07 July 2023

एनटीटी कोर्स क्या है, प्री नर्सरी टीचर कैसे बने - NTT Course Details In Hindi

NTT Course Details In Hindi | एनटीटी कोर्स क्या है, प्री नर्सरी टीचर कैसे बने | e4you.in

NTT Full Form, एनटीटी कोर्स कहां से करें, NTT Course Details in Hindi, Nursery Teacher Training,  NTT Course Fees, what is NTT,  NTT Course Syllabus, 

किसी भी देश का विकास उसकी शिक्षा प्रणाली पर निर्भर होता है। हर देश के लिए अपनी शिक्षा प्रणाली को मजबूत करना आवश्यक होता है। शिक्षा के स्तर को उच्च स्तरीय बनाने के लिए कुशल अध्यापकों की जरूरत होती है।

अध्यापकों के कौशल को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स होते हैं। जिन कोर्सों के माध्यम से अध्यापक बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के काबिल बनते हैं।

भारत में अध्यापक बनने से संबंधित कोर्सों में एक कोर्स का नाम है NTT Course। एनटीटी कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स होता है। जिसकी अवधि 1 वर्ष की होती है। एनटीटी कोर्स के माध्यम से पूर्व प्राथमिक विद्यार्थियों को पढ़ाने वाला अध्यापक बना जा सकता है।

हमारा यह आर्टिकल NTT Course पर आधारित है। इस आर्टिकल में एनटीटी कोर्स डिटेल्स को हिंदी भाषा में विस्तार पूर्वक बताया गया है। भारतीयों को अध्यापक से संबंधित इस कोर्स को समझने में आसानी हो, इसलिए आर्टिकल में स्वदेशी भाषा का प्रयोग किया गया है।

जो भी विद्यार्थी या पाठक छोटे बच्चों का अध्यापक बनने में रुचि रखता है। उसके लिए यह NTT Course एक बेहतरीन विकल्प है। इस कोर्स का चयन करने से पहले उस विद्यार्थी को इस कोर्स से संबंधित कुछ मुख्य बातों को जरूर जान लेना चाहिए। जो कि निम्न है

  • एनटीटी कोर्स क्या है (what is ntt)
  • एनटीटी फुल फॉर्म क्या है
  • NTT Course Fees कितनी होती है
  • एनटीटी कोर्स कहां से करें
  • टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए
  • NTT Course Syllabus क्या होता है

इन मुख्य बातों को हमारे इस NTT Course Details in Hindi  आर्टिकल में एक-एक करके विस्तार पूर्वक समझाया गया है। इन मुख्य बातों के अलावा इस कोर्स के पश्चात मिलने वाली जॉब्स और वेतन, इस कोर्स में लगने वाला समय, इस कोर्स से संबंधित प्रतिष्ठित कॉलेज इत्यादि बातों का विस्तार पूर्वक वर्णन इस आर्टिकल में किया गया है।

NTT Course Details


इस कोर्स से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए सबसे पहले जानते हैं, कि यह एनटीटी कोर्स क्या है। मतलब NTT Course होता क्या है इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

What is NTT Course Details in Hindi | एनटीटी कोर्स क्या है

एनटीटी कोर्स एक शिक्षा से संबंधित डिप्लोमा है, जिसके माध्यम से प्री नर्सरी का अध्यापक बना जा सकता है। इस कोर्स का पाठ्यक्रम अधिकतर  प्रैक्टिकल होता है। इस कोर्स को 1 वर्ष में पूरा किया जा सकता है। लेकिन कुछ कॉलेज में यह कोर्स 2 वर्ष का होता है।

जो भी छोटे बच्चों के अध्यापक बनने में रुचि रखता है। उसके लिए यह डिप्लोमा एक बेहतरीन विकल्प है। इस डिप्लोमा के माध्यम से प्राइवेट टीचर के साथ-साथ सरकारी पूर्व प्राथमिक अध्यापक भी बना जा सकता है।

