30 August 2023

450 रुपए में गैस सिलेंडर, किसको मिलेगा लाभ, कौन होंगे पात्र, कब तक मिलेगी राहत - mp news

MP News: 450 रुपए में गैस सिलेंडर, किसको मिलेगा लाभ, कौन होंगे पात्र, कब तक मिलेगी राहत

27 अगस्त को भोपाल के जंबूरी में लाडली बहन योजना सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा के मुताबिक कई बड़े ऐलान किए हैं। जिनमें से मुख्य रूप LPG गैस को लेकर चर्चा हो रही है, मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना के तहत 450 रुपए रसोई गैस कर दिए हैं, सावन खत्म होने में अभी भी दो से तीन दिन बचे हुए हैं। सीएम ने ऐलान करते हुए कहा था कि सावन में 450 रुपए का गैस हो जाएगा, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज का यह दावा झूठा है, केवल 2 दिन के लिए जनता को राहत दे रहे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री ने 27 अगस्त को कई बड़ी घोषणाएं की हैं। जिसमें सबसे अहम गैस सिलेंडर को माना जा रहा है,


450 रुपए गैस का किसको मिलेगा लाभ, कौन होंगे पात्र

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घोषणा के मुताबिक मध्य प्रदेश की 1.25 करोड़ से भी अधिक लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, और यह तभी तक दिया जाएगा जब तक सावन है यानी 30 अगस्त रक्षाबंधन का त्यौहार है। उसी दिन तक 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, हालाकि ऐसा दावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की है, हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से ऐसी पुष्टि नहीं की गई है यह गैस सिलेंडर किस तारीख से कब तक मिलेगा?, और किसे दिया जाएगा, ऐसा कहा जा रहा की ये सुविधा प्रदेश कि 1.25 करोड़ लाडली बहनों को दिया जाएगा,

कब तक मिलेगी राहत

27 अगस्त को जंबूरी मैदान भोपाल में लाडली बहन योजना सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की लाडली बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने घोषणा की, 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर सावन महीने तक दिया जाएगा, पर सावन का आखिरी सप्ताह चल रहा है। बताया जा रहा है कि 30 तारीख तक सावन रहेगा, यानी सीएम ने 27 अगस्त को घोषणा की थी जिसके बाद अब से 2 दिन बचे हुए हैं,