23 August 2023

खुशखबरी! रक्षाबंधन पर मिलेगा 634 रुपये मे LPG सिलेंडर, मोदी सरकार ने लोगो को दिया तोहफा - breaking news

खुशखबरी! रक्षाबंधन पर मिलेगा 634 रुपये मे LPG सिलेंडर, मोदी सरकार ने लोगो को दिया तोहफा

LPG ग्राहको को ये जानकर खुशी होगी कि अब कंपनियों ने घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमतों मे बदलाव कर दिया है। अब रक्षाबंधन के मौके पर LPG सिलेन्डर 634 रुपये मे मिलेगा। दिल्ली और जयपुर मे तो मिलना शुरू भी हो गया है, आइये जाने इसके बारे मे पूरी डिटेल 

Lpg gas Update: कम्पोजिट एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) गैस सिलेंडर में 10 किलो गैस होती है। समग्र गैस सिलेंडर पारदर्शी है। इसका वजन कम होने के कारण इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान है। यह उस घर के लिए बहुत उपयोगी है जहां LPG गैस कम खर्चीली होती है।

समग्र सिलेंडर क्या है

मिश्रित सिलेंडर लोहे के सिलेंडर से 7 किलो हल्का है। अभी इस्तेमाल हो रहे घरेलू एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सिलेंडर का वजन 17 किलो है। समग्र सिलेंडर मजबूत है, हालांकि यह हल्का भी है। इसमें तीन परतें हैं। 10 किलो कंपोजिट सिलेंडर में अब 10 किलो LPG गैस होगी। इस तरह इसका कुल वजन 20 किलो हो जाएगा। दूसरी ओर, सामान्य लोहे के सिलेंडर का वजन 30 किलो से अधिक होता है।


ये हैं अलग-अलग शहरों में कंपोजिट सिलेंडर के रेट

इंडियन ऑयल के मुताबिक, मुंबई में 10 किलो LPG गैस वाला एक कंपोजिट गैस सिलेंडर 634 में खरीदा जा सकता है। चेन्नई में इसकी कीमत 645 रुपये है और कोलकाता में 652 रुपये है। एलपीजी उपभोक्ता को लखनऊ में 660 रुपये देना होगा। 


पटना में इसकी कीमत करीब 697 रुपये है। इंदौर में इसे 653 रुपये में खरीदा जा सकता है। भोपाल में कंपोजिट गैस सिलेंडर 638 रुपये में मिलेगा। गोरखपुर में इसकी कीमत 677 रुपये रखी गई है।

एलपीजी (लिक्विड पेट्रोलियम गैस) ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। सरकार रसोई गैस के घरेलू सिलेंडर पर 79.26 रुपये से लेकर 237.78 रुपये तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है।

tags: Liquefied Petroleum Gas,LPG,LPG Subsidy Released,When is Rakshabandhan, LPG cylinder cheaper, LPG gas price, LPG price, Business News In Hindi, Business News,रक्षाबंधन गिफ्ट, एलपीजी सिलेंडर सस्ता, एलपीजी गैस के दाम, एलपीजी प्राइस,Hindi News, News in Hindi,LPG सिलेंडर का दाम,कमर्शियल एलपीजी गैस

Readmore