सरकारी अध्यापक के तौर पर इस कोर्स को प्राथमिक अध्यापक की वेतनश्रेणी में ही रखा जाता है। जिस कारण लोगों में इस कोर्स को करने की रुचि बढ़ रही है।

आंगनबाड़ी की भर्ती प्रक्रिया में NTT Teachers डिप्लोमा सहायक होता है। आंगनवाड़ी में सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए भी यह कोर्स एक अच्छा विकल्प होता है।

यह भी देखें

कोर्स के परिचय से परिचित होने के पश्चात एनटीटी की फुल फॉर्म के बारे में जानना भी आवश्यक है।  टीचिंग से संबंधित  एनटीटी की फुल फॉर्म क्या होती है। हमारे आर्टिकल के अगले भाग में NTT Full Form के बारे में बताया गया है।

NTT Full Form in Hindi | एनटीटी की फुल फॉर्म क्या है

एनटीटी की फुल फॉर्म Nursery Teacher Training होती है। जिसे हिंदी में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग उच्चारित किया जाता है। Nursery Teacher Training एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है।

NTT Full Form in Hindi: हिंदी में एनटीटी की फुल फॉर्म नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण कहते हैं। जिसका मतलब नर्सरी कक्षा के शिक्षक बनने का प्रशिक्षण होता है।

आसान शब्दों में कहें तो यह एक ऐसा कोर्स है। जिसमें नर्सरी क्लास के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए अध्यापक को तैयार किया जाता है। इस कोर्स में छोटे बच्चों के स्वभाव को समझना, उन को शिक्षा के प्रति आकर्षित करना, उनको कक्षा और शिक्षा से रूबरू करवाना इत्यादि प्रकार के गुण सिखाए जाते हैं।

एनटीटी की फुल फॉर्म से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात एनटीटी कोर्स डिटेल्स में आगे इस कोर्स में लगने वाले समय के बारे में जानेंगे। कि आखिर कितने समय में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स को किया जा सकता है।

NTT Course Duration Details in Hindi | नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स  कितने वर्ष का होता है?

Nursery Teacher Training डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1 वर्ष की होती है। बारहवीं कक्षा के बाद इस कोर्स में प्रवेश लिया जाता है। कुछ कॉलेज में यह कोर्स 2 वर्ष का होता है।

सन 2010 से पहले यह कोर्स 2 वर्ष का होता था। जिसे राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त हुआ करती थी। लेकिन 2010 के पश्चात राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने 2 वर्ष की अवधि वाले कोर्स को अपनी सूची से हटा दिया था।

इसलिए अब जो भी कॉलेज 2 वर्ष के इस एनटीटी डिप्लोमा को करवाते हैं। वह NTT Teachers डिप्लोमा सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए मान्य नहीं है।

सरकारी नौकरी का लाभ लेने के लिए 1 वर्षीय NTT Course करना चाहिए। जिसे आजकल “बचपन की देखभाल और शिक्षा (ECCE)” के नाम से  जाना जाता है।

2010 के पश्चात इस कोर्स के पाठ्यक्रम को थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल शिक्षा के अंतर्गत डिजाइन किया गया है। जिससे प्री नर्सरी अध्यापक बनने वाले विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल के द्वारा छोटे बच्चों को समझने का अनुभव दिया जा सके।


अभी तक NTT Full Form और उसके समय के बारे में जानकारी प्राप्त प्राप्त करने के पश्चात अब आगे एनटीटी कोर्स डिटेल्स में इस कोर्स की योग्यता के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। कि आखिर इस कोर्स को कौन कर सकता है, की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Eligibility of NTT Course Details in Hindi | नर्सिंग टीचर ट्रेनिंग कौन कर सकता है

पूर्व प्राथमिक अध्यापक बनने के लिए इस नर्सरी टीचर ट्रेनिंग में प्रवेश लेने की योग्यता 12वीं कक्षा होती है।

मतलब इंटरमीडिएट पढ़ाई के पश्चात प्री नर्सरी टीचर बनने के लिए इस NTT Course में प्रवेश लिया जा सकता है।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए जो मुख्य नियम और शर्तें होती हैं, उनकी जानकारी निम्न बिंदुओं में दी गई है।

