17 July 2023

सीखो कमाओ योजना mp रजिस्ट्रेशन Last Date जानिए! (Seekho Kamao Yojana mp Registration Last Date

सीखो कमाओ योजना mp रजिस्ट्रेशन Last Date जानिए! (Seekho Kamao Yojana mp Registration Last Date) – e4you.in

सीखो कमाओ योजना mp रजिस्ट्रेशन Last Date जानिए! (Seekho Kamao Yojana mp Registration Last Date)

मध्यप्रदेश के वह सभी युवा जो सीखो कमाओ योजना में आवेदन करना चाहते है तो उन्हें seekho kamao yojana mp registration last date जरूर पता होनी चाहिए ताकि तारीख निकलने से पहले आप सभी आवेदन कर सके। क्योंकि निर्धारित तारीख निकलने के बाद सायद आप इस योजना में आवेदन ना कर पाए।

इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की आखिरी तारीख क्या है इसकी पूरी जानकारी देंगे और साथ ही जानेंगे की योजना में कौनसी तारीख को कौनसी प्रक्रिया होंगी।तो आइए जानते है।

योजनाSeekho kamao yojana mp registration
StateMP
CMShivraj Singh Chouhan
Age Limit18 से 29 वर्ष
Qualification12वीं/ITI/Graduate
उद्देशयIndustry-oriented training देना
Course की संख्या700 courses
पैसे कितने मिलेंगे₹8000 से ₹10,000
Portalhttps://mmsky.mp.gov.in/

Table of Contents [show]

Seekho kamao yojana mp registration last date

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में जो युवा आवेदन करना चाहते है उनके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होंगी और 31 जुलाई तक चलने की संभावना है क्योंकि इसके बाद 1 अगस्त से ही युवाओं को काम मिलना शुरू हो जाएगा। सभी को अपने आवेदन के अनुसार कंपनियों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।

और जैसे ही ट्रेनिंग का एक महीना पूरा होंगा तो सभी युवाओं के बैंक खातों में स्टाइपेंड के पैसे आना शुरू हो जाएंगे। यह पैसा DBT के माध्यम से भेजा जाएगा तो ध्यान रखे की आपके बैंक अकाउंट में डीबीटी एनेबल होना चाहिए।तभी आपको समय पर पैसा मिलेगा।

seekho kamao yojana से जुड़ी मुख्य Date 

योजना में आवेदन करने से पहले/बाद में नीचे बताई गई सभी मुख्य तारीखों को जरूर याद रखे। क्योंकि यहा हम प्रारम्भ तारीख से लेकर लास्ट डेट और ट्रेनिंग से संबंधित सभी को विस्तार में बताया है।

यह तारीखे पहले बैच के लिए है तो ऐसे में हो सकता है की आगे ओर भी नए दूसरे बैच बनेंगे तो उसके लिए लास्ट डेट अलग अलग हो सकती है –

रजिट्रेशन की शुरुआत15 जुलाई 2023
contract signing date31 जुलाई 2023
ट्रेनिंग शुरू1 अगस्त 2023
स्टाइपेंड Next month

Seekho kamao yojana registration online

  • STEP 1: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in/WEB/Home/Index पर विजिट करना है।
  • STEP 2: वेबसाइट खुलने के बाद अभ्यर्थी पंजीयन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • STEP 3: इसके बाद पंजीयन फॉर्म नाम से एक नया पेज खुलेगा।
  • STEP 4: यहाँ पर अपना समग्र आईडी दर्ज करना है।
  • STEP 5: फिर इसके बाद कैप्चा कोड एंटर करना है।
  • STEP 6: अब आपको लास्ट में सत्यापित करें के बटन पर क्लिक करना है।
  • STEP 7: समग्र ID का सत्यापन होने के बाद आपको seekho kamao yojana में registration के लिए फॉर्म भरने का विकल्प मिलेगा जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी है।

सीखो कमाओ योजना में पंजीयन से जुडी जानकारी

किसी भी योजना में आवेदन करने से पहले आपको उस योजना के बारें में जानकारी झूठा लेनी चाहिए ताकि आपको योजना के रजिस्ट्रेशन से लेकर भविष्य में योजना से सम्बंधित कोई समस्या नहीं आये तो इसके लिए आप अभियार्थी पंजीयन के नीचे बताई गई जानकारी जरूर पढ़े।


मुख़्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना पात्रत और लाभ

यदि आप इस योजना में आवेदन करने के इच्छुक है और जानना चाहते है की इस योजना की क्या पात्रता है और इससे आपको कितना लाभ मिलेगा यानिकि ट्रेनिंग करने के दौरान महीने के हिसाब से कितने रूपी मिलेंगे। तो लास्ट डेट जानने के बाद इसकी पूरी जानकारी आप यहा नीचे पढ़ सकते है। क्योकि पात्रता और लाभ जानने के बाद आप यह निर्धारित कर पाएंगे की आवेदन करना है या नहीं –


FAQ

निष्कर्ष 

ऊपर बताइए गए आर्टिकल में हमने seekho kamao yojana mp registration last date क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया ताकि आप समय से पहले रजिस्ट्रेशन कर सके और अपनी ट्रेनिंग 1 अगस्त से शुरू कर पाए। और यदि आपको योजना में आवेदन को लेकर कोई समस्या आ रही है तो आप अधिकारी वेबसाइट पर दिए गए कॉन्टैक्ट नंबर पर फोन लगाकर बात कर सकते है।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके कि सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट क्या है।

official portalयहाँ क्लिक करें
mp युवा पोर्टलयहाँ क्लिक करें

Readmore