मात्र 3 हजार रुपए में शुरु करें यह बिजनेस, लोगों को भी दे सकते हैं रोजगार
फूल झाड़ू बनाने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
दोस्तों फूल झाड़ू बनाने के लिए आपको 4 चीजों की जरूरत पड़ेगी पहली चीज है टाइगर ग्रास, दूसरी चीज है बाइंडिंग वायर, तीसरी चीज है हैंडल और चौथी चीज है प्लास्टिक पाउच, इन सभी चीजों को आप होलसेल मार्केट से खरीद सकते हैं और टाइगर ग्रास को आप डायरेक्ट किसानों से भी खरीद सकते हैं।
इस तरह बनाएं फूल झाड़ू
फूल झाड़ू बनाने के लिए आपको सबसे पहले 300 ग्राम टाइगर ग्रास लेना है फिर उसमे कुछ स्टिक घुसाना है और उसे बाइंडिंग वायर की मदद से अच्छे से बांध देना है, फिर इसके बाद स्टिक के निचले भाग को काटकर बराबर कर लेना है और उसमे हैंडल लगा देना है दोस्तों ध्यान रहें हैंडल बिल्कुल टाइट रहना चाहिए नही तो आपके कस्टमर की तरफ से कंप्लेन आएगा की हैंडल अच्छे से नही लगा है, हैंडल लग जाने के बाद फूल झाड़ू बनकर तैयार हो जाएगा जिसे आप प्लास्टिक पाउच में पैक करके बेचने के लिए भेज सकते हैं।
इतना आएगा लागत
दोस्तों टाइगर ग्रास आपको 40 रुपए से लेकर 100 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा यह निर्भर करता है की आप कहां से खरीद रहे हैं और उसकी क्वालिटी क्या है, बाइंडिग वायर आपको 40 से 50 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा, हैंडल आपको 100 से 150 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा, प्लास्टिक पाउच आपको 200 से 250 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा लेकिन दोस्तों इन सभी रॉ मटेरियल को आपको बल्क में खरीदना होगा इसलिए इस बिजनेस को शुरु करने के लिए शुरुआत में आपको कम से कम 3000 रुपए का इन्वेस्टमेंट तो करना ही पड़ेगा।
इतना होगा कमाई
दोस्तों एक फूल झाड़ू बनाने में आपको लगभग 35 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा और इसे आप होलसेल मार्केट में 45 से 50 रुपए में बेच सकते हैं या फिर रिटेल मार्केट में 55 से 60 रुपए में बेच सकते हैं और एक झाड़ू पर अगर आपको 20 रुपए का भी प्रॉफिट होता है तो दिन का अगर आप 100 झाड़ू भी बेच देते हैं तो एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 2000 रुपए और महीने की हो जाएगी 60,000 रुपए।
तो दोस्तों ये थी फूल झाड़ू बनाके बेचने का बिजनेस जिसे आप अपने घर से ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं और महीने के 50 से 60 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। Readmore