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास में पास होना आवश्यक होता है।
  • 12वीं क्लास के विषय कुछ भी हो सकते हैं। 12वीं कक्षा में किसी एक विशेष विषय का होना अनिवार्य नहीं है।
  • कुछ कॉलेज 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की न्यूनतम सीमा निर्धारित करते हैं, जो 45% से लेकर 60% तक हो सकती है।
  • जाति के आधार पर इस न्यूनतम सीमा में 4% से लेकर 5% तक छूट दी जाती है।
  • कुछ कॉलेज इसके लिए अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर इसके लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होती है।
  • अन्य कॉलेज 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश देते हैं।

नर्सरी टीचर ट्रेनिंग से संबंधित मुख्य नियम व शर्तें थी। जिसे पूरी करने के पश्चात विद्यार्थी को इस कोर्स में प्रवेश मिल जाता है।

प्रवेश के लिए विद्यार्थी की उम्र के बारे में जानकारी प्राप्त करना भी जरूरी है। कि आखिर टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए  इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

NTT Course Details About Age in Hindi | टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए

एनटीटी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए उम्र की जानकारी  प्राप्त करना आवश्यक है । एनटीटी टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए, इसके बारे में बात की जाए तो 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक के विद्यार्थी इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

दूसरे शब्दों में कहें, तो इस कोर्स के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। क्योंकि बारहवीं कक्षा के पश्चात विद्यार्थी की आयु लगभग 18 वर्ष हो ही जाती है। तथा 35 वर्ष से पहले पहले विद्यार्थी अपना भविष्य सुनिश्चित कर चुका होता है।

NTT Course में प्रवेश प्राप्त करने की जानकारी हासिल करने के पश्चात इस कोर्स में आने वाले खर्च के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक होता है। NTT Course Fees कितनी होती है, कुल कितने पैसों में इस कोर्स को पूरा किया जा सकता है, इत्यादि सवालों का संतोष पूर्वक जवाब हमारे इस आर्टिकल में आगे दिया गया है।

NTT Course Fees Details in Hindi | नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स की फीस कितनी होती है

नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स की फीस औसत के अनुसार लगभग ₹8000 से लेकर ₹30000 तक हो सकती है। फीस के लिहाज से यह कोर्स काफी सस्ता कोर्स माना जाता है। जिस कारण बजट को ध्यान में रखते हुए अध्यापक बनने के इच्छुक विद्यार्थी इस कोर्स में अधिक रूचि लेते हैं।

जैसा कि आप जानते हैं, एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसे भारत में विभिन्न कॉलेजों के द्वारा कराया जाता है। उन कॉलेज में इस कोर्स के पाठ्यक्रम के अनुसार NTT Course Fees निर्धारित की जाती है। जो कि हर एक कॉलेज में अलग-अलग संख्या में होती है। इसलिए इस कोर्स का कोई एक आंकड़ा दे पाना आसान नहीं है।

ऊपर दी गई NTT Course Fees की औसत एक उदाहरण मात्र है। अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं। और जिस भी कॉलेज से इस डिप्लोमा को हासिल करना चाहते हैं, उस कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर फीस से संबंधित जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

एनटीटी कोर्स फीस संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात  NTT Course Syllabus के बारे में जानना भी आवश्यक है। इस आर्टिकल में आगे नर्सरी टीचर ट्रेनिंग सिलेबस इन हिंदी को विस्तार पूर्वक बताया गया है।

Nursery Teacher Training Syllabus in Hindi | नर्सरी टीचर ट्रेनिंग सिलेबस क्या होता है

NTT Course Syllabus की बात की जाए तो कोर्स में मुख्य रूप से छोटे बच्चों को समझने- समझाने से संबंधित व्यवसायिक शिक्षा प्रदान की जाती है।

Nursery Teacher Training के विषय भी छोटे बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के अध्ययन पर ही आधारित होते हैं। इस एनटीटी कोर्स में जो पाठ्यक्रम तथा जो जो विषय पढ़ाए जाते हैं, उदाहरण के तौर पर उनका विवरण नीचे विस्तारपूर्वक दिया गया है।

NTT Course Syllabus

NTT Course Syllabus Details

  • Teaching Methodology
  • Basic of pre primary education
  • Method oF Teaching Topics and subjects
  • Child Psychology
  • Nutrition and Community
  • Child Care and health
  • Art and craft
  • Nursery School organisation
  • Child Health
  • Practical in different primary

ऊपर दिए गए बिंदुओं पर NTT Course Syllabus आधारित होता है। इन्हीं बिंदुओं पर इस पाठ्यक्रम के विषय बनाए जाते हैं। जिनमें पूर्व प्राथमिक अध्यापक बनने की शिक्षा प्रदान की जाती है।

हमारे इस आर्टिकल एनटीटी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी में अब तक आपने NTT Full Form, NTT Course Fees, इस कोर्स में लगने वाला समय तथा NTT Course Syllabus के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके हैं।

इस आर्टिकल में आगे इस कोर्स को करने के पश्चात कैरियर विकल्प के बारे में जानना भी जरूरी है। Nursery Teacher Training Course Details in Hindi में आगे इस कोर्स के पश्चात होने वाले भविष्य के बारे में चर्चा की गई है।

Career Options after NTT in Hindi | नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स के बाद क्या करें

जैसा कि आप जानते हैं, नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स के माध्यम से प्री नर्सरी टीचर बना जाता है। तो मुख्य रूप से वही लोग इस कोर्स में प्रवेश लेते हैं, जिनकी रुचि पूर्व प्राथमिक अध्यापक बनने में होती है।

इस कोर्स के माध्यम से किस-किस जगह पर रोजगार प्राप्त हो सकता है, उसकी जानकारी देते हुए कुछ भूमिकाओं के नाम उदाहरण के तौर पर नीचे दिए गए हैं।

Pre- Nursery Teacher in Private School

NTT Teachers कोर्स के पश्चात प्राइवेट स्कूलों में प्री नर्सरी टीचर यानी पूर्व प्राथमिक अध्यापक के रूप में जॉब्स प्राप्त की जा सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते प्राइवेट स्कूलों के कारण प्री नर्सरी टीचर की मांग भी बढ़ रही है।

Nursery Teacher

NTT Course करने के पश्चात प्राइवेट स्कूल में प्राथमिक अध्यापक के तौर पर भी जॉब प्राप्त की जा सकती है। इसमें आप सिर्फ छोटे बच्चों को ही पढ़ा सकते हैं।

Government Pre- Nursery Teacher

Nursery Teacher Training कोर्स के माध्यम से पूर्व प्राथमिक अध्यापक के तौर पर सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। इस कोर्स के पश्चात सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त कर सकते हैं, उसका विवरण आगे दिया गया है।

Open Own  Pre-Nursery School

इस कोर्स के पश्चात अगर आप के पास बजट है, तो आप अध्यापक के तौर पर नौकरी करने के बजाए अपना खुद का निजी प्री नर्सरी स्कूल भी खोल सकते हैं। जिसमें अध्यापक को प्राप्त होने वाले वेतन की तुलना में अधिक कमाई की जा सकती है। इसके लिए आपको सरकार से अनुमति के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है।

Work in Creche


जैसा कि आप जानते हैं, इस कोर्स में छोटे बच्चों के स्वभाव को समझना और उन्हें समझाना सिखाया जाता है। इसलिए इस कोर्स के पश्चात आप किसी शुभ गृह को भी कार्य करने के लिए चुन सकते हैं।

Work with Children Related NGO


इस कोर्स के बाद आप सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं में भी जा सकते हैं। जैसे कोई एनजीओ जो बच्चों से संबंधित सामाजिक कार्य करती हो, उसे भी ज्वाइन कर सकते हैं।

Open Your Own NGO

अगर आप सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हैं, तो इस कोर्स के पश्चात आपके पास बच्चों से संबंधित एनजीओ खोलने का भी विकल्प होता है।

