02 August 2023

EPFO के सात करोड़ मेंबर्स के लिए खुशखबरी , खातें में आया ब्याज , ऐसे करें चेक

EPFO के सात करोड़ मेंबर्स के लिए खुशखबरी , खातें में आया ब्याज , ऐसे करें चेक

Good news for seven crore members of EPFO

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) ब्याज की राशि EPF धारकों के अकाउंट में अगस्त महीने से आनी शुरू हो जाएगी। इस बारे में वित्त मंत्रालय की ओर से जल्द अधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी। EPFO ने अपने करीब सात करोड़ खाताधारकों के लिए वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8.15 फीसदी ब्याज देने की घोषणा मार्च में ही कर दी थी। EPFO PF अकाउंट होल्डर के खाते में जमा राशि को कई जगहों पर निवेश करता है। इस निवेश से होने वाली कमाई का एक हिस्सा ब्याज के रूप में खाताधारकों को देता है।

Employees’ Provident Fund Organisation Good News

इससे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) के सात करोड़ से अधिक मेंबर्स को फायदा होगा। एक कर्मचारी की बेसिक सैलरी पर 12 फीसदी की कटौती ईपीएफ खाते के लिए की जाती है। अगर बात EPFO एम्प्लॉयर की करें तो उसकी तरफ से की गई कटौती का 8.33 फीसदी हिस्सा ईपीएस (कर्मचारी पेंशन योजना) में जाता है, जबकि बचा हुआ 3.67 फीसदी हिस्सा ईपीएफ में जाता है। अगर आपकी बेसिक सैलरी 25 हजार रुपये है तो कंपनी और कर्मचारी दोनों का मिलाकर ईपीएफ में हर महीने कुल योगदान करीब 3,918 रुपये होगा। वहीं आपको ईपीएस खाते में हर महीने 2,082 रुपये जाएंगे। पिछली बार सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन के कारण मेंबर्स के अकाउंट्स में देर से पैसा आया था।

EPFO के सात करोड़ मेंबर्स के लिए खुशखबरी , ऐसे चेक करें बैलेंस

अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर अपना बैलेंस जान सकते हैं। इस EPFO साइट पर जाने के बाद ई-पासबुक पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा। ऐसा करने पर आपकोकर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation )  पीएफ खाते से जुड़ी जानकारियां दिखने लगेंगी। यहां आपको मेंबर आईडी दिखेगी। इसे सेलेक्‍ट करेंगे तो आपको E-Passbook पर अपना पीएफ बैलेंस दिखने लगेगा।

मिस्ड काल और एसएमएस : EPFO Balance CHECK Online

आपके पीएफ अकाउंट से जो नंबर लिंक है, उस नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल करनी होगी। मिस्ड-कॉल करने के तुरंत बाद आपको आपके रजिस्टर नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें PF बैलेंस की जानकारी मिलेगी। आप एसएमएस के जरिए EPFO पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपका UAN नंबर ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। सबसे पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करें। आपको बैलेंस से जुड़ी जानकारी जिस भाषा में उसके उसके लिए विकल्प चुनना होगा। जैसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) ग्राहक – हिंदी के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा।

Employees’ Provident Fund Organisation के ऐप से चेक करें बैलेंस

इसके लिए सबसे पहले आपको उमंग ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपने फोन नंबर को रजिस्टर करें और ऐप में लॉगिन करें। टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए मेन्यू में जाकर ‘Service Directory’ में जाएं । यहां EPFO विकल्प को सर्च करके क्लिक करें। यहां View Passbook में जाने के बाद अपने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) के UAN नंबर और OTP के जरिए बैलेंस देख लें ।  Readmore