02 August 2023

अग्निपथ योजना में भर्ती योग्यताएं: Height, Weight, Age, etc. 2023

अग्निपथ योजना में भर्ती योग्यताएं: Height, Weight, Age 2023

भारत सरकार ने इस वर्ष से सेना में ऑफिसर रैंक के नीचे के सभी पदों की भर्ती “अग्निपथ योजना” के माध्यम से करने का निर्णय लिया है. यह योजना भारतीय सेना के तीनों अंगों- थल सेना, वायु सेना और जल सेना (Nevy)  की भर्ती के लिए लागू की गई है. इस योजना के तहत चुने गए जवानों को “अग्निवीर” का नाम दिया गया है. इस आलेख में हम अग्निपथ योजना आर्मी (थल सेना) की भर्ती, योग्यता, सैलरी, चयन प्रक्रिया आदि से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे.

अग्निपथ योजना आर्मी भर्ती योग्यता 2023 –

Agnipath Scheme भारतीय सेना भर्ती की एक योजना है, जिसके तहत सेना के तीनों अंगों में ऑफिसर रैंक से नीचे के पदों पर भर्ती की जाएगी. इस योजना की आधिकारिक घोषणा रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 14 जून 2022 को की थी. इस योजना के तहत चुने गए उम्मीदवारों को “अग्निवीर” कहा जाएगा. शुरुआत में सभी अग्निवीर 4 वर्षों के लिए सेना में अपनी सेवाएं देंगे. इन चार वर्षों में ही 6 महीने की ट्रेनिंग भी शामिल है. चार साल के बाद इनमें से 25% सबसे अधिक योग्य जवानों को परमानेंट किया जाएगा तथा शेष 75% जवानों को सेवा निधि देकर रिटायरमेंट दी जाएगी. सेना ने निकले जवानों को अन्य सशस्त्र बलों व राज्यों की पुलिस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी.

अग्निपथ योजना आर्मी Male Female, Height, Weight, आयु सीमा आदि की डिटेल –

अग्निपथ योजना आर्मी के तहत अलग-अगल पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग शैक्षणिक व शारिरिक योग्यता निर्धारित की गई है. पूरी डिटेल इस प्रकार है :

1. अग्निवीर (GD) All Arms :

  • शैक्षणिक योग्यता – मान्यता संस्थान/बोर्ड से न्यूनतम दसवीं कक्षा पास, सभी विषयों को जोड़कर न्यूनतम 45% अंक तथा प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक
  • आयु सीमा – 17.5 से 23 वर्ष
  • Height – सामान्य उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 170 CM, कुछ विशेष राज्य व क्षेत्र के उम्मीदवारों को न्यूनतम ऊंचाई में छूट दी जाएगी.
  • Chest – 77 Cm + 82 Cm (फुलाकर)
  • Weight – 50 Kg

2. अग्निवीर (टेक्निकल) All Arms –

  • शैक्षणिक योग्यता – मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से Physics, Chemistry, Math और English विषय के साथ 12वीं पास, सभी विषयों को जोड़कर न्यूनतम 50% तथा प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त होने चाहिए.

अथवा,

  • मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से Physics, Chemistry, Math और English विषय के साथ 12वीं पास तथा साथ में संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का ITI कोर्स.
  • आयु सीमा – 17.5 से 23 वर्ष
  • Height – सामान्य उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 170 CM, कुछ विशेष राज्य व क्षेत्र के उम्मीदवारों को न्यूनतम ऊंचाई में छूट दी जाएगी.
  • Chest – 77 Cm + 82 Cm (फुलाकर)
  • Weight – 50 Kg

3. अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल (All Arms) –

  • शौक्षणिक योग्यता – मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम (Arts, Science, Commerce) में 12वीं कक्षा पास, सभी विषयों को जोड़कर न्यूनतम 60% अंक तथा प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% अंक.
  • आयु सीमा – 17.5 से 23 वर्ष
  • Height – सामान्य उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 162 CM, कुछ विशेष राज्य व क्षेत्र के उम्मीदवारों को न्यूनतम ऊंचाई में छूट दी जाएगी.
  • Chest – 77 Cm + 82 Cm (फुलाकर)
  • Weight – 50 Kg

4. अग्निवीर ट्रेड्समैन (All Arms) – 10th Pass

  • शैक्षणिक योग्यता – न्यूनतम 10वीं कक्षा पास, सभी विषयों में न्यूनतम 33% अंक होना अनिवार्य है.
  • आयु सीमा – 17.5 से 23 वर्ष
  • Height – सामान्य उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 170 CM, कुछ विशेष राज्य व क्षेत्र के उम्मीदवारों को न्यूनतम ऊंचाई में छूट दी जाएगी.
  • Chest – 77 Cm + 82 Cm (फुलाकर)
  • Weight – 50 Kg

5. अग्निवीर ट्रेड्समैन (All Arms) – 8th Pass

  • शैक्षणिक योग्यता – न्यूनतम 8वीं कक्षा पास, सभी विषयों में न्यूनतम 33% अंक होना अनिवार्य है.
  • आयु सीमा – 17.5 से 23 वर्ष
  • Height – सामान्य उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 170 CM, कुछ विशेष राज्य व क्षेत्र के उम्मीदवारों को न्यूनतम ऊंचाई में छूट दी जाएगी.
  • Chest – 77 Cm + 82 Cm (फुलाकर)
  • Weight – 50 Kg

अग्निपथ योजना आर्मी Salary डिटेल –

Agnipath Yojana के तहत भर्ती होने वाले जवानों को पहले वर्ष 30,000 रूपये की मासिक सैलरी दी जाएगी, जिसमें से 30% कटकर PF खाते में जमा होगा और ₹21,000 प्रतिमाह की in-hand salary मिलेगी. इस सैलरी में प्रतिवर्ष 10% की बढ़ोत्तरी की जाएगी. चार साल के बाद रिटायरमेंट लेने वाले 75% जवानों को 11.71 लाख रूपये की एकमुश्त राशि सेवा निधि के रूप में दी जाएगी. इसके अलावा अग्निवीरों को लाइफ इंश्योरेंस आदि सुविधाएं भी प्राप्त होंगी.

अग्निपथ योजना के उद्देश्य क्या हैं?

इस योजना के पीछे भारत सरकार के कई उद्देश्य हैं. पहला उद्देश्य है कि ये योजना भारत के लिए भावी सेना तैयार करेगी, जो भविष्य में कभी भी आवश्यकता पड़ने पर सेना में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार रहेंगे.

दूसरा कारण है कि आज देश के रक्षा बजट का बड़ा भाग जवानों की सैलरी व पेंशन में ही चली जाती है, ऐसे में सेना के आधुनिकीकरण में समस्या आती है.

इस योजना का तीसरा सबसे बड़ा कारण है कि इससे शारीरिक व मानसिक रूप से पूरी तरह फिट जवान ही सेना में रहेंगे, इससे सेना की क्षमता में वृद्धि होगी. पहले अक्सर देखा जाता था कि लोग मेहनत करके सेना में भर्ती तो हो जाते थे, लेकिन कुछ वर्षों के बाद विकट परिस्थितियों का सामना नहीं कर पाते थे. और ये जवान एक तरह से सेना पर बोझ बन जाते थे. अग्निपथ योजना से इस समस्या का भी समाधान हो जाएगा.

अग्निपथ योजना आर्मी Salary –

  • प्रथम वर्ष – ₹30,000/माह (₹21,000 in-hand + ₹9000 PF) तथा अन्य भत्ते
  • दूसरे वर्ष – ₹33,000/माह (₹23,100 in-hand + ₹9900 PF) तथा अन्य भत्ते
  • तीसरे वर्ष – ₹36,500/माह (₹25,580 in-hand + ₹10,950 PF) तथा अन्य भत्ते
  • चौथे वर्ष – ₹40,000/माह (₹28,000 in-hand + ₹12,000 PF) तथा अन्य भत्ते

अग्निपथ योजना आर्मी भर्ती, आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  • आधार कार्ड या वैलिड पहचान पत्र
  • आवासीय प्रमाण-पत्र
  • 8वीं/10वीं/12वीं की मार्कशीट
  • वैलिड आयु प्रमाण-पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाईल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हैवी वेहिकल का ड्राइविंग लाइसेंस (अगर जरूरी हो)
  • NCC, Sports, Ex-serviceman आदि Quota का लाभ लेने के लिए संबंधित प्रमाण-पत्र

Agnipath Recruitment Online Apply –

अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भर्ती के लिए समय-समय पर इंडियन आर्मी के द्वारा नोटिफिकेशन निकाली है. इस नोटिफिकेशन की जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाइट JoinIndianArmy.nic.in पर मिल  जाएगी. इसी वेबसाइट पर जाकर आपकी Online Apply करना होगा. ऑनलाइन आवेदन के बाद ही आप सेना द्वारा आयोजित भर्ती रैली में भाग ले पाएंगे.

अग्निपथ योजना आर्मी में Selection Process –

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को एक Physical Test के लिए बुलाया जाएगा. यहाँ सभी उम्मीदवारों 1.6KM दौड़, पुलअप, लॉन्ग जंप तथा जिग-जैग बैलेंस से गुजरना होगा.
  • Physical Test के बाद उम्मीदवारों का एक Medical Test होगा.
  • इन दोनों Test में पास होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
  • लिखित परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों का अग्निपथ योजना आर्मी के लिए अंतिम रूप से चयन हो जाएगा.
  • सभी चयनित उम्मीदवारों की 4 वर्षों के लिए आर्मी में भर्ती की जाएगी. इसके बाद इनमें से 25% सबसे अधिक योग्य उम्मीदवारों को परमानेंट किया जाएगा. शेष 75% उम्मीदवारों को सेवा निधि पैकेज (लगभग 11.7 लाख रूपये) देकर रिटायरमेंट दी जाएगी.

Readmore