यह कुछ मुख्य विकल्प थे, जिन्हें नर्सरी टीचिंग ट्रेनिंग के बाद विकल्प के रूप में अपनाया जा सकता है। इसके अलावा और भी कैरियर विकल्प होते हैं, जिसमें एनटीटी पास आउट अपना भविष्य बना सकते हैं।

आगे बढ़ने से पहले आपको यह बता दें, अगर आप एनटीटी के बाद पूर्व प्राथमिक अध्यापक के तौर पर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको क्या करना होगा।

Government Teacher after NTT Course in Hindi | एनटीटी के बाद सरकारी अध्यापक कैसे बने

जैसा कि आप ऊपर ज्ञान ही चुके हैं, कि नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स को करने के पश्चात प्राइवेट स्कूलों में अध्यापक के तौर पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। उसके साथ ही इस क्षेत्र में सरकारी नौकरी के अवसर भी मिलते हैं।

NTT Course के पश्चात पूर्व प्राथमिक अध्यापक के तौर पर सरकारी नौकरी करने के लिए  नर्सरी टीचर ट्रेनिंग के पश्चात सरकार द्वारा आयोजित TET/SSC/CTET प्रवेश परीक्षाओं को पास करना होता है।

इन परीक्षाओं में अच्छे अंको से सफलता प्राप्त करने के पश्चात सरकार द्वारा पूर्व प्राथमिक अध्यापकों रिक्त पदों के लिए भर्ती निकालने पर उस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

NTT course details in Hindi में कोर्स के पश्चात कैरियर विकल्प के रूप में नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे बढ़ते हैं। और जो विद्यार्थी NTT Teachers कोर्स के पश्चात आगे पढ़ाई करना चाहते हैं। उनके लिए जानकारी नीचे दी गई है।

Course after NTT Course in Hindi | नर्सरी टीचर ट्रेनिंग के बाद कौन सा कोर्स करें

वैसे तो नर्सरी टीचिंग ट्रेनिंग का कोर्स पूर्व प्राथमिक अध्यापक बनने के मकसद से ही किया जाता है। फिर भी अगर कोई विद्यार्थी इस कोर्स के पश्चात आगे अन्य कोर्स में अपना भविष्य बनाना चाहता है, तो उसके लिए टीचिंग लाइन और अन्य दूसरी लाइन में बहुत सारे कोर्स भारत में उपलब्ध हैं।

सबसे पहले टीचिंग लाइन के कोर्सों के बारे में बात करते हैं और जान लेते हैं, कि ऐसे कौन से कोर्स हैं, जिनको विद्यार्थी पूर्व प्राथमिक अध्यापक होने के साथ-साथ आगे करके भविष्य में अध्यापक के तौर पर अपनी पदवी को बड़ा कर सकता है।

Teaching line Courses after NTT Course Details in Hindi


बड़ी क्लास के बच्चों को पढ़ाने के लिए जो कोर्स किए जाते हैं। उनमें से कुछ मुख्य कोर्सों के नाम उदाहरण के तौर पर नीचे दिए गए हैं।

  • BA B. Ed Integrated
  • BELED
  • DELED
  • JBT
  • BTC
  • BPED
  • ECCE

इन सभी कोर्स को 12वीं के बाद किया जाता है। जिनकी सहायता से अलग-अलग क्षेत्र में अध्यापक के तौर पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है। यह सिर्फ कुछ उदाहरण मात्र थे इनके अलावा और भी बहुत सारे अध्यापक बनने से संबंधित कोर्स भारत के विभिन्न कॉलेजों में उपलब्ध हैं।

इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति एनटीटी कोर्स के पश्चात अपना भविष्य टीचर लाइन से अलग किसी और क्षेत्र में बनाना चाहता है। तो वह बारहवीं कक्षा की पढ़ाई के पश्चात किए जाने वाले किसी भी कोर्स को करने के लिए चयन कर सकता है।

