पोस्ट ऑफिस की छप्पडफाड़ योजना, लोगों को घर बैठे मिलेगी 21 लाख की बड़ी रकम, यहां ले पूरी जानकारी -
Post office 5 year NSC scheme : मौजूदा समय में लोग अपने पैसे को काम पर लगाना चाहते हैं। लोग बैंक एफडी, पोस्ट स्कीम्स में एवं बचत पत्रों में सुरक्षित निवेश तलाश रहे हैं। इन तरीकों से आप भी अच्छी रकम कमा सकते हैं, लेकिन आज हम आपको पोस्ट ऑफिस के एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश करने के बाद आप बैंक एफडी को भूल जाएंगे।यह स्कीम है पोस्ट ऑफिस एनएससी स्कीम।
पोस्ट ऑफिस एनएससी स्कीम (राष्ट्रीय बचत पत्र) के तहत आपको आपके निवेश पर अब बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज प्राप्त होगा। आप इस सुरक्षित स्कीम में निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। इस स्कीम का लाभ आप कुछ शर्तों के साथ उठा सकते हैं जिनका विवरण नीचे दिया गया है। पोस्ट ऑफिस एनएससी स्कीम से आप 5 साल में 21 लाख रुपए तक बना सकते हैं।
क्या होते हैं राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC)
एक टैक्स बचत स्कीम है जिसे आप किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीद कर निवेश कर सकते हैं। यह भारत सरकार द्वारा संचालित होती है। इसमें ब्याज दर 7.7 % से 7.9% तक मिलता है। NSC के तहत सालाना ब्याज मिलता है जो कि सिर्फ मैच्योरिटी पर ही मिलता है। इस स्कीम में आप 5 साल एवं 10 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश करने पर आपको धारा 80 सी के तहत डेढ़ लाख रुपए तक टैक्स छूट भी मिलती है।
एनएससी में 10 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। इसमें आप न्यूनतम निवेश ₹1000 तथा अधिकतम निवेश किसी भी सीमा तक कर सकते हैं। एनएससी के बदले आप लोग ही प्राप्त कर सकते हैं। इसे आप दूसरे व्यक्ति को भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इस स्कीम में आप 15 लाख रुपए को 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको 7% की ब्याज दर के साथ 5 साल बाद 21 लाख रुपए तक प्राप्त होंगे।
इस प्रक्रिया के माध्यम से आप NSC में करें निवेश
कोई भी व्यक्ति NSC (राष्ट्रीय बचत पत्र) कोई ऑनलाइन नहीं खरीद सकता। आप इसे केवाईसी करा कर अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते हैं। एनएससी खरीदने के लिए इन स्टेट्स को फॉलो करें।
स्टेप – 1 सबसे पहले निवेश करने वाला व्यक्ति अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाएं, फिर वहां से आप राष्ट्रीय बचत पत्र वाला फार्म ले।
स्टेप -2 फार्म में सभी जानकारियां सही और सटीक भरे तथा सभी दस्तावेज साथ में अटैच करें।
स्टेप – 3 अब वेरीफाई होने के बाद अपनी राशि जमा करें जितना आप निवेश करना चाहते हैं। वही रकम FORM में भी भरें।
स्टेप -4 अब खरीदे गए एनएससी पर मुहर लगने के बाद एनएससी प्रिंट को वापस ले ले और अपने पास रख ले।
निष्कर्ष
दोस्तों आप लोग राष्ट्रीय बचत पत्र में निवेश से करने से पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इससे संबंधित और जरूरी जानकारी जुटा लें उसके बाद ही इस में निवेश करें तथा इसी प्रकार की योजनाओं के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम ग्रुप अथवा व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ।