20 August 2023

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की संपूर्ण जानकारी

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

 मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों जो 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति (महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट) जो आयकर दाता नहीं है, को प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न नाम निर्दिष्ट तीर्थ स्थानों में से एक या दो युग्म स्थानों की यात्रा सुलभ कराने हेतु मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना परिकल्पित की गयी है। मध्यप्रदेश शासन ने जून 2012 में इस योजना का शुभारंभ किया है| इस योजना में प्रदेश के वरिष्ठ नागरिको को देश के चिन्हित तीर्थ स्थल की नि:शुल्क यात्रा कराई जाती है| तीर्थ यात्रीयो को विशेष रेल से यात्रा, नाश्‍ता, भोजन एवं शुद्ध पेयजल, तीर्थ स्‍थान पर रुकने की व्यवस्था, जहाँ आवश्यक हो बस से यात्रा व अन्य सुविधाएँ धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग, मध्यप्रदेश शासन से अनुबंधित इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC), जो कि भारत सरकार का उपक्रम है, के द्वारा उपलब्ध करायी जाती है|

तीर्थ यात्रा में जाने से पहले कौन-कौन सी तैयारी करनी चाहिए? जानें 

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

  • आवेदक द्वारा आवेदन पत्र को हिंदी में भरा जाना है।
  • आवेदन पत्र में आवेदक को एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लगाना है।
  • आपात स्थिति के लिए किसी संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नंबर तथा निवास का पता प्रदान करना अनिवार्य है।
  • यात्रा के दौरान अच्छा आचरण रखें। यात्रा के अनुभव एवं वृत्तांतो को आपस में बांटे।
  • यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ तथा मादक पदार्थ ले जाना मना है।
  • यात्रा में कोई भी बहुमूल्य रतन, आभूषण आदि साथ ले जाना वर्जित है।
  • यात्रा के दौरान संपर्क अधिकारी / पर्यवेक्षक/ अनुरक्षक के निर्देशो का पालन करना आवश्यक है।
  • यात्रियों से यह निवेदन है कि यात्रा के दौरान कोई भी ऐसा आचरण ना करें जिससे कि प्रदेश की छवि धूमिल हो।
  • यात्रियों से अपेक्षा है कि वे मौसम के अनुरूप वस्‍त्र, ऊनी वस्‍त्र, व्‍यक्तिगत उपयोग की सामग्री यथा कंबल, चादर, तौलिया, साबुन, कंघा, दाढी बनाने का सामान, दवाईयां आदि साथ में रखें।
  • यात्रियों को अपने साथ परिचय पत्र  जैसे - आधार कार्ड/ वोटर कार्ड साथ में रखना अनिवार्य है।
  • यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से किया जावे।
  • यात्रा के दौरान होने वाली किसी दुर्घटना अथवा कठिनाई के लिये राज्‍य शासन अथवा उसका कोई अधिकारी/ कर्मचारी उत्‍तरदायी नहीं होगा।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए पात्रता

  • मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्‍यक है।
  • आयकर दाता न हो। 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चूका हो।
  • महिलाओ के मामले में 2 वर्ष की छुट अर्थात 58 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हो।
  • ऐसे दिव्यांग नागरिक जिनकी विकलांगता 60 प्रतिशत से अधिक हो, आयु का बंधन नहीं है।
  • यदि पति–पत्नी साथ यात्रा करना चाहते है तो पति/पत्नी में से किसी एक को पत्रता होने पर जीवन साथी भी यात्रा पर जा सकता है, भले ही उसकी आयु 60 वर्ष से कम हो।
  • तीर्थ यात्रा हेतु समूह बनाकर आवेदन किया जा सकता है, समूह का मुखिया मुख्य आवेदक होगाı किन्तु ऐसा समूह 25 व्यक्तियों से अधिक का नही होगा।
  • यात्रा हेतु आवेदक शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी संक्रामक रोग जैसे टी.बी., कोंजेष्टिव कार्डियाक, शवास में अवरोध सम्बन्धी बीमारी, कोरोनरी अपर्याप्तता, कोरोनरी थ्रोम्बोसिस, मानसिक व्याधि, संक्रमण कुष्ठ रोग आदि से ग्रसित न हो। यात्रा करने हेतु आवेदक द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम होने और किसी संक्रामक रोग से ग्रसित नहीं होने का चिकित्‍सीय प्रमाण-पत्र आवेदन में दिया जाना अनिवार्य है।
  • 65 वर्ष से अधिक आयु के एकल तीर्थ यात्री एवं 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग नागरिक को सहायक (केयर टेकर) ले जाने की पात्रता है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना संबंधित आदेश/ परिपत्र वेबसाइड के आदेश और परिपत्र टैब में देखने का कष्ट करें।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा से संबंधित आवेदन पत्र यहां से डाउनलोड करे

 देखे और डाउनलोड करे

संपर्क करें

धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग

मंत्रालय, बल्‍लभ भवन, भोपाल (म.प्र.) 462008

अपर मुख्‍य सचिवफोन- 0755-2512091

 ई-मेल- dharmasva.mantralaya@gmail.com

उप सचिव
अवर सचिव
अनुभाग अधिकारी

 

संचालनालय धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व

अपर बेसमेंट, B - विंग, सतपुड़ा भवन,

भोपाल, मध्य प्रदेश-462008

संचालकफोन- 0755-2767114

ई-मेल- dirrtebpl@mp.gov.in,

dndvmp@gmail.com

सहायक यंत्री फोन- 0755-2767116
 
सहायक संचालक-1
सहायक संचालक-2

 

मध्‍यप्रदेश तीर्थ-स्‍थान एवं मेला प्राधिकरण

E15, 45 बंगले

भोपाल, मध्य प्रदेश-462003

ई-मेल- mptsmp@gmail.comr

फोन- 0755-2575536