MP Board Ruk Jana Nahi Part 2 : रुक जाना नहीं में फ़ैल हुए छात्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी , इस दिन से भरे जायेंगे फॉर्म @mpsos.nic.in - E4you.in
MP Board Ruk Jana Nahi Part 2 : एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं एग्जाम देने वाले छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है ऐसे में बहुत सारे छात्र हैं जिनका रुक जाना नहीं एग्जाम क्लियर नहीं हो पाया नहीं तो फेल हैं|
अब उनके दिमाग में एक सवाल चल रहा है की उनको दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा या फिर नहीं परीक्षा कब होगा फॉर्म कब भरा जाएगा इन सब से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस पोस्ट पर मिलने वाली है
लेकिन अभी भी बहुत सारे ऐसे जिले हैं जहां का रिजल्ट शो नहीं कर रहा है सभी छात्रों के लिए एक सुझाव है कि एक-दो दिन इंतजार कर लिया करना चाहिए जैसे ही सर्वर सही होगा रिजल्ट आपका दिखाई देने लगेगा अगर इसके बावजूद भी आपका रिजल्ट नही दिखाता तो आपको अपने कॉलेज से संपर्क करना चाहिए।
फ़ैल हुए छात्रों के मन में एक सवाल चल रहा है कि एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं पार्ट 2 का फायदा क्यों को मिलेगा और इसका फॉर्म कब भरा जाएगा तो चलिए पूरी जानकारी नीचे जानते हैं।
MP Board Ruk Jana Nahi Part 2 { Key Highlight}
Board Name | Mp Board |
Post Name | MP Board Ruk Jana Nahi Part 2 |
Year | 2023-24 |
Students | 10th ,12th |
Official Website | mpsos.nic.in |
रुक जाना नहीं में फ़ैल हुए छात्र
एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं 2023 में केवल 12वीं कक्षा के छात्रों की बात करें तो इस साल लगभग एक लाख 21 हजार छात्र एग्जाम में शामिल हुए थे जिनमें से केवल 61000 छात्र ही पास हो पाए हैं एक और मौका मिलने के बाद भी छात्रों ने अपने एग्जाम की तैयारी सही से नहीं की जिसकी वजह से यह परिणाम देखने को मिला।
अब जितने भी फ़ैल हुए छात्र हैं उनके दिमाग में यही सवाल चल रहा है कि क्या उन्हें एक और मौका मिलेगा या उनका पूरा साल बर्बाद हो जाएगा चलिए इसके बारे में हम नीचे जानेंगे।
MP Board Ruk Jana Nahi Part 2
मध्य प्रदेश बोर्ड रुक जाना नहीं एग्जाम में फेल हुए छात्रों के लिए रुक जाना नहीं पार्ट 2 के तहत एक बार और फॉर्म आवेदन करवाती है जिसमें आप एग्जाम देकर अपने परिणाम हासिल कर सकते हैं
एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं part 2 का एग्जाम फॉर्म कब भरा जाएगा इसका एग्जाम कब होगा आपको कितना इंतजार करना होगा है इससे सभी जो भी जानकारी आज आपको मिलने वाली है।
MP Board Ruk Jana Nahi Record Not Found
एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं करके 29 जुलाई को ही जारी कर दिया गया है लेकिन अभी भी ऐसे छात्र हैं जिनका रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं शो कर रहा है रोल नंबर और जन्मतिथि, कैप्चा कोड भरने के बाद रिकॉर्ड नॉट फाउंड शो कर रहा है|
तो ऐसे में आपको बता दें की इस समय कुछ जिलों का रिकॉर्ड नॉट फाउंड शो कर रहा है तो आपको 2,3 दिन इंतजार कर लेना चाहिए और फिर रिजल्ट चेक करना चाहिए अगर इसके बाद भी रिजल्ट नहीं दिखाता तो आपको सीधे अपने कॉलेज से संपर्क करना चाहिए।
MP Board Ruk Jana Nahi Part 2 Form Kab Bhare Jayenge
एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं एग्जाम में फेल हुए सभी छात्र काफी परेशान हैं कि रुक जाना नहीं पार्ट 2 का फॉर्म कब भरा जाएगा और इसका एग्जाम कब होगा।
रुक जाना नहीं कार्टून का आवेदन फॉर्म अक्टूबर से नवंबर में भरना शुरू हो जाएगा और सोच के एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं पार्ट 2 का एग्जाम दिसंबर महीने में कराया जाएगा इस आवेदन फॉर्म के लिए केवल वही छात्र अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं पार्ट 1 के लिए आवेदन किया था।
रुक जाना नहीं पार्ट 2 के लिए आपको दो महीने इंतजार करना होगा आवेदन फॉर्म अक्टूबर-नवंबर में भरे जाएंगे
ऐसे छात्र जो रुक जाना नहीं पार्ट वन का एग्जाम दिये थे लेकिन वह एक या दो सब्जेक्ट में फेल हो चुके हैं तो उन्हें दोबारा से दिसंबर महीने में एग्जाम देने का मौका मिलेगा।
एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं का आवेदन फॉर्म भरा था लेकिन वह किसी कारणवश अपना एग्जाम नहीं दे पाए थे तो उनके लिए अभी आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं आप अपने कॉलेज से संपर्क करें।