: केवल पीडीएफ) तैयार रखें।|
  7. बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए। स्टाइपेण्ड आपके आधार लिंक खाते में ही प्राप्त होगा।

योजना में पात्रता की शर्तें

योजना के तहत ऐसे युवा पात्र होंगे-

  • (क) जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक हो,
  • (ख) जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हों, और
  • (ग) जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च हो |
योजना संबंधित निर्देश जानने हेतु यहाँ क्लिक करे.

Readmore