23 August 2023

सिर्फ एक मशीन को लगाकर रोजाना करें ₹6000 की कमाई प्रकार करें बिज़नेस शुरू - Business Idea

सिर्फ एक मशीन को लगाकर रोजाना करें ₹6000 की कमाई प्रकार करें बिज़नेस शुरू - e4you.in


Business Idea: आजकल के दौर में मोबाइल को लोग काफी सुरक्षित रखना चाहते हैं। और बहुत से लोग रखते भी हैं। मेरे हिसाब से लगभग 85 से 90% तक लोग मोबाइल में कवर लगाकर उसे करते हैं ताकि उसका फोन गिरने पर भी टूटे ना। कई लोग तो अपने फोन के कवर पर अपना फोटो भी लगवा लेते हैं इससे उनका फोन और भी अच्छा लगने लगता है। बहुत से लोग इसे अपने फोन का स्टाइलिश और सुंदर बनाने के लिए करते हैं। अगर फोन के साथ-साथ मोबाइल कवर प्रिंटिंग का भी काम शुरू कर दे तो काफी अच्छा चलेगा। ऐसे में अगर आप मोबाइल शॉप का बिजनेस कर रहे हैं तो आप उसी के साथ साथ कवर प्रिंटिंग का भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इससे आपके बिजनेस में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। तो चलिए आज बात करते हैं मोबाइल फोन के कवर प्रिंटिंग के बिजनेस के बारे में।

प्रिंटिंग के लिए मशीनरी एवं रॉ मटेरियल

आपको इस इस कवर प्रिंटिंग बिजनेस में लगने वाले कुछ मशीनरी एवं कंप्यूटर की जरूरत होगी जो कि निम्न है :–

  • सब्लीमेशन मशीन
  • सब्लीमेशन प्रिंटर
  • सब्लीमेशन पेपर
  • सब्लीमेशन टेप
  • हर एक मॉडल के लिए मशीन में लगने वाली डाई
  • 99 सब्लीमेशन सॉफ्टवेयर

इसी के साथ आपको कुछ रॉ मटेरियल की भी जरूरत होगी। प्रिंटिंग मशीन में लगने वाली सारे मशीनों की कीमत कुछ इस प्रकार है :–

  • सब्लीमेशन मशीन की कीमत लगभग :– 20 से 25,000 रुपए
  • सब्लीमेशन पेपर की कीमत :– 200 से 250 रुपए
  • सब्लीमेशन प्रिंटर की कीमत :– 25 से 30,000 रुपए
  • सब्लीमेशन टेप की कीमत :– ₹200/pic

कवर प्रिंट में लगने वाला समय

मोबाइल कवर को प्रिंट करने वाली मशीन में इसमें आपको एक बार में तीन से कवर को प्रिंट किया जा सकता है। वैसे तो एक कवर को प्रिंट करने में 8 से 10 मिनट लग जाते हैं। उस हिसाब से अगर हम 3 से 4 कर भी डालें तो भी वह 10 से 12 मिनट में तो आसानी से प्रिंट कर सकती है। आप आधे घंटे के अंदर 4 से 5 कवर आसानी से प्रिंट कर सकते है।

इस बिजनेस में लगने वाली लागत

इस बिजनेस में आपको थोड़ी ज्यादा लागत की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि इसमें कुछ मशीनों की भी जरूरत होती है इसलिए इसमें आपको लगभग 70 से ₹80 हजार तक की लागत लग सकती है। जब आपका यह बिजनेस काफी अच्छा चलने लगेगा तो उसमें आपको काफी फायदा भी होगा।

इस बिजनेस में होने वाले मुनाफा

इस बिजनेस में आपको काफी अच्छा मुनाफा होने वाला है क्योंकि इसमें एक बार लागत लगने के बाद बार-बार आपको ज्यादा लागत की जरूरत नहीं पड़ती है। मैंने दुकानों में जाकर पता किया है एक कवर को पेंट करने में यही कुछ लगभग ₹300/पिस परती है। अगर आप भर दिन में 10 से 20 पिस भी प्रिंट कर लेते हैं तो इस हिसाब से आप रोजाना 3000 रूपये से ले कर 6000 रूपये कमा सकते हैं।  Readmore