NTT Course के पश्चात किसी भी कोर्स को करने में एक सहायता यह मिल सकती है, कि व्यक्ति एनटीटी कोर्स के माध्यम से पूर्व प्राथमिक अध्यापक के तौर पर वेतन प्राप्त करता है। उस वेतन को वह अन्य कोर्स की फीस के रूप में खर्च कर सकता है।

हमारे इस आर्टिकल में जॉब की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे अध्यापक को मिलने वाली सैलरी के बारे में जानना अति आवश्यक है। कि Nursery Teacher Training कोर्स की सैलरी कितनी होती है। हमारे आर्टिकल के अगले भाग में एनटीटी सैलेरी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।

NTT Salary Details in Hindi | नर्सरी टीचर ट्रेनिंग की सैलरी कितनी होती है

एनटीटी टीचर कोर्स को कंप्लीट करने के पश्चात हर व्यक्ति पूर्व प्राथमिक अध्यापक के तौर पर नौकरी प्राप्त करना चाहता है। लेकिन इस कोर्स का चयन करने से पहले विद्यार्थी को इस कोर्स के पश्चात नौकरी के तौर पर प्राप्त होने वाले वेतन के बारे में जानना अति आवश्यक होता है।

एनटीटी टीचर की सैलरी उसके अनुभव और उसकी भूमिका पर निर्भर करती है। औसत के अनुसार शुरुआत में प्राइवेट स्कूलों में एनटीटी टीचर की सैलरी लगभग ₹8000 से लेकर ₹18000 तक होती है। जो बाद में अनुभव के साथ ₹25000 से ₹30000 तक बढ़ जाती है।

सरकारी स्कूलों में पूर्व प्राथमिक अध्यापक की सैलरी प्राइवेट संस्थानों के मुकाबले अधिक होती है। सरकारी स्कूलों में पूर्व प्राथमिक अध्यापक को मिलने वाला वेतन और प्राथमिक अध्यापक को मिलने वाला वेतन को एक ही श्रेणी में रखा गया है। इसका मतलब यह हुआ कि प्री नर्सरी टीचर की सरकारी नौकरी में शुरुआत में ही लगभग ₹37000 तनख्वाह मिलने लगती है। जो बाद में अनुभव के साथ बढ़ती हुई ₹50000 से भी ऊपर निकल जाती है।

यही मुख्य कारण है कि NTT Course करने के पश्चात ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।

नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी जानकारियों के साथ एनटीटी कोर्स कहां से करें की जानकारी प्राप्त करना भी जरूरी है। एनटीटी कोर्स कहां से करें से संबंधित जानकारी इस आर्टिकल में आगे दी गई है।

NTT Top College Details in Hindi | एनटीटी कोर्स कहां से करें

किसी भी कोर्स को करने के लिए एक सही शिक्षण संस्थान का चयन करना अति आवश्यक होता है। ठीक उसी प्रकार एनटीटी कोर्स को ज्वाइन करने से पहले विद्यार्थियों के मन में एनटीटी कोर्स कहां से करें, जैसा सवाल होता है। जिसका जवाब कोर्स में प्रवेश लेने से पहले जानना अति आवश्यक होता है।

सबसे पहले तो विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दें, कि अगर आप इस कोर्स के पश्चात सरकारी नौकरी का लाभ लेना चाहते हैं। तो आप इस कोर्स को उसी शिक्षण संस्थान से करने का चयन करें, जिसे मान्यता प्राप्त हो।

विद्यार्थियों के लिए उदाहरण के तौर पर हम कुछ प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों की सूची नीचे दे रहे हैं। यह सभी शिक्षण संस्थान Nursery Teacher Training कोर्स के लिए सर्वोत्तम माने जाते हैं।

NTT Top College in Hindi

  • Bhavans Nursery Teacher Training College( Kerala)
  • Lal Bahadur shastri Training institute, Ghaziabad Uttar Pradesh
  • All India Institute Of public and physical health( Delhi)
  • Bhartiya Shiksha Parishad ( Lucknow)
  • Delhi University Of Early Childhood care and Education ( Delhi )
  • Kasturba Gandhi Nursery Teachers Training College Training
  • YBN university Ranchi
  • North East frontier technical University(Arunachal Pradesh)
  • All Indian Institute Of Punjab

यह नाम कुछ प्रतिष्ठित संस्थानों के सिर्फ उदाहरण के लिए थे । इनके अलावा और भी बहुत सारे प्रतिष्ठित कॉलेज भारत में हैं, जो NTT Course के लिए सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं। आप इनमें से किसी भी कॉलेज का चयन कर सकते हैं।

इतनी जानकारी के पश्चात एक अहम सवाल और आता है, कि क्या इस कोर्स को डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से किया जा सकता है। तो विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दें, कि इस कोर्स को ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम  NTT Course from IGNOU से भी किया जा सकता है। इससे संबंधित जानकारी नीचे दी गई है।

NTT Course from IGNOU | एनटीटी कोर्स ऑनलाइन कैसे करें

जिन विद्यार्थियों के पास समय की कमी होती है। वह इस कोर्स को पार्ट टाइम के रूप में भी कर सकते हैं। इस कोर्स को भारत में विभिन्न ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से किया जा सकता है।

ओपन यूनिवर्सिटी में प्रचलित NTT Course from IGNOU यूनिवर्सिटी से भी किया जा सकता है। NTT Course in  IGNOU  के अलावा भी अन्य ओपन यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को किया जा सकता है ।

हमारा यह आर्टिकल NTT course details in Hindi पर आधारित था। जिसमें आपने नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स से संबंधित हर प्रकार की जानकारी जैसे NTT Course Fees, गवर्नमेंट टीचर कैसे बनते हैं, NTT Full Form, नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स सिलेबस, इस कोर्स में लगने वाले समय इत्यादि जानकारियां प्राप्त की ।

हमारा यह आर्टिकल अब यहीं पर समाप्त होता है। आप जिस भी मंशा के साथ हमारे इस आर्टिकल पर आए थे, उम्मीद करते हैं कि आपको संतोषजनक जानकारी प्राप्त हुई होगी । लेकिन अगर हमसे कोई त्रुटि रह गई है, तो अपना सवाल नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमारी टीम तक जरूर पहुंचाएं । हम जल्द से जल्द उस त्रुटि को सुधारते हुए उसका जवाब आप तक पहुंचाएंगे।

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जो कहता है कि मुझे टीचर बनना है, तो हमारे इस आर्टिकल को उस व्यक्ति तक जरूर पहुंचाएं।

आर्टिकल के अंत में FAQ यूरोप में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं। यह ऐसे सवाल जवाब है। जो पूर्व प्राथमिक अध्यापक बनने में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं।

FAQ

NTT Course में प्रवेश लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

एनटीटी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। उसके साथ ही 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए। कुछ कॉलेज में यह सीमा 45% होती है।

NTT कोर्स की फुल फॉर्म क्या होती है? एनटीटी को हिंदी में क्या कहते हैं?

एनटीटी की फुल फॉर्म Nursery Teacher Training कोर्स होती है। जिस का हिंदी में उच्चारण नर्सरी टीचर ट्रेनिंग होता है। हिंदी में इसका अनुवाद नर्सरी अध्यापक प्रशिक्षण होता है।

क्या एनटीटी कोर्स के पश्चात सरकारी नौकरी प्राप्त हो सकती है?

जी हां एनटीटी कोर्स करने के पश्चात सरकार द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा (TET/SSC/CTET) को क्लियर करके सरकारी नौकरी की वैकेंसी के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

एनटीटी कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है?

एनटीटी कोर्स में छोटे बच्चों के स्वभाव को समझना और उन्हें समझाना, कक्षा तथा शिक्षा का अनुभव कराना इत्यादि प्रकार के गुण सिखाए जाते हैं।

NTT Course क्या है? यह कितने साल का होता है?

एनटीटी कोर्स प्री नर्सरी टीचर बनने की ट्रेनिंग का कोर्स होता है। यह एक डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष की होती है। कुछ कॉलेजों में यह कोर्स 2 वर्षों का होता है।